Jiyo Life With Yours Style

Jiyo Life With Yours Style Survivor Queen Vlogger
Cooking, Fashion,Traveller, Health and wellness, Beauty fashion
DM For paid collaboration

21/07/2023

*बदलते मौसम में बार-बार होने वाली एलर्जी से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे*

*मौसम बदलने के साथ-साथ कई लोगों को स्किन एलर्जी हो जाती है। एलर्जी होना एक आम समस्या है, लेकिन अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगे तो जल्द एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं।*

कई एलर्जी ऐसी होती हैं, जो दवाइयों के सेवन के बाद भी ठीक नहीं होती हैं। ऐसे में स्किन एलर्जी से त्वचा के खराब होने से पहले भी आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर फटाफट ठीक कर सकते हैं। उसके पहले जानना जरूरी है कि एलर्जी किन कारणों से होती हैं।

*एलर्जी के कारण*

मौसम बदलना
धूल-मिट्टी के कारण
जानवरों को छूने से एलर्जी
पेनकिलर दवा के कारण
टैटू का गलत प्रभाव
कुछ फूड्स के कारण
ड्राई स्किन के कारण
कीड़े-मकौड़े के काटने से

*एलर्जी के लक्षण*

स्किन पर लाल धब्बे पड़ना
लगातार खुजली होना
फुंसी या छोटे-बड़े दाने होना
रैशेज पड़ना
जलन होना
त्वचा में खिंचापन होना

*स्किन एलर्जी के घरेलू उपचार*

*एलोवेरा* एलोवेरा जेल को कच्चे आम के पल्प के साथ मिक्स करके त्वचा पर लगाने से स्किन एलर्जी की जलन, खुजली और सूजन कम हो जाती है।

*पानी* स्किन एलर्जी होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। पानी का ज्यादा सेवन करने सनबर्न और फ्लू से बचने में मदद मिलेगी।

*कपूर* नारियल के तेल में कपूर पीसकर मिक्स करके खुजली वाली जगह पर लगाने से एलर्जी की समस्या दूर हो जाएगी।

*फिटकरी* एलर्जी वाली जगह को फिटकरी के पानी से धोकर कपूर और सरसों का तेल मिक्स करके लगाएं। ऐसा करने से राहत मिलेगी।

*नीम* नीम के पत्तों को रात के समय पानी में भिगो कर रख दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर लगाने से आपकी स्किन एलर्जी ठीक हो जाती है।

*रखें इन बातों का ध्यान*

स्किन एलर्जी होने पर एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।
स्किन एलर्जी होने पर बार-बार खुजली न करें और हाथ न लगाएं।
खुली हवा में रहने की कोशिश करें।
एलर्जी वाले फूड्स को खाने से बचें।

21/07/2023

*वायरल (Viral) और फ्लू (Flu) की चपेट में आने पर तुरंत आजमाएं ये 5 आसान घरेलू उपचार...*

*(1). हल्दी वाला दूध पीएं -*
सर्दी-खांसी लगातार बनी हुई है तो हमेशा की तरह हल्दी वाला दूध पीकर सो जाएं। इसमें मौजूद गुण इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत करते हैं और हल्दी एंटीबायोटिक का काम करती है।
रोज रात को आधा गिलास हल्दी का दूध पीकर सोएं।

*(2). शहद और काली मिर्च -*
अगर आप कफ और खांसी से परेशान हो गए है तो शहद और काली मिर्च को 1 चम्‍मच में मिक्‍स कर लें और खाकर सो जाएं।
ध्‍यान रहे इसे खाने के बाद पानी भी नहीं पीना है और कुछ खाना भी नहीं है। दरअसल, शहद की तासीर गर्म होती है, और काली मिर्च की भी। यह शरीर में नेचुरल गर्मी पैदा करता है।

*(3). च्यवनप्राश खाएं -*
च्यवनप्राश में कई सारी जड़ी-बूटियां शामिल होती है। इसका सेवन करने से शरीर का तापमान सामान्य रहता है।
जिससे फ्लू और सर्दी जुकाम का खतरा टल जाता है
इसलिए प्रतिदिन दूध के साथ 1 चम्‍मच च्यवनप्राश का सेवन जरूर करना चाहिए। च्यवनप्राश को आयुर्वेद में एक औषधि के रूप में जाना जाता है।

*(4). भाप लें -*
बहुत अधिक सर्दी जुकाम होने पर भाप लेना नहीं भूलें।
आप गर्म पानी में कैप्सूल या विक्स डालकर भी भाप लें सकते हैं। इसके बजाय टी-ट्री ऑयल,लेमन ग्रास तेल, लौंग का तेल भी डाल सकते हैं। नाक खोलने से सांस लेने में परेशानी नहीं होती और छाती में भी काफी राहत मिलती है।

