20/09/2023
*‘आबी प्रोडक्शन’ के बैनर तले श्रीराम ऑडिटोरियम, मंडी हाउस दिल्ली में “द ग्रेट इंडियन सिंगिंग & अवार्ड शो” का आयोजन किया गया*
perfect Beauty Empire ALL Nation News True D. Nadeem Ahmad A.News True A.N.Magazine &P News P NEWS TRUE
*डॉ नदीम अहमद*
जिसके CEO श्री योगेश मालिक व् MD श्रीमती शालू राठी ने कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम धाम से किया और अनेकों अवार्ड व् ट्रोफी देकर कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों, कलाकारों व् विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त लोगों का सम्मान किया. कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री इन्द्रपाल सिंह ने प्रोडक्शन हाउस के इस कार्यकर्म को कोर टीम के सहयोग से सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उपस्थित मॉडल्स, फिल्म डायरेक्टर्स, अभिनेता, अभिनेत्री व् गोल्ड मेडलिस्ट रहे जिनमें मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश साहू माहेश्वरी (पूर्व सांसद), मोहम्मद उस्मान अंसारी (कांग्रेस पार्टी), श्री अनुज चौधरी (डीएसपी), श्री आनंद कुमार (निर्देशक), प्रतिमा राय (Mrs India), गुल्फ्शा कुरैशी, दिव्यानि मुखर्जी (किन्नर), जिया दहिया, रवि शंकर शाह (अभिनेता), दीपक गुप्ता, काजल कौशल, प्रदीप खत्री(ACP हरयाणा पुलिस), योगेश कुमार सोनी (सीनियर जौर्नालिस्ट), साक्षी केजरीवाल (सोशल एक्टिविस्ट), नीतू तलवार (सोशल एक्टिविस्ट), धर्मेन्द्र तोमर (फिल्म प्रोडूसर), सीमा डोगरा (फिल्म प्रोडूसर) राजेश भाटिया (मालिक गर्म धर्म होटल), सोनी जी (OSD), सुषमा रानी, परमजीत मारवाह (U टैलेंट), अजय सक्सेना (एंकर), पूनम, गौरव अग्रवाल (APV स्टूडियो), श्री हर्ष किन्नू (फिल्म डायरेक्टर), दीपक चौधरी (बॉलीवुड गायक),प्रोफ. डॉ. विवेक गुप्ता (हृदय विशेषज्ञ),डॉ नदीम अहमद (फाउंडर पी न्यूज़)मौजूद रहे.
कार्यक्रम के माध्यम से संगीतमय शाम को सफल बनाने के लिए ‘आबी प्रोडक्शन’ के बैनर तले “10 कादम” टीम ने प्रोग्राम को बेहतरीन आयाम दिया जिसमे दिल्ली व् एनसीआर के बेहतरीन सुरीले गायक श्री योगेश मलिक, श्री इन्द्रपाल सिंह (इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस), पवन शर्मा, हरविंदर मलिक, सोनू चंदेल, समर खान, मोमिता तालुकदार, साक्षी कुमारी, सुनीता मोरिन्ग्थम व् राधा सिंह इत्यादी ने एक से एक बढ़कर बॉलीवुड गीत गाकर कार्यकर्म का समा बांधकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. संगीत कार्यकर्म में लाइव बैंड व् डिजिटल स्क्रीन का आकर्षण सर चढ़ कर बोला.
आबी प्रोडक्शन ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।।