
18/07/2025
हिमाचल प्रदेश
सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में 2 सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह किया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। यह गिरिपार क्षेत्र की प्राचीन परंपरा है। अब ये परंपरा समय के साथ गायब हो चुकी थी। लेकिन अब शिलाई क्षेत्र में 2 सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह कर इस प्राचीन परंपरा को फिर से जीवित कर दिया है। इस शादी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। हाटी समाज में इसे 'उजला पक्ष' कहा जाता है ।
शिलाई गांव के थिंडो खानदान से संबंध रखने वाले शख्स ने अपने दोनों बेटों की शादी कुन्हट गांव की बेटी से पूरे रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न करवाई । तीनों ही नवविवाहित शिक्षित हैं और साधन-संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं। एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में सेवारत है, जबकि दूसरा दूल्हा विदेश में नौकरी करता है। दोनों भाइयों की यह शादी 12, 13 व 14 जुलाई को काफी धूमधाम से हुई।