नगाड़ा TV

नगाड़ा TV नगाड़ा डॉट इन, मजेदार एवं सटीक खबरों क?

10/12/2025
 : फाइनल हो गई उद्घाटन की तारीख! 120 km की स्‍पीड से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियांजनवरी में मेरठ से प्रयागराज का सफर सुहाना हो जा...
08/12/2025

: फाइनल हो गई उद्घाटन की तारीख! 120 km की स्‍पीड से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

जनवरी में मेरठ से प्रयागराज का सफर सुहाना हो जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है. दिसंबर में ट्रायल रन करने की तैयारी चल रही है. ट्रायल से पहले एक्सपर्ट्स की टीम इंस्पेक्शन करके जरूरी सर्टिफिकेट जारी करेगी. इसके बाद ट्रायल रन की तारीख का ऐलान किया जाएगा.

जनवरी के दूसरे हफ्ते में इसे जनता को समर्पित किए जाने की उम्मीद है. एक्सप्रेसवे के तीसरे सेक्शन में उन्नाव-हल्द्वानी सेक्शन में सिर्फ दो परसेंट काम बाकी है. इसके अलावा, मेरठ-बदायूं सेक्शन समेत पूरा एक्सप्रेसवे ऑपरेशन के लिए तैयार है. मेरठ से प्रयागराज तक 594 km लंबे एक्सप्रेसवे में कुल 1498 बड़े स्ट्रक्चर हैं, जिनमें से 1497 पूरे हो चुके हैं.

06/12/2025

#दिल्ली के #रोहणी इलाके में ईरिकशा चालकों का सवारियों को जबरन बैठाने का नया तरीका सामने आया है, ये तरीका उस सड़क पर है जहां ई रिक्शा का परिचालन ही प्रतिबंधित है, इस तरीके को देखने के लिए आपको रिठाला मैट्रो स्टेशन जाना होगा जहां जैसे ही आप नीचे उतरेंगे तो ईरिकशा की लंबी लाइन जोकि जल्दी खत्म ही नही होगी फुटपाथ से लगी दिखाई देगी, इस लाइन को पार करने से बैहतर है कि आप इस ई रिक्शा में बैठ जाये, सूत्रों की मानें तो यहां ई रिक्शा लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रखे गये कुछ लोगों को डेली 50 रुपये देने होते हैं, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से इनकी लाइन में नंबर लगाया जाता है। जो भी हो राहगीरों का निकलना तो मुश्किल हो ही गया है अपितु रोजाना जाम की स्थिति भी इनसे बनी रहती है।।

Delhi Police Rekha Gupta

  के   इलाके मे जिस सड़क पर ई रिक्शा चलाना प्रतिबंधित है उस सड़क पर योजनाबद्ध तरीके से मैट्रो स्टेशन की निकासी बंद कर ई ...
06/12/2025

के इलाके मे जिस सड़क पर ई रिक्शा चलाना प्रतिबंधित है उस सड़क पर योजनाबद्ध तरीके से मैट्रो स्टेशन की निकासी बंद कर ई रिक्शा चलवाया जा रहा है, सहभागिता के लिए जिम्मेदार कौन है?

Delhi Police

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्यथाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा गाँजा की तस्करी करने वाला 01 अन्तर्राज्यीय तस...
05/12/2025

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा गाँजा की तस्करी करने वाला 01 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 64 किलोग्राम गाँजा (अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये) व 01 चोरी का ई-रिक्शा बरामद।

दिनांक 04.12.2025 को थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से पश्चिम बंगाल राज्य से ट्रेन द्वारा अवैध गाँजा की तस्करी एनसीआर-दिल्ली क्षेत्र में करने वाला अन्तर्राज्यीय गाँजा तस्कर अभियुक्त निताई सरकार उर्फ चूपा पुत्र केस्टोलाल सरकार को झुण्डपुरा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 64 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया है। बरामद अवैध गाँजा की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये है।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह गांजा पश्चिम बंगाल से ट्रेन में 5 किलोग्राम से 6 किलोग्राम के छोटे-छोटे पैकेट की पैंकिग कर ट्रेन के अलग-अलग बोगियों में रखकर लाता है तथा दिल्ली आकर ट्रेन से उतार लेता है। वह पश्चिम बंगाल से बडी मात्रा में विशेष किस्म का गोल्डन मिर्ची गांजा लाकर दिल्ली में अपने द्वारा पूर्व मे चुराई गयी ई-रिक्शा में रखकर फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई कर मुनाफा कमाता है। अभियुक्त वर्ष 2019 मे अपनी पत्नी के साथ 17 किलोग्राम गांजा की तस्करी करते हुए थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से पकड़ा गया था। अभियुक्त करीब 8 साल से अवैध गांजा की तस्करी कर रहा है, जिसके विरूद्ध दिल्ली व एनसीआर के थानो में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त का विवरण-

