
23/05/2023
सभी स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक एवं स्टॉप साथियों से विनम्र निवेदन है, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने वाली है सभी विद्यालय लगभग 40 दिन बंद रहेंगे,
तो ध्यान रखें खिड़की दरवाजे बंद करते समय कमरों को अंदर से अच्छी तरह देख ले कोई पक्षी अंदर ना रह जाए अगर रह गया तो 40 दिन मैं उसकी भूख और प्यास से दर्दनाक मौत हो जाएगी इसलिए आपसे हाथ जोड़ विनम्र निवेदन है इस बात का विशेष ध्यान रखें प्रकृति पर सब का पूर्ण अधिकार है जियो और जीने दो
🙏🙏