Nation Live

Nation Live Nation Live स्वतंत्र रूप से वीडियो और वेबसाईट के माध्यम से लोगों को बातों को दिखाना ही हमारा धेय्य है

19/08/2025

3000 साल पुराना है हमारा (भारत का संविधान ) राहुल गांधी

श्री सीताराम दर्शन समिति द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव श्री राम लीला मंचन हेतु भूमि पूजन में आप सादर आमंत्रित हैं।
17/08/2025

श्री सीताराम दर्शन समिति द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव श्री राम लीला मंचन हेतु भूमि पूजन में आप सादर आमंत्रित हैं।

ना पूछो जमाने से क्या हमारी कहानी है !!हमारी पहचान तो बस इतनी है की हम हिंदुस्तानी हैँ । 79वी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर प...
16/08/2025

ना पूछो जमाने से क्या हमारी कहानी है !!
हमारी पहचान तो बस इतनी है की हम हिंदुस्तानी हैँ ।
79वी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सनातन सेवा वाहिनी/ भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं जन गौरव सम्मान समारोह का आयोजन एमएस इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड कैंपस, श्री लक्ष्मीनारायण भवन सभागार, प्रथम तल, लाजवंती गार्डेन नई दिल्ली मे हुआ जिसके मुख्य अतिथि रहे कारगिल के हीरो और वर्तमान मे NSG कमांडो श्री आनंद कुमार कवि सम्मेलन का सफल मंच संचालन डॉ संतोष पटेल रजिस्ट्रार डीटीयू ने किया सभी अंगन्तुक साथियों कवि एवं कवित्री को हार्दिक आभार ।

अब भारत मे इंसान का मोल खत्म हो गया है - सरकार और सर्वोच्च न्यायालय कुत्ते की लड़ाई लड़ रहे है जब की देश मे हत्या बलत्कार ...
14/08/2025

अब भारत मे इंसान का मोल खत्म हो गया है - सरकार और सर्वोच्च न्यायालय कुत्ते की लड़ाई लड़ रहे है जब की देश मे हत्या बलत्कार जैसी घटना कोसी के विभीषिका की तरह बढ़ रही है - आपका क्या विचार है ?

पुण्यपथी: सेवा, शिक्षा और संस्कार का समर्पित महाकाव्य।डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना रचित “पुण्यपथी” एक समकालीन हिंदी महाकाव्य ...
06/08/2025

पुण्यपथी: सेवा, शिक्षा और संस्कार का समर्पित महाकाव्य।
डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना रचित “पुण्यपथी” एक समकालीन हिंदी महाकाव्य है
काव्य केवल शब्दों का सौंदर्य नहीं है, यह हृदय की भावनाओं का दर्पण है। जब हम कविता पढ़ते या सुनते हैं, तो वह हमारे मन में विचारों की एक नई लहर पैदा करती है। काव्य मानव हृदय में संवेदनशीलता, करुणा, प्रेम, त्याग और सत्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करता है। यह जीवन के दुख-सुख, संघर्ष और आशाओं को एक सुंदर अभिव्यक्ति देता है।
काव्य मनुष्य को भावनात्मक रूप से सशक्त बनाता है और जीवन के कठिन समय में संबल प्रदान करता है। वह विचारों को परिष्कृत कर व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक होता है।
डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना रचित “पुण्यपथी” एक समकालीन हिंदी महाकाव्य है जो नायक श्रवण कुमार के जीवन-संघर्ष और सेवा-धर्म पर आधारित है। यह महाकाव्य आदर्श जीवन मूल्यों, भारतीय सांस्कृतिक चेतना और नैतिक उत्तरदायित्व का सशक्त आख्यान है।
महाकाव्य का उद्देश्य केवल एक चरित्र चित्रण नहीं है, बल्कि एक संपूर्ण युग का वैचारिक निर्माण करना है। जोअन कुमार एक सामान्य बालक से आरंभ कर, शिक्षा, सेवा और त्याग की प्रक्रिया से गुजरता है और अंततः समाज के लिए पथप्रदर्शक बनता है। उसकी यात्रा केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक है।
“पुण्यपथी” कुल 9 सर्गों में विभक्त है – जिनमें श्रवण का जन्म, शिक्षा, संघर्ष, धर्मयात्रा और समर्पण वर्णित है। इन सर्गों के माध्यम से कवि जीवन के बहुआयामी पक्षों को स्पर्श करता है: जैसे – शिक्षा की भूमिका, सामाजिक विषमता, जातिगत भेदभाव, नैतिक पतन, स्त्री की स्थिति, युवा पीढ़ी की दिशाहीनता आदि।
महाकाव्य का विशेष बल “शिक्षा” पर है। इसमें बताया गया है कि शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का अस्त्र है। श्रवण की माँ और पिता उसे सेवा, समर्पण और कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हैं। वह शिक्षक बनता है और अपनी साधना से नई पीढ़ी को दिशा देता है। कवि स्पष्ट करता है कि शिक्षा किसी लिंग की नहीं, समूचे मानवता की धरोहर है।
महाकाव्य की भाषा संस्कृतनिष्ठ खड़ी बोली है, जिसमें छायावादी भाव, प्रगतिशील दृष्टि और अध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम है। पात्र प्रतीक बन जाते हैं – श्रवण सेवा का, उसकी माँ संस्कार का, और पिता शिक्षा धर्म का प्रतीक बनती है।
यह महाकाव्य आधुनिक समय की चुनौतियों के बीच आदर्श जीवन का मार्ग सुझाता है। यह बताता है कि आज के युग में भी “पुण्य” का “पथ” संभव है – बशर्ते व्यक्ति दृढ़ इच्छाशक्ति, सेवा और समर्पण के साथ आगे बढ़े।
निष्कर्षतः, “पुण्यपथी” केवल एक साहित्यिक रचना नहीं, बल्कि एक धर्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आंदोलन है – जो आज के युवा, शिक्षक, समाजसेवी और चिंतनशील नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
धनंजय सिंह

