Azad India Live

Azad India Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Azad India Live, Social Media Agency, Delhi.

07/05/2025
15/03/2025

ये वीडियो दिल्ली के सुभाष मोहल्ला से भाजपा के पार्षद आशीष पुनिया का है जिनको इस बात से दिक्कत है कि मुस्लिम रमज़ान में अपनी गली में लाइट क्यों लगा रहे है।आशीष पुनिया और उसके लोग लाइटों को खींचते हुए वीडियो में देखे जा सकते है।

04/03/2025

में मुसलमानो से टोपी उतरवाती महिला गार्ड, मुस्लिम बच्चों के मा बाप को धमकाया, पूरे मुस्लिम समाज को बता रही गंद दिल्ली के बाबरपुर school का है,प्रधानमंत्री को भी जूती के नीचे बताया

02/03/2025

बेलगड़ चौकी पर हुआ दर्दनाक हादसा नमाज पढ़कर लौट रहे 2 युवक बुरी तरह घायल, आईसर से हुई टक्कर दोनों युवक बाइक में सवार थे, फिलहाल दोनों युवा को काशीपुर रेफर कर दिया है जहाँ उनका ट्रीटमेंट चल रहा है परियोजना आरोप लगाया है कि मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने रिपोर्ट में यह लिखा है कि दोनों युवक अल्कोहल लिए हुए थे जबकि अल्कोहल उन्होंने नहीं लिया हुआ था,

14/12/2024

नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने मध्यप्रदेश के कारोबारी दिवंगत मनोज परमार के बच्चों से फ़ोन पर बात की
उनके बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी जिसके बाद से ED लगातार मनोज परमार पर दबाव बना रही थी।

मनोज और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली

28/11/2024

हिमाचल में कश्मीरी कारोबारियों से बदसलूकी | Himachal Pradesh | Dharmshala | Kashmiri ख़बर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से है जहां दो कश्मीरी कारोबारियों से बदलसूकी का मामला सामने आया है कांगड़ा में और ख़बर है कि उन दोनों कश्मीरियों पर जय श्रीराम बोलने का भी दबाव बनाया गया और ऐसा नहीं करने पर दोनों कारोबारियों को हिमाचल छोड़ने तक को कहा गया इस मामले में दोनों कारोबारियों और महिला पंचायत सदस्य के बीच काफ़ी देर तक बहस भी हुई

20/11/2024

इतिहास लिखा जायेगा एक शेरनी मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को जो रिवॉल्वर तान कर धमका रहा था निडर होकर अपनी मौत की परवाह किये बिना ललकार रही थी क्योंकि उस ज़ालिम ने उसके वोट के अधिकार को छीना था ।

30/10/2024

अब पेट की आग बुझाने के लिए गरीबों को हिंदू मुस्लिम देखकर माँगना पड़ेगा एसी स्थिति हमा भारत में आ चुकी है कुछ लोगों की मानसिकता इतने ख़राब हो चुकी है की भूख मिटाने के लिए अपने भागवान का नाम बताना ज़रूरी है  घटना #मुंबई के टाटा अस्पताल के बाहर की है

21/10/2024

ऐसी मानसिकता वाले लोगों पर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं करता अगर प्रशासन चाहे तो ऐसे नफरत की चिंटुआ को सही रास्ते पर ले आए और हमारे देश में अमन और शांति आ जाए यहां पर जो बात है वह हिंदू और मुसलमान की नहीं एक महिला के सुरक्षा की बात है आप लोग किस नजरिए से देखते हैं ऐसे लोगों को कमेंट में जरूर बताएं मैं प्रशासन से हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करी जाए

26/05/2024

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली गोंडा एक बड़ा मामला सामने अया मनोज तिवारी पर लगाया गया इल्जाम गलत वोटिंग का आरोप पब्लिक में आक्रोश देखा गया #मनोजतिवारी #दिल्ली #इलेक्शनकमिशन

21/03/2024

दिल्ली के कबीर नगर गली नंबर 4 इमारत गिरने से दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

16/03/2024

19 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 - 7 चरणों में होंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। सातों चरण इस प्रकार

होंगे... चरण तारीख
पहला 19 अप्रैल
दूसरा. 26 अप्रैल
तीसरा. 7 मई
चौथा 13 मई
पांचवां 20 मई
छठा 25 मई
सातवां 1 जून
नतीजे. 4 जून

Address

Delhi
110053

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad India Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azad India Live:

Share