13/06/2025
माँ तो माँ होती है
बेटे को बचाने के लिए आग के बवंडर से लड़ती रही मां
अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों में विमान में सवार यात्री ही नहीं, बल्कि वे स्थानीय लोग भी शामिल हैं जो क्रैश साइट के आसपास मौजूद थे. हादसे के ठीक बाद का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बेटे को बचाने की जद्दोजहद करती रही. बताया जा रहा है कि जब विमान मेघानी नगर इलाके में क्रैश हुआ, तब सीता पटनी नाम की महिला अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ वहीं मौजूद थीं. विमान के टकराते ही आग का भीषण बवंडर उठ गया, जिसकी चपेट में उनका बेटा आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सीता पटनी उसे बचाने के लिए आखिरी दम तक जूझती रहीं और इस कोशिश में खुद भी बुरी तरह झुलस गईं.