Akash Ganga News

Akash Ganga News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Akash Ganga News, Media/News Company, Delhi.

केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आप बुज़ुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए 30 दिन की छुट्टी ले सकते ह...
25/07/2025

केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आप बुज़ुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए 30 दिन की छुट्टी ले सकते हैं। यह छुट्टी Earned Leave के तहत ली जा सकती है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार, 24 जुलाई को राज्यसभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी अपने बुज़ुर्ग माता-पिता की देखभाल सहित व्यक्तिगत कारणों के लिए सालाना 30 दिन तक की Earned Leave ले सकते हैं।

जितेंद्र सिंह ने बताया कि Earned Leave के अलावा कर्मचारियों को कई अन्य छुट्टियां भी मिलती हैं। इनमें 20 दिन की हाफ-पे लीव (Half Pay Leave), 8 दिन की कैजुअल लीव, 2 दिन की रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडेज (Restricted Holidays) भी शामिल हैं।

उनका यह लिखित जवाब इस प्रश्न के उत्तर में आया कि क्या सरकारी कर्मचारियों के पास विशेष रूप से बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी लेने का कोई प्रावधान है। सिंह के मुताबिक ये सभी छुट्टियां निजी कारणों के लिए ली जा सकती हैं, जिनमें माता-पिता की देखभाल भी शामिल है।

CCS (Leave) Rules, 1972 क्या है?

ये नियम 1 जून 1972 से लागू हैं। इसके तहत ज्यादातर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियों का प्रबंधन होता है। रेलवे कर्मचारी और अखिल भारतीय सेवाओं (IAS/IPS आदि) पर ये नियम लागू नहीं होते, उनके लिए अलग नियम होते हैं।

कर्मचारियों के पास छुट्टी लेने के कई विकल्प

इन नियमों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को कई तरह की छुट्टियां दी जाती हैं। इनमें अर्जित छुट्टी, हाफ-पे लीव, कम्युटेड लीव (जहां हाफ-पे लीव को फुल-पे में बदला जाता है), लीव नॉट ड्यू (जहां खाते में छुट्टी नहीं है लेकिन दी जाती है), एक्स्ट्राऑर्डिनरी लीव, मैटरनिटी/पैटरनिटी लीव, चाइल्ड केयर लीव, स्टडी लीव, Seamen's सिक लीव, हॉस्पिटल लीव, डिपार्टमेंटल लीव शामिल हैं।

कर्मचारियों के "Leave Account" में हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को छुट्टियां जोड़ दी जाती हैं। जब कोई छुट्टी लेता है, तो वह छुट्टियों के खाते से घटाई जाती है। कुछ विशेष छुट्टियां जैसे - मातृत्व अवकाश, विशेष परिस्थितियों में दी गई छुट्टियां - Leave Account से घटती नहीं हैं। Casual Leave, Restricted Holiday, Compensatory Off जैसी छुट्टियां सरकार समय-समय पर नियमों के जरिए तय करती है, ये सामान्य छुट्टियों से अलग होती हैं।

अब एक बार फिर Railway ने नियम बदला है, लेकिन इस बार बदलाव इमरेंसी कोटा (EQ) के लिए किया गया है. ऑपरेशन में सुधार और अंति...
25/07/2025

अब एक बार फिर Railway ने नियम बदला है, लेकिन इस बार बदलाव इमरेंसी कोटा (EQ) के लिए किया गया है. ऑपरेशन में सुधार और अंतिम समय में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए ये बदलाव किया गया है.

इमरजेंसी कोटा को लेकर क्‍या हुआ बदलाव?
रेल मंत्रालय ने इमरजेंसी कोटा आवेदन जमा करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. मंत्रालय की ओर से जारी इस सर्कुलर के अनुसार, आपातकालीन कोटा (EQ) सीटों के लिए आवेदन करने वाले यात्रियों को अब अपनी जर्नी डेट से एक दिन पहले आवेदन जमा करना होगा. यह नया नियम देशभर की रेल सेवाओं पर लागू कर दिया गया है.

क्‍या है इमरजेंसी कोटा?
रेलवे की ओर से इमरजेंसी में यात्रा (Emergency Quota) करने वाले कुछ लोगों के लिए इमरजेंसी कोटा रिजर्व रखा जाता है. पहले इमरजेंसी कोटा के लिए यात्रा वाले दिन ही बुकिंग के लिए आवेदन किया जा सकते थे, लेकिन अब नियम बदलने से एक दिन पहले इसकी बुकिंग करनी होगी.