13/06/2025

माँ तो माँ होती है
बेटे को बचाने के लिए आग के बवंडर से लड़ती रही मां
अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों में विमान में सवार यात्री ही नहीं, बल्कि वे स्थानीय लोग भी शामिल हैं जो क्रैश साइट के आसपास मौजूद थे. हादसे के ठीक बाद का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बेटे को बचाने की जद्दोजहद करती रही. बताया जा रहा है कि जब विमान मेघानी नगर इलाके में क्रैश हुआ, तब सीता पटनी नाम की महिला अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ वहीं मौजूद थीं. विमान के टकराते ही आग का भीषण बवंडर उठ गया, जिसकी चपेट में उनका बेटा आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सीता पटनी उसे बचाने के लिए आखिरी दम तक जूझती रहीं और इस कोशिश में खुद भी बुरी तरह झुलस गईं.

अहमदाबाद विमान हादसा यात्री लिस्ट देश के नाम के साथ -एक नजर में जानिए हादसे के बारे मेंविमान में कुल (242 लोग) 230 यात्र...
12/06/2025

अहमदाबाद विमान हादसा यात्री लिस्ट देश के नाम के साथ -एक नजर में जानिए हादसे के बारे में
विमान में कुल (242 लोग) 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे शामिल
पैसेंजर्स लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी नाम
अहमदाबाद प्लेन हादसे में विदेशी नागरिक भी थे सवार
पायलट ने भेजा था खतरे का मैसेज
एयर इंडिया के प्लेन में 61 विदेशी नागरिक थे सवार
प्लेन में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक यात्री शामिल
मदद के लिए Hotline number 1800 5691 444

बहुत ही दुखद । अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें...
12/06/2025

बहुत ही दुखद । अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे।

दिल्ली के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन चल रहा है। बुधवार सुबह सबसे पहले गोविंदपुरी में डीडीए की जमीन पर बनी अवै...
11/06/2025

दिल्ली के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन चल रहा है। बुधवार सुबह सबसे पहले गोविंदपुरी में डीडीए की जमीन पर बनी अवैश झुग्गी बस्तियों पर बुलडोजर चला। वहीं कालकाजी के पास भूमिहीन कैंप इलाके में भी अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर चला। इसके साथ ही जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में भी बुलडोजर एक्शन के डर ने लोगों ने अपने घर खाली करना शूरू कर दिया है।

संजय राऊत अकेले लड़ेंगे पाकिस्तान से - शिव सेना (यूबीटी )सांसद संजय राऊत ने कहा है की पहलगाम मे हुये आतंकी हमले के बाद पा...
27/05/2025

संजय राऊत अकेले लड़ेंगे पाकिस्तान से - शिव सेना (यूबीटी )सांसद संजय राऊत ने कहा है की पहलगाम मे हुये आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर हुये जबाबी कारवाई ऑपरेशन सिंदूर फेल रहा इसलिए गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। संजय राऊत ने आगे कहा की ? सरकार हमे भेजे और हम अब बार्डर पर लड़ने जाएंगे हम अकेले पाकिस्तान पर दूसरा ऑपरेशन करेंगे ? संजय राऊत जैसे लोगो को क्या करना चाहिए

पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित 12 वां विश्व भोजपुरी सम्मेलन - एक नाच नौटंकी का कार्यक्रम नहीं बल्कि पुरबिया मिट्टी की ...
08/04/2025

पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित 12 वां विश्व भोजपुरी सम्मेलन - एक नाच नौटंकी का कार्यक्रम नहीं बल्कि पुरबिया मिट्टी की सोनी सुगंध में बिखेरती संस्कृति का प्रदर्शन है। यह भोजपुरी के कलाकारों के लिए जहां कौशल प्रदर्शन का माध्यम है, तो भोजपुरी माई का संतान होने का फर्ज निभाने का अवसर है , अपने हक की लड़ाई का आगाज है।
किसी भी क्षेत्र में कुछ अच्छा करने वाले की बड़ाई (सम्मान) साथ ही साथ वर्तमान के दर्पण मे अतीत का प्रदर्शन, नवयुवकों और बच्चों को अपने कला संस्कृति का ज्ञान बोधन भी है। इस कार्यक्रम से मैं नहीं हम का आभास कराना है। इसमे कोई पैरासूट अध्यक्ष नहीं बल्कि एक परिवार के अग्रज द्वारा संचालित कार्यक्रम है।
आप सभी से निवेदन है आप इस अद्भुत अदुवतीय सम्मेलन मे अवश्य पधारे - सादर प्रणाम - धनंजय कुमार सिंह

10/03/2025

2009 चुनाव मे गोरखपुर लोकसभा मे साइकिल से गिरने के बाद 2011 मे अन्ना हज़ारे के रामलीला मैदान मे अपना करतब दिखाने के बाद – 2014 से भाजपा के टिकट पर उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद माननीय मनोज तिवारी को आज पूर्वाञ्चल भवन याद आया – आज जहा पूरे देश मे भाषा की बात चल रही है चाहे स्टालिन का हिन्दी विरोध हो या माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उतर प्रदेश मे भोजपुरी को मान्यता देने की बात हो – भोजपुरी मे एक कहावत है – हसूआ के बियाह मे खुरपी के गीत। 2014 से ये लगातार सांसद है लेकिन इनकी जुबान भोजपुरी भाषा के मान्यता हेतु अपने ही सरकार मे नहीं खुली। ये पूर्वाञ्चल भवन इस लिए मांग रहे है की 3 अप्रैल 2012 को इनका एक गीत वाइरल हुआ उसके बोल कुछ इस तरह से है - चट देनी मार देली खींच के तमाचा ही ही ही हांस देहले, रिंकिया के पापा – शायद दिल्ली मे ये पूर्वाञ्चल भवन इस लिए मांग रहे है की यही पर रिंकिया के पापा का सभी काम हो जाएगा – सरकार तो कुंभकरणी निंद्रा मे सोई है लेकिन भोजपुरिया सांसदो की जुबान डर से चुप है । सबसे बड़ी बात कुछ लोग इनके पूर्वाञ्चल भवन के मांग को इतना महिमा मंडित कर रहे है जैसे कल ही संसद भवन के बगल मे ये बन जाएगा, भोजपुरी भाषा के प्रति गंभीरता और जानकारी के लिए बता दूँ 20 अप्रैल 2010 को पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा ने सांसद रहते हुये संसद मे इस बात को गंभीरता से उठाया था जो संसद द्वारा प्रकाशित पुस्तक मे भी प्रकाशित है। उसके बाद जिन लोगो ने अगर गलती से बात संसद मे कही वो शून्य काल मे कहा। ये कही कानूनी तौर पर प्रकाशित भी नहीं है । एक आश्चर्य ये भी है की देश के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी पूर्वाञ्चल से सांसद है वो अपने पूर्वाञ्चल के कार्यक्रमों मे भोजपुरी बोल देते है। लेकीन भोजपुरी के रोटी पर पले बढ़े लोग पूर्वाञ्चल भवन की मांग हिन्दी मे करते है । बेशर्मी की भी हद होती है – जय भोजपुरी, तय भोजपुरी – भीख चाही ना कर्जा चाही भोजपुरी के दर्जा चाही । अपनी बात हमने पूरे होसों हवास मे लिखा है जिनको बुरा लगे वो गाली दे जिनको समझ आए वो आगे बढ़ाए । भोजपुरी भाषा के लिए तन मन धन सब कुर्बान है ।

Address

A-22 , Vijay Enclave
Delhi
110045

Opening Hours

Monday 10am - 7pm
Tuesday 10am - 7pm
Wednesday 10am - 7pm
Thursday 10am - 7pm
Friday 10am - 7pm
Saturday 10am - 5pm

Telephone

+918010727232

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nation Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nation Live:

Share