निताई सरकार उर्फ चूपा बंगाली पुत्र केस्टोलाल सरकार निवासी मूल पता ग्राम आजादपुर, थाना कुमारगंज, जिला दक्षिण दिनाजपुर, राज्य पश्चिम बंगाल वर्तमान पता छलैरा सेक्टर-44, नोएडा थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 47 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरण-

1-मु0अ0सं0-195/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (70 किलो अवैध गांजा) थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0-807/2017 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा) थाना सै0-39, गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0सं0-994/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (02 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा) थाना सै0-39, गौतमबुद्धनगर।
4-मु0अ0सं0-743/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (17 किलोग्राम अवैध गांजा) थाना सै0-39, गौतमबुद्धनगर।
5-मु0अ0सं0-02/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (03 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा) थाना सै0-63, गौतमबुद्धनगर।
6-मु0अ0सं0-600/2017 धारा 20/61/85 एनडीपीएस एक्ट ( 17 किलोग्राम अवैध गांजा) थाना जैतपुर, साउथ ईस्ट दिल्ली।
7-मु0अ0सं0-513/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 317(5) बीएनएस(64 किलोग्राम अवैध गांजा व चोरी की ई-रिक्शा) थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण-

1-64 किलोग्राम अवैध गाँजा (अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये)
2-01 चोरी का ई-रिक्शा

खुशखबरी, नोएडा गौतमबुद्धनगर में 13 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, ये आयोजन कलेक्ट्रेट सूरजपुर में किया जा रहा...
03/12/2025

खुशखबरी, नोएडा गौतमबुद्धनगर में 13 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, ये आयोजन कलेक्ट्रेट सूरजपुर में किया जा रहा है।।

बस्ती उत्तर प्रदेश - मुस्लिम युवक की बारात हिंदू युवती के घर पहुंची, विरोध के बाद दूल्हा-बाराती हिरासत मेंबस्ती। परशुराम...
01/12/2025

बस्ती उत्तर प्रदेश - मुस्लिम युवक की बारात हिंदू युवती के घर पहुंची, विरोध के बाद दूल्हा-बाराती हिरासत में

बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के यरता गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मुस्लिम युवक अपनी बारात लेकर एक दलित हिंदू परिवार के घर पहुंच गया। गांव के लोगों ने जब बारात को दरवाजे पर देखा तो आश्चर्य के साथ-साथ तनाव की स्थिति बन गई। मामले की सूचना तुरंत विश्व हिंदू महासंघ को दी गई, जिसके पदाधिकारी महेश हिंदुस्तानी, संजय पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

विरोध बढ़ता देख पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दूल्हे साजिद अली और बारातियों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के अनुसार लड़का और लड़की दोनों ही बालिग हैं, और पुलिस फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

आखिर कैसे बढ़ी नजदीकियां
यरता गांव निवासी दलित परिवार की बेटी कुछ वर्ष पूर्व गोंडा जिले में एक रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में गई थी, जहां उसकी मुलाकात पटखौली गांव निवासी साजिद अली से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे निकटता बढ़ी। साजिद ने विवाह का प्रस्ताव रखा, मगर शुरुआत में लड़की के परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी। हालांकि, बेटी की जिद के आगे परिवार को अनिच्छा के बावजूद विवाह के लिए राजी होना पड़ा।

तैयार था स्वागत, लेकिन…
शुक्रवार को साजिद अली जब बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा, तो परिवार की ओर से बारातियों के स्वागत के लिए भोजन-नाश्ते की पूरी व्यवस्था की गई थी। लेकिन ग्रामीणों के विरोध और हिंदू संगठनों की आपत्ति के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और बारात को थाने ले जाया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय स्तर पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है...

