09/07/2025
हिसार की राजनीति में कुछ ऐसे चेहरे हैं, जो न तो जनता के बीच गहरी पहचान रखते हैं और न ही उनकी कोई ठोस उपलब्धि है, फिर भी वे जनप्रतिनिधि बनने के सपने देखते हैं। इन नेताओं की एक खास विशेषता है कि जब बात सामाजिक, धार्मिक या जनहित के कार्यक्रमों की आती है, तो ये या तो गायब रहते हैं या बहाने बनाते हैं। मिसाल के तौर पर, अगर किसी सामाजिक-धार्मिक आयोजन में इन्हें न्योता दिया जाए, तो ये अक्सर "विदेश यात्रा" या "पहले से व्यस्तता" का हवाला देकर अनुपस्थित रहते हैं। लेकिन वही नेता, जब बात धरना-प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ आंदोलन, या मीडिया का ध्यान खींचने वाले किसी विवाद की हो, तो बिना बुलाए भी सबसे आगे खड़े नजर आते हैं।
हाल ही में हिसार में एक खेल आयोजन हुआ, जिसमें शहर के कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और समुदाय को एकजुट करना था। आयोजन जन-सहयोग से हो रहा था, इसलिए उम्मीद थी कि स्थानीय नेता इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अधिकांश नेता इस आयोजन से दूरी बनाए रहे। न तो वे स्वयं आए और न ही उनके प्रतिनिधियों ने कोई सहयोग दिया। यहाँ तक कि जिन नेताओं को जनता से वोट मांगते समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, वे भी इस मौके पर कहीं नजर नहीं आए।
यह प्रवृत्ति हिसार की राजनीति में एक गहरे मुद्दे को उजागर करती है। कुछ नेता केवल तभी सक्रिय होते हैं, जब उन्हें अपनी छवि चमकाने या राजनीतिक लाभ उठाने का मौका मिलता है। धरना-प्रदर्शन या सरकार विरोधी आलोचना के मंच पर ये तुरंत हाजिर हो जाते हैं, क्योंकि वहाँ उन्हें कैमरों का ध्यान और सुर्खियाँ मिलने की गारंटी होती है। लेकिन जब बात सामुदायिक विकास, जन-सहयोग, या रचनात्मक कार्यों की आती है, तो ये नेता पीछे हट जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन नेताओं का मकसद वाकई जनसेवा है, या सिर्फ सत्ता और सुर्खियाँ हासिल करना?
यह स्थिति हिसार की जनता के लिए एक सबक भी है। अगली बार जब कोई नेता वोट मांगने आए, तो जनता को उनके इस दोहरे चरित्र को जरूर परखना चाहिए। जो नेता सामाजिक-धार्मिक आयोजनों या खेल जैसे रचनात्मक कार्यों में हिस्सा नहीं लेते, क्या वे वाकई जनता के हितों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? हिसार की जनता को अब ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो न सिर्फ धरने-प्रदर्शन में दिखें, बल्कि समाज के हर अच्छे कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जनता के बीच सच्ची पहचान बनाएँ।