Live parivahan kranti

  • Home
  • Live parivahan kranti

Live parivahan kranti सच्च के साथ Live parivahan kranti सच्च सबसे आगे

दिल्ली परिवहन विभाग ने सभी RVSF को निर्देश दिया है कि वे वाहन मालिकों को अपने वाहन आरवीएसएफ को सौंपने से पहले उसमें रखे ...
18/04/2025

दिल्ली परिवहन विभाग ने सभी RVSF को निर्देश दिया है कि वे वाहन मालिकों को अपने वाहन आरवीएसएफ को सौंपने से पहले उसमें रखे दस्तावेजों और वस्तुओं को हटाने का अवसर दें।

यदि वाहन पहले ही स्क्रैप हो चुका है, तो आरवीएसएफ को वाहन मालिक को 'वाहन स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट' की प्रति प्रदान करनी होगी।

हमने RTI से पुछा था क्या दिल्ली के निजी स्कूल यह नियम बना सकते हैं कि बच्चों को स्कूल में तभी प्रवेश दिया जाएगा जब उनके ...
15/04/2025

हमने RTI से पुछा था क्या दिल्ली के निजी स्कूल यह नियम बना सकते हैं कि बच्चों को स्कूल में तभी प्रवेश दिया जाएगा जब उनके माता-पिता उन्हें स्कूल बस से भेजेंगे?

जवाब इसलिए मांगा था क्योंकि कुछ दिल्ली के प्राइवेट स्कूल ऐसा काम कर रहे हैं!

RTI ने तो घुमा दिया, अब किस पूछे?

2 दिन पहले उठा सवालों को आज सांध्य टाइम्स ने 14 अप्रैल 2025 के अपने अखबार में जगह दी है हम सांध्य टाइम्स के पत्रकारों का...
14/04/2025

2 दिन पहले उठा सवालों को आज सांध्य टाइम्स ने 14 अप्रैल 2025 के अपने अखबार में जगह दी है हम सांध्य टाइम्स के पत्रकारों का दिल से धन्यवाद करते हैं।

लोकतंत्र ने देश की जनता को अधिकार दिया है आजादी से खुलकर बोलने का अधिकार। अगर हम उस अधिकार का भी उपयोग नहीं करेंगे तो जल्द फिर से गुलाम हो जाएंगे!

हम और हमारे बच्चे बस चंद पूंजी पत्तियां के घर भरने के लिए नहीं बने हैं। जनता ने दिल्ली में भाजपा सरकार को एक बार चुना है इसका यह मतलब कतई नहीं है अब वह जो मर्जी, जैसे मर्जी, फैसला करती रहे! चाहे जनता इसका विरोध करें तब भी वह अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगी!

पहले सरकार को बताना होगा सीएनजी वाहन प्रदूषण नियंत्रित वाहन है तो उसके बावजूद इनको बंद करके प्रदूषण के नाम पर ही EV वाहन जबरदस्ती क्यों लाए जा रहे हैं?

आखिर कब तक हम कर्ज के दलदल में फंसकर अपने बच्चों का पेट काटकर इन वाहन निर्माता चांद सत्ता के नजदीकी पूंजीपतियों की तिजोरी भरते रहेंगे ?

EV वाहनों से प्रदूषण नहीं होता तो इनकी आयु सीमा 15 साल क्यों रखी गई है ? अगर आप सब साथ दोगे तो हमारे सभी सवालों का दिल्ली और केंद्र सरकार को जवाब हर हाल में देना होगा!

पहले CNG DTC बस पर सरकार ने लिखा था 'विश्व की सबसे बड़ी प्रदूषण नियंत्रित CNG बस सेवा' अब दिल्ली सरकार प्रदूषण के नाम पर...
13/04/2025

पहले CNG DTC बस पर सरकार ने लिखा था 'विश्व की सबसे बड़ी प्रदूषण नियंत्रित CNG बस सेवा' अब दिल्ली सरकार प्रदूषण के नाम पर ही CNG वाहनों को बंद करके EV वाहन जबरदस्ती ला रही है!

सबसे पहले तो दिल्ली सरकार को जवाब देना चाहिए क्या आज CNG वाहनों से भी प्रदूषण उत्पन्न होने लगा है ? अगर होने लगा है तो टोटल प्रदूषण में सीएनजी वाहनों के प्रदूषण का योगदान कितना और अन्य संसाधनों से प्रदूषण कितना ?

आखिर वाहन निर्माताओं मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए मजदूर गरीबों ड्राइवरों मजबूर करके उजाड़ने का यह खौफनाक खेल प्रदूषण की आड़ में कब तक चलेगा?

हिट एंड रन कानून भी यही सरकार लोकसभा में पास करके लाई थी, चालक समाज जाग गया 24 घंटे से पहले इस सरकार ने घुटने टेक दिये! वो शायद आज तक लागू करने की यह लोग हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं! अगर अब आप भी अपना रोजगार बचाना चाहते हो तो सीएनजी वाहन चालकों को जागना होगा और सरकार से पूछना होगा टोटल प्रदूषण में सीएनजी वाहनों का योगदान कितना है?

#रामचन्द्र

13/04/2025

प्रदूषण कम करने के नाम पर पहले डीजल वहानों को हटाकर CNG लाए!तब हजारों लोगों का रोजगार छीना!

अब CNG को हटाकर EV वाहन ला रहे हैं प्रदूषण कम करने के नाम पर ही!अब फिर से हजारों लोगों का रोजगार छीन जाएगा!

