13/01/2025
अमेरिका में ट्रंप की जीत ने वहां की नीतियों को आक्रामक रूप देना शुरु कर दिया है। चाहे वह पनामा और ग्रीनलैंड पर धौंस जताना हो या टैक्स को लेकर विश्व के देशों को धमकी देना हो या फिर एच1 B वीजा पर उलट बयानी हो। जबकि अमेरिका अपने ही घर में आर्थिक चुनौतियों से दो चार हो रहा है। इसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं एसो. प्रोफेसर शशिकांत और वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।