*(5). पुदीना और अजवाइन की भाप -*
अगर आपको बहुत अधिक खांसी या कफ हो रहा है तो आप गर्म पानी में पुदीने की पत्तियां या अजवाइन की पत्तियों की भाप लें। इससे तुरंत आराम मिलेगा।
सर्दी-खांसी होने पर अदरक की चाय पीना नहीं भूलें। और स्वास्थ्य के लिहाज से चाय में शक्कर की जगह गुड़ का इस्तेमाल करें।

21/07/2023

*हार्ट ब्लॉकेज से बचाती हैं ये 6 चीजें*

कई बार तनाव से,गलत खान-पान, सैर या व्यायाम न करने से भी सेहत पर बूरा असर पड़ता हैं। बॉडी में ए एम ए (टॉक्सिन) इकट्ठा हो जाता है और हार्ट ब्लोकेज का खतरा बढ़ जाता है। वैसे तो इस समस्या के लिए डॉक्टरी सलाह जरूर लेनी चाहिए लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी इस परेशानी की रोकथाम में सहायक हो सकते हैं।

*1.दालचीनी* दालचीनी में ओक्सिडाइजिंग तत्व पाए जाते हैं जो हार्ट ब्लोकेज के लिए एक बढ़िया औषधि है और हार्ट से जुड़ी समस्याओं को भी कम करती है। सांस की तकलीफ दूर करने में भी सहायक है।

*2.लौकी का जूस* लौकी का ताजा जूस पीने से लाभ मिलता है और सुबह की सैर करना सबसे अच्छा उपाय है।

*3.अलसी* इसके बीज (फ्लक्स सीड्स) में ओमेगा-3 फैटी एसिड की अधिकता होती है, जिससे दिल स्वस्थ रहता है।

*4.लहसुन* लहसुन में विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का गुण होता है। इसके नियमित सेवन से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है।

*5.इलायची* यह स्वाद और सुगंध में तो सबसे अच्छी होती है लेकिन दिल के रोगों में भी लाभकारी हैं। आयुर्वेद में इसे दिल के इलाज में काम आने वाली औषधि बताया गया है।

*6.अश्वगंधा* यह दिल की बीमारियों के इलाज में कारगर है। इस औषधि में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इन्फ़्लामेट्री, एंटी-ट्यूमर, हेमोपोइथिक और रिजुवनेशन के गुण मौजूद होते हैं। यह तनाव को दूर करने में मददगार है। इससे दिल की कोशिकाओं को मजबूती मिलती है और दिल की बीमारियां दूर रहती हैं।

21/07/2023

* #वायरल (Viral) और फ्लू (Flu) की चपेट में आने पर तुरंत आजमाएं ये 5 आसान घरेलू उपचार...*

*(1). हल्दी वाला दूध पीएं -*
सर्दी-खांसी लगातार बनी हुई है तो हमेशा की तरह हल्दी वाला दूध पीकर सो जाएं। इसमें मौजूद गुण इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत करते हैं और हल्दी एंटीबायोटिक का काम करती है।
रोज रात को आधा गिलास हल्दी का दूध पीकर सोएं।

*(2). शहद और काली मिर्च -*
अगर आप कफ और खांसी से परेशान हो गए है तो शहद और काली मिर्च को 1 चम्‍मच में मिक्‍स कर लें और खाकर सो जाएं।
ध्‍यान रहे इसे खाने के बाद पानी भी नहीं पीना है और कुछ खाना भी नहीं है। दरअसल, शहद की तासीर गर्म होती है, और काली मिर्च की भी। यह शरीर में नेचुरल गर्मी पैदा करता है।

*(3). च्यवनप्राश खाएं -*
च्यवनप्राश में कई सारी जड़ी-बूटियां शामिल होती है। इसका सेवन करने से शरीर का तापमान सामान्य रहता है।
जिससे फ्लू और सर्दी जुकाम का खतरा टल जाता है
इसलिए प्रतिदिन दूध के साथ 1 चम्‍मच च्यवनप्राश का सेवन जरूर करना चाहिए। च्यवनप्राश को आयुर्वेद में एक औषधि के रूप में जाना जाता है।

*(4). भाप लें -*
बहुत अधिक सर्दी जुकाम होने पर भाप लेना नहीं भूलें।
आप गर्म पानी में कैप्सूल या विक्स डालकर भी भाप लें सकते हैं। इसके बजाय टी-ट्री ऑयल,लेमन ग्रास तेल, लौंग का तेल भी डाल सकते हैं। नाक खोलने से सांस लेने में परेशानी नहीं होती और छाती में भी काफी राहत मिलती है।

*(5). पुदीना और अजवाइन की भाप -*
अगर आपको बहुत अधिक खांसी या कफ हो रहा है तो आप गर्म पानी में पुदीने की पत्तियां या अजवाइन की पत्तियों की भाप लें। इससे तुरंत आराम मिलेगा।
सर्दी-खांसी होने पर अदरक की चाय पीना नहीं भूलें। और स्वास्थ्य के लिहाज से चाय में शक्कर की जगह गुड़ का इस्तेमाल करें।

19/06/2023
 🙏
17/06/2023

🙏

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jiyo Life With Yours Style posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share