क्या अब CNG से भी प्रदूषण होने लग गया है या प्रदूषण तो बस बहाना है असलियत में तो वाहन निर्माता चांद पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाना है?

दिल्ली सरकार 100% वाहनों को   में बदलना चाहती है!▪️आज फिर एक EV बस अपने आप जल उठी▪️कितनी वीडियो EV वाहनों के देखे हैं जो...
12/04/2025

दिल्ली सरकार 100% वाहनों को में बदलना चाहती है!

▪️आज फिर एक EV बस अपने आप जल उठी
▪️कितनी वीडियो EV वाहनों के देखे हैं जो खुद खड़े-खडे़ जल गये
▪️रोड से ज्यादा तो ये वर्कशॉप के बाहर पड़े मिलते हैं

इसके बाद भी दिल्ली सरकार EV वाहनों को अपनाने पर मजदूर ड्राइवरों को मजबूर क्यों कर रही है? क्या CNG से अब प्रदूषण होने लगा? दिल्ली सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था CNG से प्रदूषण नहीं होता है तो क्या तब दिल्ली सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट को झूठ बोला था?

EV वहानों को भी 15 साल के बाद क्यों एक्सपायर किया जा रहा है? जबकि सरकार खुद दावा कर रही है EV वाहनों से जीरो प्रदूषण उत्पन्न होता है! फिर भी किस आधार पर उनकी आयु सीमा 15 साल रखी गई है? कुछ सवाल है जो सरकार से पहले हमें खुद से पूछने होंगे?

सबसे बड़ा सवाल, क्या हम EV वाहनों से अपने परिवार का दो वक्त की रोटी समय पर देकर पेट भर पाएंगे ?

इन सवालों के जवाब ना मिल पाए तो किसी EV स्कूटर/कार/वाहन वाले दोस्त या जानने वाले से उसके हालात पूछना क्या वह EV वाहन लेकर खुश है?

उससे आपको सभी सवालों के जवाब उचित मिल जाएंगे या आप किसी भी EV वहान के वर्कशॉप के बाहर एक चक्कर लगाकर देख लो क्या हालत है वहां के वर्कशॉप के अंदर वहान खड़े करने की भी जगह नहीं है ज्यादातर यह EV वहान आपको वर्कशॉप के बाहर रोड पर पड़े मिल जाएंगे!

अगर हमारी बात सही लगे तो इन सवालों को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए सभी साथियों तक इस पोस्ट को शेयर जरूर कर देना

धन्यवाद 🙏

दिल्ली सरकार कोर्ट को गुमराह करके वाहनों के अंदर महिला सुरक्षा के नाम पर पैनिक बटन लगा रही है।लेकिन यह पैनिक बटन काम नही...
21/09/2024

दिल्ली सरकार कोर्ट को गुमराह करके वाहनों के अंदर महिला सुरक्षा के नाम पर पैनिक बटन लगा रही है।लेकिन यह पैनिक बटन काम नहीं करते।

पैनिक बटन दबाने के बाद पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं आती।

फिर जबरदस्ती वाहन चालकों के ऊपर पैनिक बटन का खर्चा इस महंगाई में क्यों डाला जा रहा है ?

पैनिक बटन कैसे काम करता है सरकार हमें पहले प्रेक्टिकल करके दिखाएं, तब हम इसे अपने वाहनों में लगवाएंगे।

20/09/2024

दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल हमारे स्कूल कैब के रोजगार को जबरदस्ती छीन कर कुछ कंपनियों के हाथ में कमीशन के चक्कर में दे रहे हैं

स्कूल कैब के रोजगार को बचाने को 29 सितंबर 2024 को 12:00 PM 'देव वाटिका' बुराड़ी में सभी स्कूल कैब चालक इकट्ठा होंगे!

आस सभी सादर आमंत्रित हो🙏

18/09/2024

DAV स्कूल के चालकों को आज द्वारका साउथ जिला के पदाधिकारी
🔹श्री सुभाष पूनिया जी
🔹श्री जसवंत जी
🔹श्री नरेंद्र जी
🔹श्री गुरदीप जी
🔹श्री यशपाल बिट्टू जी की मौजूदगी में "स्कूल ट्रांसपोर्ट एकता यूनियन" में शामिल किया गया "श्री सुरेंद्र यादव जी" को DAV 'स्कूल अध्यक्ष' नियुक्त किया गया। हम सभी नवनियुक्त पदाधिकारी और सम्मानित सदस्यों को शुभकामना देते हैं।

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लूट से अभिभावक और स्कूल कैब चालक बहुत परेशान हैं!बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने के लिए...
17/09/2024

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लूट से अभिभावक और स्कूल कैब चालक बहुत परेशान हैं!

बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने के लिए जबरदस्ती अभिभावकों को स्कूल बस देकर लूटा जा रहा है, साथ ही स्कूल कैब चालकों का रोजगार छीना जा रहा है!

मुख्यमंत्री बदलने से क्या दिल्ली के हालत बदलेंगे Arvind Kejriwal जी?

क्या Atishi जी दिल्ली वासियों को स्वर्गीय शीला दीक्षित जी वाली दिल्ली वापस लाकर देंगी, जिसे लाने में अरविंद केजरीवाल 10 साल में बुरी तरह फैल रहे हैं ❓

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live parivahan kranti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live parivahan kranti:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share