किसे होगा लाभ?
सीटों के आवंटन के समय, उच्‍च सरकारी अधिकारियों या सांसदों आदि की स्वयं यात्रा के लिए इमरजेंसी कोटा सबसे पहले आवंटित किया जाता है, जो वरीयता क्रम में उनकी पारस्परिक वरिष्ठता के अनुसार होता है. इसके बाद, सीनियर सिटीजन, मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी इंटरव्‍यू और अन्‍य कारणों पर विचार किया जाता है.

इमरजेंसी कोटा का नया नियम

सर्कुलर में कहा कि सुबह 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा आवेदन यात्रा के एक दिन पहले दोपहर 1:00 बजे तक देना होगा.
दोपहर 1:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच चलने वाली बाकी सभी ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटा आवेदन जर्नी के एक दिन पहले दोपहर 1:00 बजे तक देना होगा.
रविवार या सार्वजनिक छुट्टियों पर चलने वाली ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा का आवेदन वर्किड डे को ही देना होगा.
रेलवे ने बदले हैं ये भी नियम

भारतीय रेलवे ने ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले चार्ट तैयार करने का नियम पेश किया है. अभी तक यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था. इससे टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्रियों को ऑप्‍शनल टिकट बुक करने का मौका मिलेगा.
तत्‍काल टिकट के लिए आधार जरूरी कर दिया गया है. बिना आधार वेरिफिकेशन वाले यूजर्स तत्‍काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP भी अनिवार्य है.
अगर वेटिंग टिकट है तो अब आपको स्‍लीपर और एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसका मतलब है कि यात्रा और सुविधाजनक हो जाएगी.

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले कृषि मज़दूरों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...
25/07/2025

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले कृषि मज़दूरों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को न्यूनतम मज़दूरी दरों में इजाफा करने की घोषणा की।
अब राज्य के कृषि क्षेत्र में कार्यरत मज़दूरों को ₹252 प्रतिदिन या ₹6552 प्रतिमाह की दर से वेतन मिलेगा। यह कदम ग्रामीण मज़दूरों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी के साथ-साथ सरकार ने आंशिक रूप से कार्य करने वाले मज़दूरों के लिए 'न्यूनतम प्रति घंटा मजदूरी प्रणाली' भी लागू कर दी है. इसके तहत मज़दूरों को प्रतिदिन की मज़दूरी का एक-छठा हिस्सा प्रति घंटे के हिसाब से मिलेगा.

सभी कृषि कार्यों पर लागू होंगे नए वेतनमान

श्रम और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव एमके शन्मुग सुंदरम ने बताया कि ये नए वेतनमान पूरे राज्य में सभी प्रकार के कृषि और संबंधित कार्यों पर लागू होंगे। इसमें पारंपरिक खेती के साथ-साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन जैसे आधुनिक कृषि कार्य भी शामिल किए गए हैं.

कई विकल्पों में कर सकेंगे भुगतान

नए नियमों के अनुसार, मज़दूरी का भुगतान नकद, कृषि उपज या डिजिटल माध्यमों से किया जा सकता है। यह विकल्प नियोक्ता और श्रमिक दोनों के लिए लचीलापन प्रदान करेगा और लेन-देन को पारदर्शी बनाएगा.

घंटे के हिसाब से भी मिलेगी मजदूरी

सरकार ने पहली बार पार्ट टाइम काम करने वाले श्रमिकों के लिए न्यूनतम प्रति घंटा वेतन प्रणाली लागू की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अल्पकालिक या आंशिक रूप से काम करने वाले मज़दूरों को भी समुचित मेहनताना मिले। यदि किसी मज़दूर को पहले से ही इससे अधिक वेतन मिल रहा है, तो वह दर बनी रहेगी और वही न्यूनतम मानक मानी जाएगी.

ई-श्रम पोर्टल से जोड़े गए मजदूर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'श्रमिकों के हितों की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।' सरकार पहले ही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से जोड़ चुकी है। अब न्यूनतम वेतन में यह वृद्धि राज्य में काम कर रहे लाखों ग्रामीण मज़दूरों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में बड़ा कदम है.

25 जुलाई 2025, नई दिल्ली:सोयाबीन मंडी रेट आज का (25 जुलाई 2025) - नीचे दी गई तालिका में पूरे भारत में सोयाबीन की मंडी दर...
25/07/2025

25 जुलाई 2025, नई दिल्ली:सोयाबीन मंडी रेट आज का (25 जुलाई 2025) - नीचे दी गई तालिका में पूरे भारत में सोयाबीन की मंडी दरें हैं। इसमें सोयाबीन की न्यूनतम, अधिकतम और मोडल दर का उल्लेख है I
मध्य भारत में सबसे ज्यादा रेट मध्य प्रदेश की देवास मंडी में था। अधिकतम रेट 558.81/- रु./क्विं. था और मंडी में कुल 4615 टन आवक थी। नीचे भारत की मंडियों की पूरी सूची और उसके साथ दरें दी गई हैं।

