Hindi Dainik

Hindi Dainik Hindi Dainik Online Patrika

28/04/2024
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,फूलों को बचाने ...
24/01/2023

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,हम ज़िन्दगी भर आपका इ...
09/01/2023

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,मैंने कुछ पल त...
09/01/2023

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का,न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो।
31/12/2022

तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का,
न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो।

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,हर कोई मकसद का तलबगार मिला।
20/12/2022

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!
17/12/2022

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,रुबरू होने पर...
15/12/2022

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

तेरे लिए कभी इस दिल ने बुरा नहीं चाहा, ,,,,,,,ये और बात हैं कि मुझे ये साबित करना नहीं आया ....
10/12/2022

तेरे लिए कभी इस दिल ने बुरा नहीं चाहा, ,,,,,,,
ये और बात हैं कि मुझे ये साबित करना नहीं आया ....

😍उस 🌹गुलाब को क्या 🌹गुलाब दूँ 😘जो 😘खुद ही एक🌹 गुलाब है 😍
09/12/2022

😍उस 🌹गुलाब को क्या 🌹गुलाब दूँ 😘
जो 😘खुद ही एक🌹 गुलाब है 😍

Address

Delhi

Telephone

+919812300000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi Dainik posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindi Dainik:

Share