12/09/2023
हनुमान जी का विवाह क्यों और किससे हुआ था !!!
हनुमान जी को कलयुग का सबसे शक्तिशाली देवता माना जाता है. मान्यता है कि बजरंगबली चिरंजीवी हैं, जो भक्त सच्चे मन से इनकी आराधना करता है हनुमान जी स्वंय दौड़े चले आते हैं. हनुमानजी ने अपना सारा जीवन प्रभु राम की भक्ति में ही समर्पित कर दिया था. हनुमान जी बाल बह्मचारी है लेकिन ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी का विवाह भी हो चुका है.
यहां तक कि भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जहां हनुमानजी और उनकी पत्नी की एक साथ पूजा की जाती है. कैसे हुआ हनुमान जी का विवाह, कौन है उनकी पत्नी और विवाहित होने के बाद भी हनुमान जी को ब्रह्मचारी क्यों कहा जाता है?