
07/07/2023
पत्नी की शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा को पूरा करने को लेकर कन्हाई पर काफी कर्जा हो गया. पति ने पत्नी को पढ़ाने और उसे नर्सिंग की ट्रैनिंग कराने में कुल 4.5 लाख रुपये खर्च किए. यह सारा का सारा पैसा उसने दूसरों से बतौर कर्ज लिया गया था. लिहाजा अब लेनदारों ने पति पर पैसों के दबाव बनाना शुरू कर दिया है. वहीं, पत्नी अप्रैल में ही उनके दस साल के बेटे को लेकर मायके लौट गई. उसके बाद से ही पत्नी की मोबाइल फोन बंद आ रहा है.
News Articles, News in Hindi, Hindi News, Entertainment News, Breaking News, Sports News,