Jammu-Kashmir Now

Jammu-Kashmir Now Jammu-Kashmir Now is an effort to provide factually correct and authentic information about the Indian state of Jammu-Kashmir.
(329)

We are “Jammu Kashmir Now” known as JKNOW, a digital information platform working with the intent of raising awareness about the ground realities of Jammu & Kashmir, Ladakh, PoJK, POTL, COTL, Pakistan, China, key issues in rest of India and global.

03/08/2025

धर्म हित और राष्ट्रहित में किसे चुनें ?

प्रेमानंद जी महाराज से सुनिए प्रतिकूल जवाब

03/08/2025

अद्भुत एवं मनोरम दृश्य

माँ तुलसी की वंदन में खोया नन्हा सनातनी

नन्हे हाथों से बजाई भक्ति की ताल

'यह नया भारत है जो भोलेनाथ को भी पूजता है और समय आने पर देश के दुश्मनों के आगे काल भैरव भी बन जाता है...'प्रधानमंत्री मो...
03/08/2025

'यह नया भारत है जो भोलेनाथ को भी पूजता है और समय आने पर देश के दुश्मनों के आगे काल भैरव भी बन जाता है...'

प्रधानमंत्री मोदी

 : कश्मीर घाटी में सनातन की गूंज दक्षिण कश्मीर संभाग के अनंतनाग ज़िले के ऐश्वर मुकाम स्थित सलिया क्षेत्र में, कारकूट नाग...
02/08/2025

: कश्मीर घाटी में सनातन की गूंज

दक्षिण कश्मीर संभाग के अनंतनाग ज़िले के ऐश्वर मुकाम स्थित सलिया क्षेत्र में, कारकूट नाग कुंड की मरम्मत के दौरान एक ऐसी ऐतिहासिक खोज सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है और भावविभोर भी किया है।

स्थानीय मज़दूर जब कुंड की सफाई कर रहे थे, तब उन्हें प्राचीन मूर्तियाँ, जिनमें 11 शिवलिंग शामिल हैं, भूमि के भीतर से प्राप्त हुईं।

पिछले कुछ महीनों में जल स्तर के घटने से कुंड के भीतर एक पत्थर की छोटी कक्षनुमा संरचना स्पष्ट होने लगी थी। जब उसे सावधानी से साफ़ किया गया, तो उसके भीतर ये मूर्तियाँ सुरक्षित अवस्था में मिलीं।

यह खोज केवल मूर्तियों का पुनरुत्थान नहीं है, बल्कि यह उस जीवंत सनातन परंपरा की प्रमाणिकता है, जो कश्मीर की मिट्टी में आज भी गहराई से समाई हुई है।

ิวติดพิชิตฝัน

मालेगांव ब्लास्ट केस पर प्रतिक्रिया देते हुए  और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, "धर...
02/08/2025

मालेगांव ब्लास्ट केस पर प्रतिक्रिया देते हुए और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, "धर्म की, सत्य की जीत होती ही है और सत्य की जीत हुई है।

'मैंने कहा था 'सत्यमेव जयते', सत्य कभी भी पराजित नहीं होता। जो सत्य था वो मेरे साथ था... भगवा की विजय हुई, सनातन की विजय हुई, राष्ट्र की विजय हुई।

उन्होंने कहा कि 'विधर्मियों का नाश हुआ है। जो हुआ है वह होना सुनिश्चित थी… बहुत कुछ झेला, कष्ट सहे, बहुत कुछ किया लेकिन देश के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करूंगी, किया है और आगे भी करती रहूंगी...यह पूरा मामला कांग्रेस का षड्यंत्र था।"

भारतीय तेल कंपनियां अब भी रूस से कर रहीं तेल की खरीदभारतीय रिफाइनर अब भी रूसी आपूर्तिकर्ताओं से कच्चा तेल मंगवा रहे हैं।...
02/08/2025

भारतीय तेल कंपनियां अब भी रूस से कर रहीं तेल की खरीद

भारतीय रिफाइनर अब भी रूसी आपूर्तिकर्ताओं से कच्चा तेल मंगवा रहे हैं। ANI के सूत्रों के अनुसार, भारत द्वारा तेल की खरीद का निर्णय कई आर्थिक कारकों पर आधारित होता है जैसे तेल की कीमत, कच्चे तेल की गुणवत्ता, भंडारण, लॉजिस्टिक्स और वैश्विक बाज़ार की स्थिति।

रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 9.5 मिलियन बैरल प्रति दिन (mb/d) है, जो वैश्विक मांग का करीब 10% है। साथ ही, रूस दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक भी है, जो रोज़ाना लगभग 4.5 mb/d कच्चा तेल और 2.3 mb/d परिष्कृत उत्पाद निर्यात करता है।

बाजार से रूसी तेल को बाहर करने की आशंकाओं और पारंपरिक व्यापार प्रवाह के बाधित होने के चलते, भारत अपने ऊर्जा हितों को ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक निर्णय ले रहा है।

"भारत अपनी तेल और गैस ऊर्जा ज़रूरतों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है..हम वही निर्णय लेते हैं जो बाज़ार की उपलब्धता और वैश्विक...
02/08/2025

"भारत अपनी तेल और गैस ऊर्जा ज़रूरतों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है..हम वही निर्णय लेते हैं जो बाज़ार की उपलब्धता और वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप हों..जो संसाधन उपलब्ध हैं और दुनिया में जैसे हालात हैं, भारत उन्हीं को ध्यान में रखकर अपनी नीतियाँ तय करता है.."

रणधीर जायसवाल
प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

02/08/2025

'Op Sindoor की सफलता नहीं पचा पा रहे कुछ लोग..'

कांग्रेस पर PM मोदी का तीखा हमला

02/08/2025

'सपा-कांग्रेस से देखा नहीं जा रहा पाकिस्तान का दुख..'

'आतंकियों को रोता नहीं देख पर रहे कांग्रेसी..'

PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

"भारतीय भाषाओं की जननी संस्कृत..अब समय आ गया है कि इसे बोलचाल की भाषा बनाया जाए... संस्कृत को केवल समझना नहीं, बोलना भी ...
02/08/2025

"भारतीय भाषाओं की जननी संस्कृत..

अब समय आ गया है कि इसे बोलचाल की भाषा बनाया जाए... संस्कृत को केवल समझना नहीं, बोलना भी आना चाहिए..असली ज़रूरत लोगों के सहयोग की है...संस्कृत को हर घर तक पहुँचाना होगा और इसे बातचीत का माध्यम बनाना पड़ेगा...'

डॉ. मोहन भागवत
RSS, प्रमुख

02/08/2025

'ऑपरेशन सिंदूर में दिखा भारत का रूद्र रूप..'

'भारत पर हमला करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा..

देश के दुश्मनों को PM मोदी की सख़्त चेतावनी

“ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है...' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
02/08/2025

“ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है...' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Address

Deen Dayal Upadhyay Road
Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jammu-Kashmir Now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jammu-Kashmir Now:

Share