Shammi kumar video creator

Shammi kumar video creator Yanha aapko new video dekhne ko milegi sath hi knowledge bhi dikhai jayegi jisse aap motivate ho sake

ऐसे बुजुर्ग आपको जंहा दिखाई दे उनसे कुछ ना कुछ  खरीद लिया करो ये जिन्दा रहने के लिए ये बेच रहे है ना की आमिर बनने के लिए
09/08/2023

ऐसे बुजुर्ग आपको जंहा दिखाई दे उनसे कुछ ना कुछ खरीद लिया करो ये जिन्दा रहने के लिए ये बेच रहे है ना की आमिर बनने के लिए

मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा!!आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ मार्केट पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मि...
20/07/2023

मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा!!
आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ मार्केट पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते हुए युवा किशोर आपको भारी संख्या में दिख जाऐंगे।
अक्सर शाम के समय मासूम युवा किशोर नहीं जानते वह मोमोज खा कर अपने स्वास्थ्य चरित्र को किस हद तक बर्बाद कर रहे हैं।
Momoz मैदा के बने हुए होते हैं मैदा गेहूं का एक उत्पाद है जिसमें से प्रोटीन व फाइबर निकाल लिया जाता है मृत starch ही शेष रहता है।
उसे और अधिक चमकाने के लिए बेंजोयल पराक्साइड मिला दिया जाता है जो एक रासायनिक बिलीचर है।
जी हां वही ब्लीचर्स जिससे चेहरे की सफाई की जाती है।यह ब्लीचर शरीर में जाकर किडनी को नुकसान पहुंचाता है।
मैदे के प्रोटीन रहित होने से इसकी प्रकृति एसिडिक हो जाती है यह शरीर में जाकर हड्डियों के कैल्शियम को सोख लेता है तीखी लाल मिर्च की चटनी उत्तेजक होती है, जिससे यौन रोग धातु रोग नपुंसकता जैसी महा भयंकर बीमारियां देश के किशोर व युवा को खोखला कर रही है।
इस में ऐसे कैमीकलों को मिलाया जाता है जो बच्चों के दिमाग में चले जाते हैं।
जिससे बच्चों का मन बार बार खाने को करता है।
यह कैमीकल बच्चीयों में बांझपन और लड़कों को नपुंसकता पैदा करते है।
जिसकी खाने वालों को भनक भी नहीं लगती।
यह खाना आपकी आंतों में जाकर चिपक जाता है।
आंतों का सत्यानाश कर देता है।
जिससे बच्चों में नया खून बनना बंद हो जाता है और शरीर का विकास रूक जाता है।
जीभ के स्वाद में आकर अपने स्वास्थ्य को युवा किशोर खराब कर रहे हैं।
Momoz पूर्वी एशियाई देशों चीन तिब्बत का खाना है वहां की जलवायु के यह अनुकूल वहां है भारत की गर्म जलवायु के यह अनुकूल नहीं है।
आज ही शुभ संकल्प लें इस स्वास्थ्य नाशक रोग प्रधान आहार को कभी नहीं खाऐंगे ना ही किसी को खाने दिजिए !!
साभार।

17/07/2023

बरसात का मौसम चल रहा है ! रमणीक जगहों पर झरने भी चल रहें हैं।

सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें जन हित में जारी 🤔😡😪😱😨👊

Address

Delhi
Delhi
110032

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shammi kumar video creator posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share