Pilibhit Wale

Pilibhit Wale Get the latest updates on www.digitalprerna.designtech9studio.in

Pilibhit Wale एक स्थानीय डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ हम पिलीभीत की अहम खबर, लोगों की बातें, टैलेंट, और शहर की पहचान को आप तक लाते हैं। हमारा मकसद है – पिलीभीत को डिजिटल रूप से एकजुट करना।

कार्तिक पूर्णिमा, आस्था, श्रद्धा और गंगा स्नान का पावन दिनआज का दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है – कार्तिक पूर्णिम...
05/11/2025

कार्तिक पूर्णिमा, आस्था, श्रद्धा और गंगा स्नान का पावन दिन

आज का दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है – कार्तिक पूर्णिमा।

यह दिन हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और इसका विशेष महत्व है, क्योंकि आज के दिन गंगा स्नान, दान और दीपदान करने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है।

पिलीभीत सहित पूरे उत्तर भारत में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तटों पर उमड़ रही है।

लोग सूर्योदय से पहले पवित्र गंगा या नदियों में स्नान कर भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा कर रहे हैं।

ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दीपदान करने से पिछले जन्मों के पाप भी धुल जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।

कार्तिक पूर्णिमा के प्रमुख कर्म:
गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान
भगवान विष्णु, शिव जी और तुलसी माता की पूजा
दीपदान, दान और भोग लगाना
रात में घर और मंदिर में दीपक जलाना
पिलीभीत के आस-पास के लोग आज शारदा नदी, घाघरा किनारा, और अन्य पवित्र जलस्थलों पर जाकर श्रद्धा से स्नान कर रहे हैं।

गांव-गांव में आज एक अलग ही रौनक है, मंदिरों में कीर्तन, आरती और दीपों की रोशनी से पूरा माहौल भक्ति से भर गया है।

आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

ईश्वर से यही प्रार्थना है कि इस पवित्र दिन पर आपके जीवन में शांति, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार हो।

पिलीभीत का जंगल, तराई की धरती पर बसा एक हरा-भरा स्वर्गपिलीभीत का जंगल सिर्फ पेड़-पौधों का समूह नहीं, बल्कि यह उत्तर भारत...
05/11/2025

पिलीभीत का जंगल, तराई की धरती पर बसा एक हरा-भरा स्वर्ग

पिलीभीत का जंगल सिर्फ पेड़-पौधों का समूह नहीं, बल्कि यह उत्तर भारत के सबसे शांत, गहरे और जीवंत वनों में से एक है। हिमालय की तराई में बसा यह जंगल अपनी घनी हरियाली, बहती नदियों और जीव-जंतुओं की विविधता के लिए मशहूर है।

यहाँ की मिट्टी, हवा और पेड़ों की खुशबू में एक अलग ही सुकून है। जब आप इस जंगल में कदम रखते हैं, तो हर ओर से पक्षियों की चहचहाहट, झाड़ियों की सरसराहट और दूर से आती किसी जानवर की आवाज़ आपको जंगल की असली ज़िंदगी का अहसास कराती है।

पिलीभीत जंगल की खासियतें:
यह जंगल शारदा, देवहा और गोमती नदियों से घिरा हुआ है, जिससे यहाँ का पर्यावरण बेहद समृद्ध है।
यहाँ आपको साल, शीशम, सागौन और बांस के घने पेड़ देखने को मिलते हैं।

यह जंगल बाघों, तेंदुओं, बारहसिंगों, हाथियों और सैकड़ों तरह के पक्षियों का घर है।

सर्दियों में यहाँ आने वाले प्रवासी पक्षी इस इलाके को एक जीवित चित्र बना देते हैं।

क्यों है ये जंगल खास:
पिलीभीत का जंगल सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यह उन कुछ जगहों में से एक है जहां इंसान और प्रकृति के बीच अब भी एक जुड़ाव महसूस होता है। यहाँ की आबोहवा, मिट्टी की खुशबू और शांत वातावरण आपको शहर की भीड़भाड़ से दूर एक नई ऊर्जा देता है।

अगर आप कभी भी प्रकृति के करीब जाना चाहते हैं, तो एक दिन निकालकर पिलीभीत के जंगल में ज़रूर जाएँ।

सुबह की धूप में पेड़ों के बीच से छनती रोशनी, पगडंडियों पर गिरती पत्तियाँ, और हवा में घुली मिट्टी की खुशबू आपको हमेशा के लिए इस जगह से जोड़ देगी।

यह खुशखबरी है, पिलीभीत टाइगर रिज़र्व अब खुल चुका है और सफारी फिर से शुरू हो गई है!अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं या जंगल की स...
05/11/2025

यह खुशखबरी है, पिलीभीत टाइगर रिज़र्व अब खुल चुका है और सफारी फिर से शुरू हो गई है!

