yello tv “ न्यूज़ ”

yello tv “ न्यूज़ ” भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला // चैनल
Most Popular & The leading News Channel...
(1)

◆ वनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई — सट्टा खेलते एक व्यक्ति गिरफ्तार◆ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्दे...
26/10/2025

◆ वनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई — सट्टा खेलते एक व्यक्ति गिरफ्तार

◆ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जुआ एवं सट्टा कारोबार की रोकथाम हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

 #मिशन_संवाद – स्वस्थ मन, सशक्त पुलिस, संवेदनशील समाज 🌿 #मा०_मुख्यमंत्री_पुष्कर_सिंह_धामी जी के सशक्त उत्तराखण्ड के विज़...
26/10/2025

#मिशन_संवाद – स्वस्थ मन, सशक्त पुलिस, संवेदनशील समाज 🌿

#मा०_मुख्यमंत्री_पुष्कर_सिंह_धामी जी के सशक्त उत्तराखण्ड के विज़न और #आईजी_कुमायूँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल जी की संवेदनशील पुलिसिंग का जीवंत संगम है “मिशन संवाद”।

पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक सुख-शांति और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुरू की गई यह संवेदनशील पहल अब एक जनआंदोलन का रूप ले रही है।

🎯 पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित “संवाद वेलनेस मेला–2025” में कुमायूँ परिक्षेत्र के पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए कैरियर गाइडेंस व मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जिनमें 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

💬 #कुमायूँ_कमीश्नर_श्री_दीपक_रावत ने कहा —
“आईजी कुमायूँ की यह पहल पुलिस बल में सकारात्मकता, जागरूकता और संवेदनशीलता का नया अध्याय लिख रही है।”

✨ मिशन संवाद का उद्देश्य है —
तनावमुक्त पुलिस बल, सशक्त मनोबल और संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना।


Uttarakhand Police
Udham Singh Nagar Police Uttarakhand
Nainital Police
Almora Police Uttarakhand
Pithoragarh Police Uttarakhand
Bageshwar Police Uttarakhand
Champawat police

26/10/2025

्दस्त___जानकारी____
#एसएसपी_दून

राजस्थान के जैसलमेर से नई फ्लाइट शुरू होने वाली है. यह नई फ्लाइट मुंबई जयपुर और बेंगलुरु से सीधे मार्ग से जुड़ जायेगा. बत...
26/10/2025

राजस्थान के जैसलमेर से नई फ्लाइट शुरू होने वाली है. यह नई फ्लाइट मुंबई जयपुर और बेंगलुरु से सीधे मार्ग से जुड़ जायेगा. बता दें की इंडिगो और एयर इंडिया की कुल 6 उडान जैसलमेर से चलगी. इंडिगो ने बेंगलुरु मुंबई और जयपुर के लिए नई उड़ान शुरू की है. एयर इंडिया दिल्ली के लिए दो उड़ान चलाएगी.

 #सत्यापन_है_जरूरी #एसएसपी_दून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान,◼️जनपद के नगर तथा देहात के सभी...
26/10/2025

#सत्यापन_है_जरूरी

#एसएसपी_दून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान,

◼️जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा वृह्द स्तर पर चलाया गया सत्यापन अभियान,

◼️किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 94 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में चालान कर किया 9,40,000/ रूपये का चालान,

◼️81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत 130 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वसूला 32,500/- रुपये का जुर्माना,

◼️65 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई पूछताछ,


#देहरादून_पुलिस #भारतीय_न्याय_संहिता

◆ बक्सर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों के तहत SST चेक प्वाइंट्स का उच्च स्तरीय निरीक्षण◆ बिहार विधान सभा आम निर...
26/10/2025

◆ बक्सर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों के तहत SST चेक प्वाइंट्स का उच्च स्तरीय निरीक्षण

◆ बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत जिले में निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिलाधिकारी बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा बक्सर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित Static Surveillance Team (SST) चेक प्वाइंट्स का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

◆ निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने चौसा प्रखंड के पंजरवा पुल, देवल पुल एवं चौसा मुख्य चेक प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी (ADM), अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) भी उपस्थित थे।

◆ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश

◆ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बक्सर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी SST टीमों को वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी, एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चेक प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा, पर्याप्त बल, प्रकाश व्यवस्था एवं लॉगबुक रख-रखाव की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।

◆ पुलिस अधीक्षक बक्सर ने कहा कि जिले की सीमाओं पर 24 घंटे सतत निगरानी रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ या प्रलोभन सामग्री की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने सभी टीमों को सतर्कता, अनुशासन एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

