17/06/2025
नमस्कार दोस्तों🙏🏻🙏🏻
गुरु की नगरी अमृतसर में हमारा ठहरना हुआ था एक बहुत ही सुंदर होटल में। “Quality Inn Elite” एक बिल्कुल नया होटल है जिसने हमारे अमृतसर के सफ़र को बहुत ही आरामदायक और सुलभ बनाया।
गुरजीत जी, जो मेरे मित्र भी और इस होटल के मैनेजर भी हैं, गुरु की नगरी अमृतसर में पहली बार सन 2017 में पहली बार मुझे मिले थे। तब वो एक दूसरे होटल में काम करते थे और पहली मुलाकात वहीं पर हुई थी जब मैं तड़के सुबह अमृतसर पंहुचा था और गुरजीत जी रात्रि शिफ्ट में थे। उन्होंने अपने होटल में हमें एक बहुत अच्छा कमरा दिया, अमृतसर में घूमने फिरने के सारे ठिकाने बताए और बहुत सी ऐसी जगहों से अवगत कराया की जब भी आप अमृतसर जायें तो वो देखने से छूट ना जाएँ।
ये दोस्ती चलती रही और कई बार अमृतसर जाना हुआ। हर बार गुरजीत जी ने हमारे अमृतसर के आगमन और भ्रमण को आरामदायक और अति सुगम बनाया। एक बार तो होटल पूरी तरह से बुक था लेकिन फिर भी गुरजीत जी ने हमारे लिए ठहरने का प्रबन्ध किया। हमेशा प्यार, इज़्ज़त, मान देते रहे और गुरजीत जी की वजह से अमृतसर शहर हमें अपना सा लगने लगा। परिवार के साथ, मित्रों के साथ, मित्रों के परिवार का और अपने कई जान पहचान के लोगों का गुरजीत जी के होटल में ठहरना हुआ और हर बार उनका प्रबंधन उच्च स्तर पर बढ़ता गया। नौकरी और होटल बदलने के बावजूद भी हमारे गुरजीत जी ने हमेशा हमारे रुकने का प्रबंध किया और हमारे रूकने, खाने-पीने और आराम में कभी कोई कमी नहीं आने दी।
इस बार अमृतसर पंहुचना अनायास ही हुआ। गुरजीत जी को फ़ोन किया तो उन्होंने बताया की पदोन्नति के साथ नए होटल Quality Inn Elite में मैनेजर बन गए हैं। हिचकिचाहट के साथ मैंने रुकने के लिए होटल का रेट पूछा तो हंसे और बोले की हर बार की तरह ही आप आ जाओ, सब इंतज़ाम हो जाएगा।
और हम पंहुच गए अमृतसर रेलवे स्टेशन से कुछ कदम की दूरी पर लिबर्टी मार्केट में स्थित होटल Quality Inn Elite. जाते ही गार्ड साहब ने सामान उतरवाया और गाड़ी की चाबी एक भैया ने लेकर कहा की गाड़ी वैलेट-पार्किंग में खड़ी कर देंगे। रिसेप्शन पर पंहुचते ही हमारा ख़ुशी से स्वागत हुआ। चेक-इन की प्रक्रिया जल्दी से निपटाकर हमें कमरे की ओर लिफ्ट द्वारा पंहुचा दिया गया।
कमरा खोला तो आँखें मोहित हो गई। बहुत ही सुंदर कमरा, खूब बड़ा, नरम और साफ़ बिस्तर, बड़ा सा टेलीविज़न, सोफा, टेबल, लॉकर, अलमारी, बाथरूम में फुल साइज बाथ-टब, जैक्यूज़ी, और बहुत ही अच्छी व्यवस्था। कमरा एकदम शांत क्योंकि दीवारों पर बहुत अच्छी फोम डिज़ाइन। नींद बढ़िया आनी ही थी और बहुत ही अच्छा और आरामदायक रुकना हुआ।
गुरजीत जी अभी तक मिले नहीं थे क्योंकि पदोन्नति के साथ साथ ज़िम्मेदारियाँ भी बढ़ गई थी। लेकिन उन्होंने फ्रंट-ऑफिस स्टाफ के द्वारा हमारे आराम और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा। बल्कि इतना ज़्यादा अच्छा ठहरना हुआ की उसे अमृतसर में आज तक का सबसे अच्छा कह सकता हूँ। भाई होना लाज़मी है, क्योंकि अपने गुरजीत जी अब मैनेजर हैं और अपने मेहमानों को उच्चतम सुविधाएं देने में प्रतिबद्ध है। होटल के एक स्टाफ ने हमें पूरा होटल घुमाया और मैं कह सकता हूँ की यहाँ पंहुचना बहुत ही आसान और यहाँ रुकना बहुत ही सुगम है।
आज विदाई का दिन है और राकेश भैया से तो हम विदाई ले चुके थे लेकिन गुरजीत जी से तो अभी मुलाक़ात भी नहीं हुई थी। लेकिन जब उन्हें स्टाफ़ ने बताया की हम जाने को तैयार हैं, तो गुरजीत जी एक ज़रूरी मीटिंग छोड़कर हमसे मिलने आए। गले मिले, हाल चाल लिया, सुविधाओं में कोई कमी पूछी और फिर घर परिवार के हाल चाल लिए। मैनेजर बनने के बाद भी उनका व्यवहार बहुत ही गर्मजोशी भरा था, हर बार की तरह। ये एक अच्छे इंसान की पहचान है की वो आगे बढ़ता है तो और सहज हो जाता है।
हमारे ठहरने की पेमेंट के बारे में पूंछा तो उन्होंने हँसकर पहले टालने की कोशिश की लेकिन मेरे बार बार अनुरोध करने पर जेब पर बहुत ही सहज क़ीमत क्रेडिट कार्ड से फ्रंट-ऑफिस स्टाफ को दिलवा दी। अब वक्त था विदाई का और गले लगकर हमें सफ़र की शुभकामनाओं के साथ विदा किया। गाड़ी गेट पर लगायी जा चुकी थी और हमारा सारा सामान गार्ड साहब ने गाड़ी में बहुत अच्छी तरह से रखवा दिया था।
जल्दी ही दोबारा मिलने का वादा करके हम निकल पड़े घर की ओर। गुरजीत जी, हमारे मैनेजर साहब अभी भी गेट पर खड़े होकर मुस्कुराते हुए हमें हाथ हिलाकर विदा कर रहे थे।
अगली बार जब आप अमृतसर जायें तो Quality Inn Elite में रुकिये और गुरजीत जी से ज़रूर मिलिए। होटल की मेरी यू-ट्यूब वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है
https://youtube.com/shorts/XHvQ-ayzyEM?feature=share