नगाड़ा TV

नगाड़ा TV नगाड़ा डॉट इन, मजेदार एवं सटीक खबरों क?

11/08/2025

गाजियाबाद के साहिबाबाद मंडी में जमकर मारपीट और फायरिंग।।

06/08/2025

धर्मांतरण का दंश, 7 साल पहले रिजवान के साथ भागी थी पत्नि, अब बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कब्रिस्तान मे किया दफन तो पति ने की जांच की मांग।। नोएडा के सेक्टर 09 का मामला, #धर्मांतरण

05/08/2025

"चल रे. रोक.. कौन से में दम है...रोको. मंगलवार से सारी खुलवा रहा हूं. किनकी **ड़ में दम हो रोक लेना. कहां छोड़ रहे हो. हराम का माल दे दे तो छोड़ दोगे. सारा मुसलमान एकतरफे सड़क पर आने को तैयार बैठा है"

तहमद-कुर्ता वाले जनाब #गाजियाबाद के भूरा चौधरी है. रूतबा देखिये.. पुलिस चौकी में बंद युवक को बाहर निकालकर पुलिसवालों को धमका रहे है

पुलिस ने सावन में मीट बेचने पर दो दुकानदारों को पकड़ा था. भूरा चौधरी चौकी में घुसकर छुड़ा ले गये. सादा कपड़ों में पुलिसवाले उसके सामने मिमयाते नजर आये.

कहां है वर्दी का इकबाल?
UP Police MYogiAdityanath Ghaziabad Police Munendra Sharma

नोएडा में एक बार फिर से मेधा रूपम का आगमन, DM गौतमबुद्धनगर के रूप मे संभालेंगी नयी जिम्मेदारीमुनेन्द्र शर्मा नगाड़ा मीडि...
29/07/2025

नोएडा में एक बार फिर से मेधा रूपम का आगमन, DM गौतमबुद्धनगर के रूप मे संभालेंगी नयी जिम्मेदारी

मुनेन्द्र शर्मा नगाड़ा मीडिया न्यूज नेटवर्क

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन दोनों महत्वपूर्ण जिलों में अब नए डीएम की तैनाती की गई है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज का नया डीएम नियुक्त किया गया है। उनकी जगह कासगंज की डीएम रहीं मेधा रूपम को गौतमबुद्ध नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेधा रूपम एक तेजतर्रार और सख्त प्रशासक मानी जाती हैं, और उनके कार्यकाल में जिले के विकास व औद्योगिक परियोजनाओं को नई गति मिलने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर को ‘सिटी ऑफ अपैरेल’ के रूप में भी जाना जाता है, जहां निवेश और उद्योगों की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं।

सोचिए, जिहादी मानसिकता कहां कहां फैली है?  #उत्तर_प्रदेश के सबसे चर्चित छांगुर बाबा गैंग के धर्मांतरण गैंग में मिलीभगत क...
24/07/2025

सोचिए, जिहादी मानसिकता कहां कहां फैली है?

#उत्तर_प्रदेश के सबसे चर्चित छांगुर बाबा गैंग के धर्मांतरण गैंग में मिलीभगत के आरोप में पीड़ित को धमकाने के मामले में कार्रवाई

कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच के हेड अब्दुल रहमान सिद्दीकी को पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने किया सस्पेंड

#मेरठ से 2019 में गायब हुई लड़की के धर्मांतरण के मामले में शिकायत करने पर लड़की के परिजनों को धमकाने और चुप रहने की धमकी का है आरोप, अब्दुल रहमान सिद्दीकी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई। UP Police

  यूनिट ने इनपुट पर कार्रवाई कर चार आतंकियों को किया गिरफ्तार।स्वतंत्रता दिवस से पहले गुजरात ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता।ग...
24/07/2025

यूनिट ने इनपुट पर कार्रवाई कर चार आतंकियों को किया गिरफ्तार।

स्वतंत्रता दिवस से पहले गुजरात ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता।

गुजरात ATS ने अल कायदा के AQIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

दो की गिरफ्तारी गुजरात से हुई,वहीं एक की दिल्ली से तो एक को नोएडा से किया गिरफ्तार।

पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी,मोहम्मद फर्दीन मोहम्मद रईस और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त से पहले भारत के शहरों में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की थे फ़िरख में।

आतंकियों से पूछताछ में जुटी देश की सुरक्षा एजेंसियां। #आतंकी #गुजरात

09/07/2025

हापुड़: यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का मंगलवार को हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुई हैं। कार ड्राइवर सतबीर के हाथ में चोट लगी है। मंत्री और ड्राइवर को रामा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। CMO डॉक्टर सुनील त्यागी टीम के साथ मौके पर हैं। मंत्री के सिर की MRI कराई जा रही है। मंत्री गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थीं। उनके आगे पुलिस जीप चल रही थी। पिलखुआ थाना क्षेत्र में छिजारसी टोल प्लाजा के पास पुलिस जीप के आगे चल रही प्राइवेट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया। इसलिए पुलिस जीप के ड्राइवर को भी ब्रेक लगाना पड़ा। लेकिन मंत्री की कार पुलिस जीप से टकरा गई। UP Police

