
08/07/2025
🙏 कभी सोचा है?
अगर यही जीत किसी लड़के की होती तो ढोल-नगाड़े बजते, मीडिया वाले घेर लेते…
लेकिन जब 10 साल की मासूम बच्ची गौरी सोलंकी ने 1600 मीटर दौड़ में 6 मिनट 11 सेकंड में जीत हासिल की,
तो न कोई बधाई, न कोई सम्मान… सिर्फ माँ की आँखों में आंसू और गर्व था।
👏 बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं, पर शायद हमारी सोच अब भी पीछे है!
🙌 चलो आज हम सब मिलकर इस बेटी के जज़्बे को सलाम करें!