AICYA

AICYA फोलो करें AICYA follow me

27/09/2024

लोभ - बड़ा बेकार चीज है ? इसे त्याग करे ?
AICYA

27/09/2024

राष्ट्रीय
"अध्यक्ष" "सचिव" "कोषाध्यक्ष"
कोई इस्तीफा दिया तो होगा चुनाव AICYA

25/09/2024

AICYA वर्तमान विवाद मामले को मैं आपसभी को बताना चाहता हूँ। बाकि आपलोग तय कीजिए...

दिनांक 27/04/2024 को शाम  5 बजे चंद्रवंशी सेना के युवाध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह जी...
02/05/2024

दिनांक 27/04/2024 को शाम 5 बजे चंद्रवंशी सेना के युवाध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह जी को कॉल आया की गढ़वा प्लामू की रहने बाली एक बेटी दिल्ली मंगोल पूरी मे रहती है जिसका पति का अचानक तबियत खराब हुआ और उनका मृत्यु हो गया। उनका परिवार भी दिल्ली से दूर रहता है... आप इस परिवार की मदद करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने तुरंत दिल्ली प्रदेश को सुचना दिया और इस कार्य के लिए अपने समकक्ष राष्ट्रीय पदाधिकारिओं को जानकारी देकर सभी को इस कार्य मे सहयोग का आग्रह किये। Aicya के सभी समर्पित कार्यकर्त्तागण इसे तत्परता से लेते हुए घटना स्थल पे पहुंचकर पीड़ित परिवार का भरपूर सहयोग किया, मृतक व्यक्ति एवं उनके परिवार को रात करीब 12 बजे एम्बुलेंस से उनके पैतृक गांव बघौई बीघा, औरंगाबाद,बिहार के लिए बिदा किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रामोद सिंह जी खुद वहां मौजूद रहे एवं पुरे परिवार के साथ सहयोग कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का वादा किये। साथ मे राष्ट्रीय विस्तारक राजकुमार जी, राष्ट्रीय प्रचारक नागेंद्र जी एवं दिल्ली प्रदेश AICYA परिबार के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा... ज़ब से इस घटना के बारे मे उन्हें पता चला तब से ये सभी लोग उस परिवार के औरंगाबादबाद के लिए रवाना होने तक हर सम्भव मदद किया। AICYA के राष्ट्रीय पदाधिकारिओं, दिल्ली प्रदेश पदाधिकारिओं एवं सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद जो समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। साथ ही चंद्रवंशी सेना युवा अध्यक्ष सन्नी जी को बहुत बहुत धन्यवाद जो समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। धन्यवाद पूरा AICYA परिवार....!!

देखिहियें भोर ना भिनसर, रोज उढैयेहें ऊप्पल,मोहर तानकर वही लगहैंयें जहां देखिहियें चप्पल, जहां देखिहियें चप्पल। धन्यवाद, ...
09/04/2024

देखिहियें भोर ना भिनसर, रोज उढैयेहें ऊप्पल,
मोहर तानकर वही लगहैंयें जहां देखिहियें चप्पल,
जहां देखिहियें चप्पल।

धन्यवाद, 27 बांका लोकसभा के मतदाता


AICYA कुंदन सिंह चंद्रवंशी Bhanu Ranjeet Rawani chandravanshi group

मुंगेर लोकसभा के मतदाता भाइयों एवं बहनों मंजू कुमारी को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं
04/04/2024

मुंगेर लोकसभा के मतदाता भाइयों एवं बहनों मंजू कुमारी को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं

बांका लोकसभा क्षेत्र से आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के लोकप्रिय उम्मीदवार श्री उत्तम कुमार सिंह चन्द्रवशी जी की विशाल नामां...
30/03/2024

बांका लोकसभा क्षेत्र से आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के लोकप्रिय उम्मीदवार श्री उत्तम कुमार सिंह चन्द्रवशी जी की विशाल नामांकन सभा

दिनांक 02, अप्रैल 2024

समय - 10:00 बजे दिन में

• स्थान - तारा मंदिर, बांका

(AJPR) के परिवारजन, सम्मानित कार्यकर्ता बंधु एवं सभी आदरणीय क्षेत्रवासी से आग्रह है कि नामांकन सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्रदान करें

संपर्क सूत्र:-6382770316/62808 18289/79799 35960/82949 98990/8210226348

निवेदक, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय, (बांका )

इस कार्यक्रम में आप सभी को सादर आमंत्रित हैं।

चंद्रवंशी समाज आप सभी  चंद्रवंशी भाई एवं बहन को आमंत्रित कर रहे है , चंद्रवंशी समाज का एक बहुत बड़ा होली स्नेह मिलन समार...
15/03/2024

चंद्रवंशी समाज आप सभी चंद्रवंशी भाई एवं बहन को आमंत्रित कर रहे है , चंद्रवंशी समाज का एक बहुत बड़ा होली स्नेह मिलन समारोह सूरत गुजरात में तारीख 17 मार्च 2024 दिन रविवार को होने जा रहा है ।
पता: मंगल पांडे हॉल, आसपास, गोडाडरा , सूरत गुजरात: 394210
जिसमे हमारे समाज के जाने माने सुर संग्राम के विजेता श्री किशन चंद्रवंशी जी आने वाले है ।
इस समारोह में आप सभी आमंत्रित है जो गुजरात, मुंबई , दमन, और राजस्थान से है वो सभी इस समारोह में शामिल होने की कोशिश करे।
ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें: 9327495467
शत्रुघन चंद्रवंशी
चंद्रवंशी चेरिटेबल ट्रस्ट AICYA

आप सभी दिव्य,देवतुल्य पदाधिकारी एवं चंद्रवंशी परिजन, से विनती है कि भारी संख्या में आकर एकता का परिचय दें।      आगामी 17...
15/03/2024

आप सभी दिव्य,देवतुल्य
पदाधिकारी एवं चंद्रवंशी परिजन, से विनती है कि भारी संख्या में आकर एकता का परिचय दें।
आगामी 17 मार्च 2024 को समस्त चंद्रवंशी परिजन एवं संगठन मिलकर दिल्ली में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं, आप सब जरूर आए। AICYA Vijay Prakash Chandravanshi

AICYA Amit Singh Mangal Chandrawanshi Vijay Prakash Chandravanshi Ashok Chandrvanshi
15/03/2024

AICYA Amit Singh Mangal Chandrawanshi Vijay Prakash Chandravanshi Ashok Chandrvanshi

Address

Delhi

Telephone

+919211404288

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AICYA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AICYA:

Share