
17/08/2024
फाहिमा अकादमी में निकाली गयी 500 फ़ीट लम्बी तिरंगा यात्रा |
हजारीबाग के फहीमा अकादमी के प्राचार्या फरहा फातमी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति यात्रा निकाली। इस यात्रा में बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए विभिन्न वेश-भूषा में...| शहर के पगमिल स्तिथ फहीमा अकादमी प्राचार्या फरहा फातमी के नेतृत्व में निकाली गयी। जिसमे स्कूली बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, यह यात्रा स्कूल प्रांगण मे झंडोतोलन के पश्चात् स्कूल से निकलकर कल्लू चौक इंद्रपुरी चौक तकिया मजार से बंसीलाल चौक, मालवीय मार्ग झंडा चौक से नूरा कोलघट्टी होते स्कूल प्रांगण पहुंची। इस यात्रा को लेकर बच्चे काफ़ी उत्साहित दिखे और इन्हें देशभक्ति और देश की आजादी मे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानो को हमेशा याद रखने को प्रेरित किया, यात्रा में नौनिहालो ने भारत माता और तीनो विंग जल सेना थल सेना और वायु सेना के अधिकारी समेत रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मदर टेरेसा के वेश-भूषा को लोगो ने खूब सराहा।इसे सफल बनाने मे स्कूल शिक्षक हसरत अली, मो बेलाल अहमद मनोज कुमार, बीरेंद्र प्रसाद,प्रिंस वर्मा, मो सफीक, विद्या कुमार, ऋतिक कुमार, राहुल कुमार, कुणाल सिंह समेत सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।