
22/08/2025
प्यारे पाठकगण, हमें यह साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हिंदी साहित्य के एक बड़े हस्ताक्षर हिमांशु जोशी जी की आठ बेहतरीन कृतियाँ अब एक ही फ़ॉर्मेट में पाठकों के लिए उपलब्ध हैं। उत्तराखंड के पहाड़ों से निकलकर लगभग 60 साल के लंबे लेखन सफ़र में हिमांशु जी ने करीब 200 कहानियाँ लिखीं, जिनमें समाज और रिश्तों की गहरी समझ झलकती है। मशहूर लेखक कमलेश्वर जी ने सही कहा था कि “आज़ादी के बाद की हिंदी कहानी को हिमांशु जोशी के बिना समझा ही नहीं जा सकता।” सच में, उनकी कहानियाँ भीतर तक छू जाती हैं। यही कारण है कि केवल भारत ही नहीं, बल्कि नॉर्वे, इटली, चीन और जापान जैसे देशों में भी उनकी कहानियाँ सराही गई हैं।
हमारी कोशिश रही है कि हिमांशु जी की जितनी भी किताबें संभव हो, उन सबको पाठकों तक पहुँचाया जाए। इसी सफ़र में हम जल्द ही उनकी तीन और किताबें भी लेकर आ रहे हैं। तो आप इस नए संग्रह को ज़रूर पढ़ें और फिर अपने विचार हमारे साथ साझा करें—आपकी बातें ही हमें और बेहतर बनाने की प्रेरणा देती हैं। ✨📚
#हिमांशुजोशी #हिंदीसाहित्य #नयाकलेक्शन