 NH 9  गाजियाबाद पर ABIS इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लगने वाले बेतहाशा जाम और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए NHAI द्वारा बड़ा...
30/11/2025



NH 9 गाजियाबाद पर ABIS इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लगने वाले बेतहाशा जाम और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए NHAI द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है, अब यह लूप सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेगा,

उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद यह लूप एक साल पहले ही खोला गया था, लोग एनएच-9, एक्सप्रेसवे और शाहबेरी रोड तक आसानी से पहुंचना चाहते थे किंतु ये मांग आगे जाने वाले राहगीरों के लिए एक सरदर्द बन गयी जिसके बाद रोज हर समय जाम की स्थिति बनने लगी, ये स्थिति पहले भी थी जोकि कट बंद होने से सही हो गयी थी किंतु लगातार जाम की स्थिति से लोग परेशान होने लगे है

हालांकि, कनेक्टिविटी सुधारने के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया था, अधिकारियों के अनुसार, डीएमई और एनएच-9 पर प्रतिदिन लगभग 4 लाख पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) हैं, जिसमें अकेले एक्सप्रेसवे पर लगभग 50,000 पीसीयू शामिल हैं। ऐसे में अतिरिक्त एक्सेस पॉइंट जल्द ही एक चोक पॉइंट बन गया, जिससे यातायात काफी धीमा हो गया और खतरनाक मर्जिंग की स्थिति पैदा हो गई। आये दिन यहां दुर्घटना भी होती रहती है।।

 Good Work Ghaziabad Police साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा साइबर फ्राड में ठगी गई धनराशि कुल 2,85,000 /- रू...
30/11/2025



Good Work Ghaziabad Police

साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा साइबर फ्राड में ठगी गई धनराशि कुल 2,85,000 /- रू0 वापस कराई गयी।
UP Police
Ghaziabad Police

पाकिस्तान में 20000 गुरुद्वारे गायब कर दिये गये, 1984 में कांग्रेस ने सिखों की लाशें गायब कर दी थी फिर भी कुछ इस्लामिक स...
29/11/2025

पाकिस्तान में 20000 गुरुद्वारे गायब कर दिये गये, 1984 में कांग्रेस ने सिखों की लाशें गायब कर दी थी फिर भी कुछ इस्लामिक सिख गटर छाप पाकिस्तान को पूजते हैं - हरविंद्र सिंह।।

नगाड़ा TV

नोएडा लोक मंच द्वारा आयोजित “इंद्रधनुष” अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता – सीज़न 4 का सफल आयोजन बड़े उत्साह और सहभागित...
29/11/2025

नोएडा लोक मंच द्वारा आयोजित “इंद्रधनुष” अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता – सीज़न 4 का सफल आयोजन बड़े उत्साह और सहभागिता के साथ सम्पन्न,

इस वर्ष विभिन्न आयु एवं कक्षाओं के आधार पर विभाजित सभी श्रेणियों से कुल लगभग 2885 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें 154 विद्यालयों से पधारे छात्र-छात्राएँ, 48 दिव्यांग बच्चे, तथा लगभग 40 शिक्षक भी शामिल रहे।

कार्यक्रम में प्रभात कुमार (IAS), ऋषि प्रताप सिंह (हेड – इन्फोसिस), दीपक छाबड़ा, इंड्रा मोहन, जोगेश मख्खड़, सौरभ द्विवेदी, कुशाग्र अवस्थी, अशुतोष चौहान (रोटरी), इन्दु प्रकाश (OSD – नोएडा अथॉरिटी), डॉ. राकेश रंजन (DCP ट्रैफिक), कपिल धामा (सड़क सुविधा अभियान) तथा निर्वा फ़ाउंडेशन से CA संभव सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन वरिष्ठ एवं अनुभवी जजों द्वारा किया गया, जिनमें रूप बथम, लाल रतनागर, पारुल त्यागी और आदर्श चंद्र मुख्य रूप से शामिल रहे। इनके अतिरिक्त अन्य कई जजों ने भी विभिन्न श्रेणियों के चित्रों का मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम में नोएडा लोक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य — महेश सक्सेना, लीका सक्सेना, इंद्रा चौधरी, गिरजा सिंह, आशु सक्सेना, रैना शमीरी, कंचन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश गुप्ता, पुष्पा सिंह, अनीता सक्सेना, लक्ष्मी नेगी, संस्कार अध्ययन केंद्र के शिक्षक; तथा मंच संचालन में राकेश्वरी त्यागराजन, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, राजेश श्रीवास्तव और आर. एन. श्रीवास्तव सहित अन्य सक्रिय सदस्य — मुकुल बाजपेयी, अरुण कुमार ठाकुर, मुकेश चंद्र शर्मा, आराम फिदौस, लुबना, गौरव दुबे, रविंद्र, राकेश कुमार एवं पूरी नोएडा लोक मंच टीम उपस्थित रही।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की कलात्मक प्रतिभा, रचनात्मकता और संवेदनशील अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, जजों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नगाड़ा TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share