The Hind Nama

The Hind Nama The Hind Nama is a News Portal, which gives you information of real time happenings. It has to be as quick as possible and has to be fact-checked most. See less

The Hind Nama is a Hindi news website started by a group of journalists who are experienced in different fields of journalism. Where they have learnt about the different aspects of journalism in today's world. Clubbed to form a platform where they can work with different ideas to make people aware. We are located in different states to bring the facts as it is on The Hind Nama. The responsibility

of a newsmaker has been changed since we moved into the digital world. In the recent growth of fake news, we are here to fulfill the responsibility of the fourth pillar of democracy.

चकिया में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजनचकिया (पूर्वी चम्पारण)।: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बुधवार को...
30/08/2025

चकिया में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

चकिया (पूर्वी चम्पारण)।: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बुधवार को चकिया गांधी मैदान में खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण तथा बाल रक्षा भारत-सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती श्वेता, महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र राम, जिला मिशन समन्वयक श्रीमती निधि कुमारी,बाल रक्षा भारत के हामिद रज़ा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।

कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

यह प्रतियोगिता “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत आयोजित हुई। इसमें बाबूलाल सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं तथा महादलित विकास मिशन के किशोरी समूह की टीमों के बीच कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने शानदार खेल कौशल और खेल भावना का परिचय दिया।

इसी क्रम में 100 मीटर दौड़ का आयोजन भी जूनियर और सीनियर वर्ग में दो चरणों में किया गया। जिसमें प्रथम स्थान श्रुति कुमारी द्वितीय स्थान रिया कुमारी एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी को मिला साथ ही सीनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान निभा कुमारी, द्वितीय स्थान सलोनी कुमारी एवं संजना कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। विजयी खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।

खेलकिट वितरण से बढ़ा उत्साह

खेल भावना को बढ़ावा देने और किशोरियों में खेल के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से महादलित विकास मिशन के किशोरी समूह को खेलकिट भी प्रदान किए गए। इससे प्रतिभागियों का उत्साह और भी दोगुना हो गया।

अधिकारियों और शिक्षकों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के लेखा सहायक, शैलेश कुमार, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ रितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार , जिला खेल प्रशिक्षक नितेश कुमार, सहायक मणि राज कुमार स्पोर्ट्स जोन एकेडमी शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद, विकास मित्र कविता कुमारी, ध्रुव बैठा समेत कई शिक्षक, विकास मित्र और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए टीम भावना और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।

Faisal Rahman

30/08/2025

मोतिहारी में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया पैतरा तैयार किया।

Motihari Police

29/08/2025

मोतिहारी में खेल दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन, स्थानीय सांसद ने मेडल से नवाजा।

राधा मोहन सिंह Radha Mohan Singh

29/08/2025

मोतिहारी: ढ़ाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान का तेजस्वी से क्या हुई बातचीत?

Faisal Rahman Tejashwi Yadav

ढाका: खेल दिवस के मौके पर ढाका में पूर्व विधायक फैसल रहमान की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसम...
29/08/2025

ढाका: खेल दिवस के मौके पर ढाका में पूर्व विधायक फैसल रहमान की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बैडमिटन मुकाबले में विजेता सज्जाद की टीम और उपविजेता आजम खान टीम को सम्मानित करते हुए।

Faisal Rahman

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने किया 24 कोषांगों का गठनमोतिहारी(प्रेस रिलीज़):...
29/08/2025

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने किया 24 कोषांगों का गठन

मोतिहारी(प्रेस रिलीज़): जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला स्तर पर कुल 24 कोषांगों का गठन किया गया है।
सभी कोषांगों के लिए वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को नामित कर दिया गया है। इसके साथ-साथ नोडल पदाधिकारी के सहयोग के लिए अन्य अधिकारी एवं कर्मियों को भी चिन्हित कर दिया गया है।
अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा को कार्मिक प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र/ पोस्टल बैलट कोषांग,बज्रगृह सह मतगणना कोषांग,सिंगल विंडो सेल एवं केंद्रीय पुलिस बल (cpmf) कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है।
अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण (ADM pgro)श्री शैलेंद्र कुमार भारती को प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री सह मतदाता सूची विखंडन कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, दिव्यांगजन मतदाता सुविधा (PwD वोटर्स)कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग का वरीय पदाधिकारी नामित किया गया है।
नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव को ईवीएम/ वीवीपैट प्रबंधन को कोषांग, अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान एवं नियंत्रण कक्ष कोषांग तथा निर्वाचन कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है।
उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार को स्वीप कोषांग, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग, लाइव वेबकास्टिंग/ वीडियोग्राफी/ एसएमएस डैशबोर्ड, ऑनलाइन मॉनिटरिंग डैशबोर्ड, कंप्यूटराइजेशन/ साइबर सिक्योरिटी और आईटी सेल तथा DEMP ( डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान) सेल का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है।
सभी कोषांगों में अलग-अलग नोडल पदाधिकारी, उनके सहयोग के लिए अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को रखा गया है ताकि कार्यों को सुगमता पूर्वक सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।
आज की बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा कोषांगों के सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में कोषांगों के जो कार्य दायित्व निर्धारित है, उसको अच्छे से समझ लें एवं उसका समय से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने कोषांग का एक बैठक कर ले एवं उसके संबंध में सामान्य निर्देश कोषांग के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी को दे दें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के कार्य बिल्कुल समय पर संपन्न कराए जाते हैं,इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारी निर्वाचन के कार्यों को प्रमुखता दें एवं दिए गए दायित्व का सफल निर्वहन करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, एडीएम pgro,उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ, एसडीओ पकड़ीदयाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

29/08/2025

पटना में कांग्रेस के दफ्तर पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, राहुल के पोस्टर फाड़े।

29/08/2025

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को अखबारों ने कितनी जगह दी, सच जान कर हैरान हो जाएंगे।

28/08/2025

सिर्फ़ ढ़ाका ही नहीं, पूरे बिहार में बदलाव होगा: फैसल रहमान

Faisal Rahman Tejashwi Yadav Rahul Gandhi

28/08/2025

ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र में राहुल-तेजस्वी यादव के लिए लोगों में जोश।

28/08/2025

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने युवाओं ने उठाई AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने की मांग।

मोतिहार: 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष नेता Rahul Gandhi और महागठबंधन के नेताओं के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्...
28/08/2025

मोतिहार: 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष नेता Rahul Gandhi और महागठबंधन के नेताओं के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री Sukhvinder Singh Sukhu ने 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज बुलंद की।

Address

Delhi
Delhi
110020

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Hind Nama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Hind Nama:

Share