Jammu-Kashmir Now

Jammu-Kashmir Now Jammu-Kashmir Now is an effort to provide factually correct and authentic information about the Indian state of Jammu-Kashmir.
(329)

We are “Jammu Kashmir Now” known as JKNOW, a digital information platform working with the intent of raising awareness about the ground realities of Jammu & Kashmir, Ladakh, PoJK, POTL, COTL, Pakistan, China, key issues in rest of India and global.

 : अमरनाथ यात्रा में आस्था का जनसैलाब अब तक 1.45 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन यात्रा के 8वें दिन 17022 त...
11/07/2025

: अमरनाथ यात्रा में आस्था का जनसैलाब

अब तक 1.45 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

यात्रा के 8वें दिन 17022 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में लगाई हाजरी

बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बड़ी संख्या में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन को पहुंच रहे हैं।

अब तक 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा के आठवें दिन कुल 17,022 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और पूरे मार्ग पर सुरक्षा और प्रशासन की ओर से व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि यात्रा सुचारु रूप से चलती रहे।

DefenceNews : IAF की नई रणनीतिइजरायली मिसाइल LORA से लैस होंगे सुखोई!भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक नई सामरिक रणनीति के तहत...
11/07/2025

DefenceNews : IAF की नई रणनीति

इजरायली मिसाइल LORA से लैस होंगे सुखोई!

भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक नई सामरिक रणनीति के तहत इजरायल की अत्याधुनिक लॉन्ग-रेंज अटैक मिसाइल LORA को अपने लड़ाकू बेड़े में शामिल करने की योजना पर गंभीरता से विचार शुरू कर दिया है। यह मिसाइल Su-30 MKI जैसे फाइटर जेट्स पर तैनात की जा सकती है।

LORA (Long-Range Artillery) एक अत्याधुनिक सुपरसोनिक क्वाज़ी-बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने विकसित किया है। यह मिसाइल हवा से छोड़े जाने में सक्षम है, विशेष रूप से Su-30 MKI जैसे लड़ाकू विमानों से लॉन्च करने के लिए डिज़ाइन की गई है। कम समय में सटीक और शक्तिशाली हमला करने की क्षमता रखती है।

LORA मिसाइल की प्रमुख विशेषताएँ:

रेंज: 400–430 किमी – गहराई में छिपे दुश्मन ठिकानों पर सटीक वार

गति: लगभग 6,174 किमी/घंटा – सुपरसोनिक स्पीड

सटीकता: 10 मीटर से भी कम का Circular Error Probable (CEP)

प्रणाली: फायर-एंड-फॉरगेट तकनीक, उड़ान के दौरान लक्ष्य को अपडेट करने की क्षमता

उपयुक्तता: कमांड सेंटर, रडार जैसी दुश्मन की रणनीतिक ठिकानों को खत्म करने में सक्षम

  : महाराष्ट्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला गणेशोत्सव को मिला राज्योत्सव का दर्जा भव्य उत्सव के लिए महाराष्ट्र सरकार देगी ₹10...
11/07/2025

: महाराष्ट्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला

गणेशोत्सव को मिला राज्योत्सव का दर्जा

भव्य उत्सव के लिए महाराष्ट्र सरकार देगी ₹100 करोड़!

10/07/2025

: 'जो राम विरोधी उसकी दुर्गति तय..'

CM योगी का सपा पर तीखा प्रहार

  : भारत में एलन मस्क की Starlink की एंट्री तय!मोदी सरकार ने दी मंजूरीभारत में अब इंटरनेट की दुनिया में एक नई क्रांति आन...
10/07/2025

: भारत में एलन मस्क की Starlink की एंट्री तय!

मोदी सरकार ने दी मंजूरी

भारत में अब इंटरनेट की दुनिया में एक नई क्रांति आने जा रही है। एलन मस्क की कंपनी Starlink को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही देशभर में लोग सैटेलाइट के ज़रिए हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे वो भी उन इलाकों में जहाँ अब तक नेटवर्क पहुँचना मुश्किल था।

भारत सरकार की स्पेस कम्युनिकेशन रेगुलेटरी संस्था IN-SPACe ने Starlink India को 5 वर्षों के लिए लाइसेंस दे दिया है, जिसके तहत वह अपने Gen-1 सैटेलाइट्स के माध्यम से इंटरनेट सेवा दे सकेगी।

इस पूरी प्रक्रिया को जमीन पर उतरने में अभी 2-3 महीने का समय लग सकता है, लेकिन यह तय है कि इससे भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को जबरदस्त गति मिलेगी।

Starlink भारत के लिए क्यों है गेम-चेंजर?