02/07/2025



नोएडा के सेक्टर 20 G ब्लॉक मार्केट में अवैध ढाबा का कारनामा, बरसाती नाले में बचा हुआ खाना और गंदा पानी डाल रहा है अवैध ढाबा।।

अवैध रूप से लगाये गये कनेक्शन से भर रहा है पानी, लंबे समय से अतिक्रमण कर गंदगी फैला रहा है अवैध ढाबा

नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 20 कार्यालय जहां वर्क सर्किल 5, 6, 7 का कार्यालय है के परिसर में लंबे समय से चलाया जा रहा है अवैध ढाबा

Noida Authority UP Police MYogiAdityanath

हाले नोएडा : सेक्टर 20 की सी ब्लॉक मार्केट, नाम स्मार्ट सिटी हाल झुग्गी बस्ती।।
28/06/2025

हाले नोएडा : सेक्टर 20 की सी ब्लॉक मार्केट, नाम स्मार्ट सिटी हाल झुग्गी बस्ती।।

 प्राधिकरण के सेक्टर 20 आफिस के बाहर ये झोपड़ी नुमा अवैध अतिक्रमण रुपी होटल के खाने से कई लोगों के बीमार होने के आरोप,गं...
28/06/2025



प्राधिकरण के सेक्टर 20 आफिस के बाहर ये झोपड़ी नुमा अवैध अतिक्रमण रुपी होटल के खाने से कई लोगों के बीमार होने के आरोप,

गंदगी का लगा हुआ अंबार, पर प्राधिकरण के अधिकारी मौन।।

बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस परिसर मे पार्किंग को लेकर चल रही दिक्कतें इस ढाबे की बजह से ओर अधिक बढ़ गयी है. पूरे समय यहां लोग खाना खाकर गंदगी परिसर मे ं फैंकते रहते हैं.

सवाल यही उठता है कि प्राधिकरण के अधिकारी इस अतिक्रमण पर क्यु कार्यवाही नही करते है।।



नही रही कांटा लगा गर्ल शैफाली जरीवालाह्रदयघात से 42 वर्ष की आयु में हुई मौतसन 2000 के ज़माने में धूम मचाने वाले कांटा लग...
28/06/2025

नही रही कांटा लगा गर्ल शैफाली जरीवाला

ह्रदयघात से 42 वर्ष की आयु में हुई मौत

सन 2000 के ज़माने में धूम मचाने वाले कांटा लगा गाने में नज़र आई एक्ट्रेस शेफ़ाली ज़रीवाला का देहांत हो गया है। सुनने मे आया है कि मात्र 42 साल की उम्र में शेफ़ाली ज़रीवाला की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है। अचानक ही शेफ़ाली की तबियत बिगड़ गई। शेफ़ाली के पति पराग त्यागी व और कुछ लोग फौरन उन्हें लेकर हॉस्पिटल की तरफ़ दौड़े। लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने शेफ़ाली को मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल की रिसेप्शनिस्ट ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि शेफ़ाली की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही शेफ़ाली की मौत हो चुकी थी।

शेफ़ाली ज़रीवाला सालों पहले, अर्ली 2000 में उस वक्त चर्चाओं में आ गई थी जब वो एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आई थी। वो म्यूज़िक वीडियो साल 1972 में आई फ़िल्म समाधि के कांटा लगा गीत का रीमिक्स सॉन्ग था। ऑरिजिनल सॉन्ग में आशा पारेख जी ने डांस किया था। लेकिन उस रीमिक्स सॉन्ग में शेफ़ाली जरीवाला ने तहलका मचा दिया था। शेफ़ाली की मादक अदाओं से वो गाना उस वक्त बहुत ज़्यादा चला था। हालांकि अपनी उत्तेजक ड्रैस व उत्तेजक डांस मुद्राओं को लेकर शेफ़ाली जरीवाला बहुत ज़्यादा क्रिटिसाइज़ भी की गई थी। लेकिन शेफ़ाली रातों रात सेलिब्रिटी बन गई थी। जबकी उस वक्त वो एक कॉलेज गर्ल थी और इंजीनियरिंग कर रही थी।

