Active India News

Active India News Active India News
“Don't cry when the sun is gone, because the tears won't let you see the stars.“........ Shanker Dhiwan
(3)

राजस्थान, चूरू के रतनगढ़ में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हुआ दर्दनाक हादसे में शहीद हुए पायलटों क...
09/07/2025

राजस्थान, चूरू के रतनगढ़ में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हुआ

दर्दनाक हादसे में शहीद हुए पायलटों को विनम्र श्रद्धांजलि

ईश्वर परिवारजनों को दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।

हिसार की राजनीति में कुछ ऐसे चेहरे हैं, जो न तो जनता के बीच गहरी पहचान रखते हैं और न ही उनकी कोई ठोस उपलब्धि है, फिर भी ...
09/07/2025

हिसार की राजनीति में कुछ ऐसे चेहरे हैं, जो न तो जनता के बीच गहरी पहचान रखते हैं और न ही उनकी कोई ठोस उपलब्धि है, फिर भी वे जनप्रतिनिधि बनने के सपने देखते हैं। इन नेताओं की एक खास विशेषता है कि जब बात सामाजिक, धार्मिक या जनहित के कार्यक्रमों की आती है, तो ये या तो गायब रहते हैं या बहाने बनाते हैं। मिसाल के तौर पर, अगर किसी सामाजिक-धार्मिक आयोजन में इन्हें न्योता दिया जाए, तो ये अक्सर "विदेश यात्रा" या "पहले से व्यस्तता" का हवाला देकर अनुपस्थित रहते हैं। लेकिन वही नेता, जब बात धरना-प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ आंदोलन, या मीडिया का ध्यान खींचने वाले किसी विवाद की हो, तो बिना बुलाए भी सबसे आगे खड़े नजर आते हैं।

हाल ही में हिसार में एक खेल आयोजन हुआ, जिसमें शहर के कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और समुदाय को एकजुट करना था। आयोजन जन-सहयोग से हो रहा था, इसलिए उम्मीद थी कि स्थानीय नेता इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अधिकांश नेता इस आयोजन से दूरी बनाए रहे। न तो वे स्वयं आए और न ही उनके प्रतिनिधियों ने कोई सहयोग दिया। यहाँ तक कि जिन नेताओं को जनता से वोट मांगते समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, वे भी इस मौके पर कहीं नजर नहीं आए।

यह प्रवृत्ति हिसार की राजनीति में एक गहरे मुद्दे को उजागर करती है। कुछ नेता केवल तभी सक्रिय होते हैं, जब उन्हें अपनी छवि चमकाने या राजनीतिक लाभ उठाने का मौका मिलता है। धरना-प्रदर्शन या सरकार विरोधी आलोचना के मंच पर ये तुरंत हाजिर हो जाते हैं, क्योंकि वहाँ उन्हें कैमरों का ध्यान और सुर्खियाँ मिलने की गारंटी होती है। लेकिन जब बात सामुदायिक विकास, जन-सहयोग, या रचनात्मक कार्यों की आती है, तो ये नेता पीछे हट जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन नेताओं का मकसद वाकई जनसेवा है, या सिर्फ सत्ता और सुर्खियाँ हासिल करना?

यह स्थिति हिसार की जनता के लिए एक सबक भी है। अगली बार जब कोई नेता वोट मांगने आए, तो जनता को उनके इस दोहरे चरित्र को जरूर परखना चाहिए। जो नेता सामाजिक-धार्मिक आयोजनों या खेल जैसे रचनात्मक कार्यों में हिस्सा नहीं लेते, क्या वे वाकई जनता के हितों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? हिसार की जनता को अब ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो न सिर्फ धरने-प्रदर्शन में दिखें, बल्कि समाज के हर अच्छे कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जनता के बीच सच्ची पहचान बनाएँ।

*दिव्यांग पेंशन राशि से किया पौधरोपण*रामदेवरा (09-07-2025) - पर्यावरण प्रेमी नेत्रहीन दिनेश चौहान ने आज अपनी पेंशन राशि ...
09/07/2025

*दिव्यांग पेंशन राशि से किया पौधरोपण*

रामदेवरा (09-07-2025) - पर्यावरण प्रेमी नेत्रहीन दिनेश चौहान ने आज अपनी पेंशन राशि से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालमसिंह की ढाणी रामदेवरा में पौधरोपण किया l संस्था प्रधान मूलाराम झोरड़ ने बताया कि दिनेश चौहान अपनी पेंशन राशि से प्रतिवर्ष रामदेवरा क्षेत्र में पौधरोपण करते हैं l आज इन्होंने विद्यालय में कुल चार पौधे लगाए जिसमें एक नीम, दो खारा बादाम, एक फूल का पौधा लगाया है l इसके अलावा इन्होंने आज नई बस्ती रामदेवरा में भी दो दर्जन पौधे ग्रामीणों को वितरित किए हैं l पौधरोपण में आज दिनेश चौहान, माता कंवरी देवी, मौसी सुगना देवी, चेतनराम आदि ने सहयोग किया l संस्था प्रधान मूलाराम झोरड़ ने दिनेश चौहान को इस पुण्य कार्य हेतु धन्यवाद दिया l

पुलिस अधीक्षक ने सिपाही राजेश कुमार को बेटे के इलाज हेतु ₹24.60 लाख का चेक सौंपाएसएमए जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे "युवा...
09/07/2025