दूरदराज़ इलाकों में भी मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगा नया बल

शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्रों में आएगी नई क्रांति

  : अमरनाथ यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाबएक हफ्ते में 1 लाख से अधिक यात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन        ...
10/07/2025

: अमरनाथ यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब

एक हफ्ते में 1 लाख से अधिक यात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

  : शशि थरूर की आपातकाल पर तीखी टिप्पणी..50 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी की ओर से लगाए गए आपातकाल ने दिखाया था कि कैसे आज़ादी...
10/07/2025

: शशि थरूर की आपातकाल पर तीखी टिप्पणी..

50 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी की ओर से लगाए गए आपातकाल ने दिखाया था कि कैसे आज़ादी को छीना जाता है...जून 1975 से मार्च 1977 तक चले आपातकाल में नागरिक स्वतंत्रताएं निलंबित कर दी गईं और विपक्षी नेताओं को जेल में भर दिया गया..यहाँ तक कि न्यायपालिका भी भारी दबाव के आगे झुक गई...'

  : वैश्विक स्तर पर फिर बजा भारतवंशियों का डंका Apple के नए COO बनें भारतीय मूल के सबीह खान UP के मुरादाबाद में हुआ था स...
10/07/2025

: वैश्विक स्तर पर फिर बजा भारतवंशियों का डंका

Apple के नए COO बनें भारतीय मूल के सबीह खान

UP के मुरादाबाद में हुआ था सबीह खान का जन्म

भारतीय मूल के सबीह खान को Apple ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे इस महीने के अंत तक कंपनी के नए COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) का पद संभालेंगे। वह मौजूदा COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2025 के अंत में रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान पिछले 30 वर्षों से Apple से जुड़े हैं और फिलहाल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) के रूप में कार्यरत हैं।

सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। बचपन में उनका परिवार सिंगापुर और फिर अमेरिका चला गया। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन किया और फिर न्यूयॉर्क की रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की।

  : विपक्ष को SC से तगड़ा झटका.. बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर रोक लगाने से SC का इनकार28 जुलाई को होगी अगली सुनवाईबिहार विधान...
10/07/2025

: विपक्ष को SC से तगड़ा झटका..

बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर रोक लगाने से SC का इनकार

28 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का विरोध करते हुए विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस मामले पर कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान विपक्ष को झटका और चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को करेगा।

  : दिल्ली दंगा के आरोपियों पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का बड़ा बयान  ‘उमर खालिद और शरजील इमाम जमानत के हकदार नहीं...दोन...
10/07/2025

: दिल्ली दंगा के आरोपियों पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का बड़ा बयान

‘उमर खालिद और शरजील इमाम जमानत के हकदार नहीं...दोनों ने ही देश को धार्मिक आधार पर विभाजित करने की तैयारी कर रहे थे...दिल्ली दंगा कोई सामान्य दंगा नहीं बल्कि एक साजिश थी...'

  : 'साबित करें कि चुनाव आयोग का तरीका गलत है...' बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर SC की सख्त टिप्पणीबिहार में वोटर लिस्ट वेरिफि...
10/07/2025

: 'साबित करें कि चुनाव आयोग का तरीका गलत है...'

बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर SC की सख्त टिप्पणी

बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हो रही है। कांग्रेस, RJD समेत इंडिया गठबंधन की 9 पार्टियों ने वोटर लिस्ट सत्यापन की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। दूसरी ओर, वकील अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर कर कहा है कि केवल भारतीय नागरिकों को ही वोट देने का हक मिलना चाहिए।

इस मसले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि उन्हें यह साबित करना होगा कि आयोग का तरीका गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करने में कोई गलती नहीं है, लेकिन इसे चुनाव से ठीक पहले करना उचित नहीं हो सकता।

Address

Deen Dayal Upadhyay Road
Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jammu-Kashmir Now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jammu-Kashmir Now:

Share