26/10/2025
◆ बक्सर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों के तहत SST चेक प्वाइंट्स का उच्च स्तरीय निरीक्षण
◆ बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत जिले में निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिलाधिकारी बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा बक्सर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित Static Surveillance Team (SST) चेक प्वाइंट्स का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
◆ निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने चौसा प्रखंड के पंजरवा पुल, देवल पुल एवं चौसा मुख्य चेक प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी (ADM), अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) भी उपस्थित थे।
◆ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश
◆ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बक्सर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी SST टीमों को वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी, एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चेक प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा, पर्याप्त बल, प्रकाश व्यवस्था एवं लॉगबुक रख-रखाव की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
◆ पुलिस अधीक्षक बक्सर ने कहा कि जिले की सीमाओं पर 24 घंटे सतत निगरानी रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ या प्रलोभन सामग्री की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने सभी टीमों को सतर्कता, अनुशासन एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
◆ निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त बनाने की प्रतिबद्धता
◆ जिलाधिकारी बक्सर ने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सभी फ्लाइंग स्क्वॉड, SST टीमों एवं पुलिस बलों को फील्ड में सक्रिय रखा गया है।
◆ उन्होंने यह भी कहा कि सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर निगरानी की जा रही है तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
◆ उपस्थित अधिकारीगण: जिलाधिकारी बक्सर, पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर ,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बक्सर
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी
बक्सर ।