साल 2004 में शेफ़ाली जरीवाला अक्षय कुमार व सलमान खान स्टारर फ़िल्म मुझसे शादी करोगी में भी नज़र आई थी। शेफ़ाली ने फ़िल्मों में बहुत ज़्यादा काम नहीं किया। इस फ़िल्म के अलावा शेफ़ाली साल 2011 में आई एक कन्नड़ फ़िल्म में नज़र आई थी। बस इतनी ही फ़िल्में शेफ़ाली ने की थी। टीवी पर ज़रूर शेफ़ाली ने थोड़ा ज़्यादा काम किया था। वो एक समय के बहुत मशहूर डांस शो बूगी वूगी में दिखी थी। नच बलिए के सीज़न 5 और सीज़न 7 में शेफ़ाली नज़र आई थी। और सबसे ज़्यादा शेफ़ाली तब चर्चाओं में आई थी जब बिग बॉस सीज़न 13 में वो दिखी थी। पिछले साल यानि 2024 में शेफ़ाली ने शैतानी रस्में नामक टीवी शो में एक्टिंग भी की थी। उनके किरदार का नाम था कपालिका।

शेफाली की पर्सनल लाइफ़ के बारे में बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की थी। शेफ़ाली ने पहली शादी की थी मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से। ये शादी साल 2004 में हुई थी। लेकिन 2009 में शेफ़ाली और हरमीत सिंह का तलाक़ हो गया था। उस वक्त हरमीत व शेफ़ाली का काफी विवाद भी हुआ था। और बात अदालत तक पहुंच गई थी। साल 2015 में शेफ़ाली ने पराग त्यागी से शादी की थी। शेफ़ाली की कोई औलाद नहीं थी। 27 जून को 42 साल की उम्र में शेफ़ाली का देहांत हो गया।

भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे  बने  पार्किंग -  नोवरा                विद्यायक श्री पंकज सिंह से मिलकर संस्था ने रखी मांग नॉ...
27/06/2025

भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे बने पार्किंग - नोवरा
विद्यायक श्री पंकज सिंह से मिलकर संस्था ने रखी मांग
नॉएडा - आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नॉएडा विधायक श्री पंकज सिंह के सामने भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे ग्रामीण क्षेत्र की सबसे बड़ी मार्किटों में से एक भंगेल एवं सलारपुर में पार्किंग बनाने की मांग रखी इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर कहा की भंगेल एलिवेटेड रोड अगले माह शुरू होने की खबरें समाचार पत्रों में छापी गयी हैं , ग्रामीणों और संस्था की मांग पर उनके माध्यम से बनवाये गए इस भव्य एलिवेटेड रोड से कई गाँवों का फ़ायदा होगा और शहर को भीषण जाम से निजात मिलेगी , किन्तु भंगेल और सलारपुर साथ ही बरोला जैसी प्रमुख ग्रामीण मार्केटों में पिछले चार साल से व्यापारियों को भारी नुक्सान हुआ है , और खरीदार पार्किंग न होने की वजह से यहाँ आना छोड़ चुका है , संस्था द्वारा पहले भी इस विषय पर चर्चा हो चुकी है की नॉएडा प्राधिकरण द्वारा अधिकृत पार्किंग एलिवेटेड रोड के नीचे बनवाई जाए , पहले सीईओ रही श्रीमती ऋतू माहेश्वरी अथवा आज के सीईओ श्री लोकेश एम् से भी इस विषय संस्था की बात हो चुकी है , वस्तुतः एलिवेटेड रोड के नीचे जगह उपलब्ध है और एन्क्रोचमेंट के कारण मार्किट की स्तिथि ख़राब हो रही है , पार्किंग होने से वहां मार्किट फिरसे आबाद होगी , अब समय आ चुका है के पार्किंग के कार्य को मूर्त रूप दिया जाए , एलिवेटेड रोड के नीचे रोड बनवाने , सुंदरता बढ़ाने हेतु पेंटिंग , पेड़ आदि लगवाने एवं पार्किंग के ठेके छोड़े जाने की मांग भी विधायक के सामने रखी गई।

इस दौरान भंगेल निवासी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित त्यागी ने भी भंगेल और सलारपुर में पार्किंग की आवश्यकता से अवगत करवाया , उन्होंने कहा की भंगेल में रोड के बनने से बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। , उन्होंने कहा की भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे टूटे हुए रोड को भी प्राधिकरण जल्द दुरुस्त करे तो मार्किट फिरसे अपने चरम पर आ सकेगी। उन्होंने कहा की पिलखुआ कसबे में भी पार्किंग की सुविधा के पुल के नीचे बनाई गई है जिससे वहां व्यापारियों को सहूलियत हुई है।

विधायक श्री पंकज सिंह ने कहा की वह इस बाबत जल्द ही प्राधिकरण को निर्देश देंगे और भंगेल में पार्किंग समेत अन्य सभी सुविधाओं के लिए भी सीईओ , नॉएडा प्राधिकरण से बात करेंगे। इस दौरान नोवरा महासचिव श्री पुनीत राणा भी उपस्थित रहे।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नगाड़ा TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share