
30/08/2025
चकिया में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
चकिया (पूर्वी चम्पारण)।: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बुधवार को चकिया गांधी मैदान में खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण तथा बाल रक्षा भारत-सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती श्वेता, महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र राम, जिला मिशन समन्वयक श्रीमती निधि कुमारी,बाल रक्षा भारत के हामिद रज़ा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।
कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
यह प्रतियोगिता “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत आयोजित हुई। इसमें बाबूलाल सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं तथा महादलित विकास मिशन के किशोरी समूह की टीमों के बीच कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने शानदार खेल कौशल और खेल भावना का परिचय दिया।
इसी क्रम में 100 मीटर दौड़ का आयोजन भी जूनियर और सीनियर वर्ग में दो चरणों में किया गया। जिसमें प्रथम स्थान श्रुति कुमारी द्वितीय स्थान रिया कुमारी एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी को मिला साथ ही सीनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान निभा कुमारी, द्वितीय स्थान सलोनी कुमारी एवं संजना कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। विजयी खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।
खेलकिट वितरण से बढ़ा उत्साह
खेल भावना को बढ़ावा देने और किशोरियों में खेल के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से महादलित विकास मिशन के किशोरी समूह को खेलकिट भी प्रदान किए गए। इससे प्रतिभागियों का उत्साह और भी दोगुना हो गया।
अधिकारियों और शिक्षकों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के लेखा सहायक, शैलेश कुमार, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ रितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार , जिला खेल प्रशिक्षक नितेश कुमार, सहायक मणि राज कुमार स्पोर्ट्स जोन एकेडमी शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद, विकास मित्र कविता कुमारी, ध्रुव बैठा समेत कई शिक्षक, विकास मित्र और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए टीम भावना और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
Faisal Rahman