29/11/2025
नोएडा लोक मंच द्वारा आयोजित “इंद्रधनुष” अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता – सीज़न 4 का सफल आयोजन बड़े उत्साह और सहभागिता के साथ सम्पन्न,
इस वर्ष विभिन्न आयु एवं कक्षाओं के आधार पर विभाजित सभी श्रेणियों से कुल लगभग 2885 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें 154 विद्यालयों से पधारे छात्र-छात्राएँ, 48 दिव्यांग बच्चे, तथा लगभग 40 शिक्षक भी शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रभात कुमार (IAS), ऋषि प्रताप सिंह (हेड – इन्फोसिस), दीपक छाबड़ा, इंड्रा मोहन, जोगेश मख्खड़, सौरभ द्विवेदी, कुशाग्र अवस्थी, अशुतोष चौहान (रोटरी), इन्दु प्रकाश (OSD – नोएडा अथॉरिटी), डॉ. राकेश रंजन (DCP ट्रैफिक), कपिल धामा (सड़क सुविधा अभियान) तथा निर्वा फ़ाउंडेशन से CA संभव सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन वरिष्ठ एवं अनुभवी जजों द्वारा किया गया, जिनमें रूप बथम, लाल रतनागर, पारुल त्यागी और आदर्श चंद्र मुख्य रूप से शामिल रहे। इनके अतिरिक्त अन्य कई जजों ने भी विभिन्न श्रेणियों के चित्रों का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम में नोएडा लोक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य — महेश सक्सेना, लीका सक्सेना, इंद्रा चौधरी, गिरजा सिंह, आशु सक्सेना, रैना शमीरी, कंचन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश गुप्ता, पुष्पा सिंह, अनीता सक्सेना, लक्ष्मी नेगी, संस्कार अध्ययन केंद्र के शिक्षक; तथा मंच संचालन में राकेश्वरी त्यागराजन, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, राजेश श्रीवास्तव और आर. एन. श्रीवास्तव सहित अन्य सक्रिय सदस्य — मुकुल बाजपेयी, अरुण कुमार ठाकुर, मुकेश चंद्र शर्मा, आराम फिदौस, लुबना, गौरव दुबे, रविंद्र, राकेश कुमार एवं पूरी नोएडा लोक मंच टीम उपस्थित रही।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की कलात्मक प्रतिभा, रचनात्मकता और संवेदनशील अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, जजों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।