◆ निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त बनाने की प्रतिबद्धता

◆ जिलाधिकारी बक्सर ने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सभी फ्लाइंग स्क्वॉड, SST टीमों एवं पुलिस बलों को फील्ड में सक्रिय रखा गया है।

◆ उन्होंने यह भी कहा कि सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर निगरानी की जा रही है तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

◆ उपस्थित अधिकारीगण: जिलाधिकारी बक्सर, पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर ,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बक्सर

जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी
बक्सर ।

दिल्ली सहारनपुर रोड को अब रिपेयर किया जायेगा. बता दें की गाजियाबाद के लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड के 8 किलोमीटर हिस्से ...
26/10/2025

दिल्ली सहारनपुर रोड को अब रिपेयर किया जायेगा. बता दें की गाजियाबाद के लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड के 8 किलोमीटर हिस्से को सुधारने के लिए कायावाद तेज कर दी गई है. यह सड़क शिव विहार मेट्रो स्टेशन से ट्रोनिका सिटी तक फैली है. अगले 6 महिनेमे इस रोड को पूरी तरह से रिपेयर कर लिया जायेगा.

भारत के अभिषेक चौबे ने इटली के मिलान में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने कंधों की हड्डियों (शोल्डर ब्लेड्स)...
26/10/2025

भारत के अभिषेक चौबे ने इटली के मिलान में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने कंधों की हड्डियों (शोल्डर ब्लेड्स) के साथ 1294 किलोग्राम वजनी गाड़ी को 15 फुट (लगभग 4.5 मीटर) से अधिक दूरी तक खींचा। यह रिकॉर्ड उनके द्वारा बनाया गया पिछला विश्व रिकॉर्ड (1070 किलोग्राम) भी तोड़ने वाला था।

यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इटली के एक प्रसिद्ध टीवी शो में स्थापित हुआ, जहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने भी इस प्रयास की आधिकारिक पुष्टि की। अभिषेक की इस उपलब्धि ने भारतीय युवाओं को प्रेरित किया है और भारतीय शक्ति की ताकत को विश्व पटल पर साबित किया है।
अभिषेक चौबे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई ब्राह्मण समाज की तरफसे
ब्राह्मण बाबा अभिषेक चौधरी को तेरे दिल से आभार व्यक्त करते हैं और ढेर सारी शुभकामनाएंदेते हैं

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में निशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
26/10/2025

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में निशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया।

 ेश_में_पहली_बार_UPSRTC_की_पहल_UPSRTC ने दो पुरानी डीज़ल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में सफलतापूर्वक परिवर्तित किया है। यह क...
26/10/2025

ेश_में_पहली_बार_UPSRTC_की_पहल_

UPSRTC ने दो पुरानी डीज़ल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में सफलतापूर्वक परिवर्तित किया है। यह कार्य Kalyani Powertrain और AR Mobility के सहयोग से कानपुर वर्कशॉप में पूरा किया गया।

अब यहाँ 500 और डीज़ल बसों को इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछले महीने इन परिवर्तित बसों में से एक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

UPSRTC का यह कदम पर्यावरण संरक्षण और ई-मोबिलिटी की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

भारत की सबसे बड़ी रेल फैक्ट्री ICF चेन्नई को देश की रेल निर्माण का आधार माना जा रहा है. यह बहुत पुराणी फैक्ट्री है. ICF न...
26/10/2025

भारत की सबसे बड़ी रेल फैक्ट्री ICF चेन्नई को देश की रेल निर्माण का आधार माना जा रहा है. यह बहुत पुराणी फैक्ट्री है. ICF ने 91 वन्दे भारत 2.0 ट्रेनसेट्स सफलतापूर्वक तैयार कर लिया है. ICF फैक्ट्री ने वन्दे भारत स्लीपर वर्शन को भी लांच किया है. नई तकनीकों में हाइड्रोजन और एल्युमीनियम कोच शामिल है. ICF का लक्ष्य विकसित भारत 2047 के तहत उच्च गति और निर्यात तैयार ट्रेन बनाना है.

दिल्ली आगरा हाईवे पर बना फ्लाईओवर अब चालू हो गया है. सभी यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है. बता दें की दिल्ली आगरा हाईव...
26/10/2025

दिल्ली आगरा हाईवे पर बना फ्लाईओवर अब चालू हो गया है. सभी यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है. बता दें की दिल्ली आगरा हाईवे 19 पर बघौला फ्लाईओवर अब यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. इस फ्लाईओवर की लम्बाई लगभग 1.5 किलोमीटर है. इसमें 6 लेन और 4 अंडरपास बनाये गए है. यहाँ पर अब ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल गई है.

Address

Delhi
110001

Telephone

+918873377467

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when yello tv “ न्यूज़ ” posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to yello tv “ न्यूज़ ”:

Share