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं या जंगल की सैर का असली मज़ा लेना चाहते हैं, तो यह सही समय है पिलीभीत जाने का।

पिलीभीत टाइगर रिज़र्व उत्तर प्रदेश के सबसे खूबसूरत वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है, जो अपनी हरियाली, घने साल के जंगलों, शांत झीलों और बाघों के लिए मशहूर है।

हर साल सर्दियों की शुरुआत में यहाँ सफारी सीजन शुरू होता है, और इस बार भी पर्यटकों के लिए कई रोमांचक ज़ोन खुले हैं,

महाराजपुर रेंज – जहां बाघों और हिरणों के दर्शन आम हैं।
हरिपुर रेंज – पक्षी प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह।
बराही रेंज – यहाँ की झीलें और जंगल का नज़ारा मन मोह लेता है।

सफारी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से की जा सकती है।

अगर आप स्थानीय हैं तो आप सीधे टाइगर रिज़र्व गेट पर जाकर टिकट ले सकते हैं, लेकिन वीकेंड पर भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए ऑनलाइन बुकिंग पहले से करवा लेना बेहतर रहेगा।

सफारी टाइमिंग:
सुबह – 6:30 बजे से 9:30 बजे तक
शाम – 3:00 बजे से 6:00 बजे तक

यहाँ क्या खास है:
बाघों के अलावा तेंदुए, हाथी, बारहसिंगा, जंगली सुअर, सांभर और सैकड़ों प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलते हैं।

सर्दियों में प्रवासी पक्षी यहाँ का आकर्षण बढ़ा देते हैं।
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो ये रिज़र्व आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं।

अगर आप पिलीभीत के हैं या आने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार टाइगर रिज़र्व की सैर ज़रूर करें।

नीचे कमेंट में बताइए – क्या आप इस सीजन में सफारी करने जा रहे हैं? या पहले कभी गए हैं तो आपका अनुभव कैसा रहा?

03/11/2025

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। यह प्राइज मनी आईसीसी के विजेता प्राइज मनी से अधिक है।

03/11/2025

उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है, जिससे बरेली और आसपास के जिलों का सफर आसान हो जाएगा...

31/10/2025

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक लैंड हो गई। डीजीसीए ने मौसम अनुकूल होने पर यह अनुमति दी। इस.....

31/10/2025

किसी भी शख्स के लिए आधार कार्ड को अपडेट कराना उसका मूलभूत अधिकार है। यह उसका वैधानिक हक भी है। ऐसे में आधार डाटा में अपडेट के लिए स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिलनी चाहिए। मद्रास हाई कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए यह बात कही। बेंच ने कहा कि UIDAI को यह तय करना चाहिए कि लोगों को आधार में किसी तरह का अपडेट कराने के लिए परेशानी ना उठानी पड़े।

पढ़ें पूरी खबर कमेंट बॉक्स में...

31/10/2025

अगर कोई विद्यालय वाहन सिटिंग से अधिक छात्र छात्राओं को लाते ले जाते पाया जाता है तो वाहन चालक के साथ ही विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य पर भी कार्रवाई की जाएगी। सभी वाहन स्वामी अपने वाहन फिटनेश, बीमा, प्रदूषण आदि के प्रपत्र भी दुरुस्त करा लें। बिना प्रपत्रों के वाहन संचालित पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।

वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त वाहन स्वामियों व विद्यालय संचालकों, प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों को सूचित किया जाता है कि जिन वाहनों की फिटनेस, बीमा, प्रदूषण, परमिट की वैधता समाप्त हो गई है उनको दुरुस्त करा लें। वाहन को मानक के अनुरूप कराकर फिटनेस की जांच के लिए उप संभागीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।

पंजीयन में जो सिटिंग क्षमता निर्धारित है उससे ज्यादा छात्र-छात्रायें न बैठाएं। यदि मार्ग चेकिंग के दौरान कोई भी वाहन मानक विहीन, अनफिट, सिटिंग क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को लाते या ले-जाते पाया जाता है तो उक्त वाहन के साथ-साथ वाहन स्वामी, विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व वाहन स्वामी, विद्यालय प्रबंधन का होगा।

उन्होंने स्कूल बस, वैन के लिए विशेष नियम के संबंध में बताया कि वाहन पीले रंग का हो। स्कूल का नाम लिखा हो। बसों में 2 व वैन में 1 अग्निशमन यंत्र अवश्य हो। फर्स्ट एड बाक्स अवश्य हो। गति सीमा यंत्र लगा हो, नियमानुसार सीट बेल्ट का प्रावधान है। प्रेशर हार्न, मल्टी टोन हार्न न लगा हो। स्कूल बसों में आपातकालीन खिड़की आवश्यक रूप से होनी चाहिए। वाहन पर एंबुलेंस, पुलिस, विद्यालय का नाम आदि लिखा होना चाहिए।

31/10/2025

5 नवंबर को देव दीपावली का भव्य आयोजन काशी में होने जा रहा है: श्री MYogiAdityanath जी

31/10/2025

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में काम कर रहे हैं लेकिन इसी बीच खबर आई है कि हाल ही में धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि धर्मेंद्र उम्र से जुड़ी सामान्य स्वास्थ्य जांच के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

दरअसल धर्मेंद्र की साधारण जांचें होनी हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हीं मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टर्स की निगरानी में उन्हें रखा गया है और उनकी नियमित रूप से जांच की जा रही है। वहीं कहा गया है कि घबराने की कोई बात नहीं है वो जल्द ही घर भी लौट आएंगे। कहा गया है कि धर्मेंद्र का ये रुटीन चेकअप है, जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं।

Address

Pilibhit
Delhi
262001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pilibhit Wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share