
04/05/2025
🐦🦜”बेज़ुबान परिंदों के लिए एक छोटी पहल, एक बड़ी सोच!”
हम मिलकर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए, ताकि तपती गर्मी में ये नन्हे परिंदे भी पानी की कुछ बूंदों से राहत पा सकें।
यह सिर्फ एक परिंडा नहीं, जीवन देने वाला एक संकल्प है।
आइए, आप भी जुड़िए *सेवा संकल्प अभियान* से एक परिंडा लगाइए, एक जीवन बचाइए।