पुलिस अधीक्षक ने सिपाही राजेश कुमार को बेटे के इलाज हेतु ₹24.60 लाख का चेक सौंपाएसएमए जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे "युवांश" के उपचार में सहयोग का भावुक क्षण
फतेहाबाद, 08 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने आज सिपाही राजेश कुमार को उनके पुत्र युवांश के इलाज हेतु ₹24,60,788 (चौबीस लाख साठ हजार सात सौ अठासी रुपये) की सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सहायता राशि पुलिस विभाग फतेहाबाद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई है।
गौरतलब है कि सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश Spinal Muscular Atrophy (SMA) नामक एक गंभीर व दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के इलाज हेतु एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है।
इस मानवीय पहल के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने स्वयं आगे आकर न केवल आर्थिक सहयोग सुनिश्चित किया, बल्कि विभागीय परिवार की एकजुटता का भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
चेक सौंपते समय पुलिस अधीक्षक ने युवांश के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा, "हम एक परिवार हैं, और जब परिवार का कोई सदस्य कठिन समय से

गांव कोथ कलाँ की बेटी रेणु का विश्व मंच पर परचम 🇮🇳✨गांव कोथ कलाँ की होनहार बेटी, CISF में पदस्थापित रेणु सुपुत्री श्री म...
07/07/2025

गांव कोथ कलाँ की बेटी रेणु का विश्व मंच पर परचम 🇮🇳✨

गांव कोथ कलाँ की होनहार बेटी, CISF में पदस्थापित रेणु सुपुत्री श्री महावीर सिंह सन्धू ने अमेरिका के बर्मिंघम, अलबामा में आयोजित World Police and Fire Games 2025 में अपने अद्भुत प्रदर्शन से देश, प्रदेश और गांव का नाम रोशन किया है।

रेणु ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए —

🥇 10km क्रॉस कंट्री — गोल्ड मेडल
🥇 5000 मीटर दौड़ — गोल्ड मेडल
🥇 10000 मीटर दौड़ — गोल्ड मेडल
🥇 हाफ मैराथन व्यक्तिगत — गोल्ड मेडल
🥇 हाफ मैराथन टीम — गोल्ड मेडल
🥈 1500 मीटर दौड़ — सिल्वर मेडल

जीतकर सम्पूर्ण विश्व में हरियाणा की बेटी की प्रतिभा और जज्बे का डंका बजा दिया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर रेणु को हृदय से बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

#हिसार Shanker Dhiwan

Happy Birthday beti Mahak Dhiwan.God Bless you for better future 🙏🙏🎉🎉
07/07/2025

Happy Birthday beti Mahak Dhiwan.God Bless you for better future 🙏🙏🎉🎉

06/07/2025

किसान भी खरीद सकता है शहर में घर ? अब नहीं लगेगा इंटेंस

#हिसार Ranbir Singh Gangwa

हिसार लोकसभा के आदमपुर विधानसभा के गांव बांडाहेड़ी  की बेटी दर्शना दूत D/o सूबे सिंह दूत ने वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम 202...
05/07/2025

हिसार लोकसभा के आदमपुर विधानसभा के गांव बांडाहेड़ी की बेटी दर्शना दूत D/o सूबे सिंह दूत ने वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम 2025 के दौरान बॉक्सिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता 🥇 🥇
गांव बांडाहेड़ी की तरफ से दर्शना दूत को बहुत बहुत शुभकामनाएं 🙏🙏

#हिसार Sube Singh Doot

05/07/2025

छोरों धरती पर पैर टेक लओ.. जय प्रकाश JP, MP Hisar

#हिसार Jai Parkash - JP Kisan Ekta Morcha

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभम गिल का दोहरा शतक
03/07/2025

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभम गिल का दोहरा शतक

बेटियों के सपनों को जब पंख लग जाते हैं तो वे आसमान की ऊंचाइयों को छूने का दम रखती हैं। ऐसा ही दम हिसार जिले के बालसमंद ग...
03/07/2025

बेटियों के सपनों को जब पंख लग जाते हैं तो वे आसमान की ऊंचाइयों को छूने का दम रखती हैं।
ऐसा ही दम हिसार जिले के बालसमंद गांव में गली-गली जाकर कबाड़ के बदले बर्तन देने वाले राजेश की बेटी सिमरन ने दिखाया है! वह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर बन गई है। सिमरन की उम्र महज 21 साल है, और कंपनी ने उसे 55 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर रखा है।
सिमरन ने 17 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में JEE की परीक्षा पास की थी। इसके बाद IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स में एडमिशन लिया, लेकिन सिमरन की रुचि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में थी। उसका सपना भी माइक्रोसॉफ्ट में काम करने का था, इसलिए उसने एडिशनल कंप्यूटर साइंस की भी पढ़ाई की। कैंपस सिलेक्शन के दौरान सिमरन माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में इंटर्नशिप के लिए सिलेक्ट हुई और 2 माह की इंटर्नशिप के बाद 300 बच्चों में बेस्ट इंटर्नशिप स्टूडेंट का अवॉर्ड जीता।
मेरे लिए सिमरन की यह उड़ान और भी प्रेरणादायक है क्योंकि कॉलेज के बाद मैंने भी इंफ़ोसिस कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया था।

#हिसार Kisan Ekta Morcha

02/07/2025

बिना स्पीकर की इजाजत से विधायक पर F.I.R दर्ज ! इसे कहते हैं क्रांतिकारी विधायक ?

Address

Dwa

Telephone

+919313082344

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Active India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Active India News:

Share