देश की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन के मंडी रेट और आवक (25 जुलाई 2025 के अनुसार)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

25 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ के इन 5 गांवों में शुरू होगा झींगा पालन, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, जानें पूरी योजना - प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता से भरपूर छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला अब कृषि के क्षेत्र में एक

25 जुलाई 2025, भोपाल: MP के किसानों को सुपर और स्मार्ट सीडर मशीनों पर मिलेगी 1.20 लाख तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन - मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। खेती में आधुनिक तकनीक अपनाने और पराली जलाने की

टमाटर की फसल टूट रही है तनों से? जानिए फफूंद जनित रोग का इलाज और बचाव का तरीका - हरियाणा और उत्तर भारत के कई हिस्सों में...
25/07/2025

टमाटर की फसल टूट रही है तनों से? जानिए फफूंद जनित रोग का इलाज और बचाव का तरीका - हरियाणा और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस समय टमाटर की फसल में तनों के काले पड़ने और टूटने की गंभीर समस्या सामने आ रही है।
किसान दिन-रात मेहनत करके पौधे तैयार करते हैं, लेकिन जब तने ही कमजोर होकर टूटने लगें, तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है।

पूसा संस्थान के विशेषज्ञों के मुताबिक, यह समस्या फफूंद जनित रोग (Fungal Disease) के कारण हो रही है, जो टमाटर के तनों और जड़ों को नुकसान पहुंचाता है।

यह रोग मिट्टी में मौजूद फफूंद के कारण होता है, जो नमी और गर्मी की स्थिति में तेजी से फैलता है। इससे पहले तनों पर काले धब्बे दिखाई देते हैं, फिर पौधे की मजबूती कम हो जाती है और वह जड़ से टूट जाता है। समय पर इलाज न किया जाए तो यह रोग पूरे खेत में फैल सकता है।

पूसा वैज्ञानिकों ने इस रोग के नियंत्रण के लिए एक प्रभावी समाधान बताया है: थिरम (Thiram) या बाविस्टीन (Bavistin) फफूंदनाशक की 400 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में अच्छी तरह घोलें। इस घोल को 1 एकड़ की फसल में पौधों की जड़ों में सिंचाई के रूप में दें।

टमाटर की खेती में यह रोग एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, लेकिन यदि किसान वैज्ञानिक सलाह के अनुसार थिरम या बाविस्टीन का प्रयोग करें, तो इस रोग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।
तो किसान भाइयों, अपनी मेहनत की फसल को इस खतरनाक फफूंद से बचाइए और बेहतर पैदावार पाइए।

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

25 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ के इन 5 गांवों में शुरू होगा झींगा पालन, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, जानें पूरी योजना - प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता से भरपूर छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला अब कृषि के क्षेत्र में एक

25 जुलाई 2025, भोपाल: MP के किसानों को सुपर और स्मार्ट सीडर मशीनों पर मिलेगी 1.20 लाख तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन - मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। खेती में आधुनिक तकनीक अपनाने और पराली जलाने की

घर में घुसकर नाबालिग से दो युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर विवाद होने लगा। किशोरी के स्वजन व पड़ोसियों ने दोनों युव...
25/07/2025

घर में घुसकर नाबालिग से दो युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर विवाद होने लगा। किशोरी के स्वजन व पड़ोसियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों एक व्यक्ति के घर में घुस गए। उस समय वहां नाबालिग बेटी ही थी। दोनों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी ने जब शोर मचाया तो स्वजन व आस-पास के कई लोग वहां पहुंच गए।

दोनों आरोपितों को पकड़ लिया गया। खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की गई। पिता का आरोप है कि दोनों युवक काफी समय से बेटी को परेशान कर रहे थे। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचीं।

आरोपितों को जलालाबाद थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में तहरीर नहीं मिली। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी लखनऊ में 14 साल की एक लड़की से बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। चिनहट थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत ...
25/07/2025

राजधानी लखनऊ में 14 साल की एक लड़की से बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। चिनहट थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि अरमान नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम के ज़रिए नाबालिग लड़की को अपने जाल में फँसाया और उसका शारीरिक शोषण कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
लखनऊ के चिनहट थाने में आरोपी के ख़िलाफ़ पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग लड़की के शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी पर उसका यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है।

यौन शोषण और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप

आरोप है कि अरमान नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम के ज़रिए नाबालिग लड़की को अपने जाल में फँसाया, उसका शारीरिक शोषण किया और उसके आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें बना लीं। इसके बाद आरोपी युवक ने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

आरोपी ने लड़की को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये की माँग की और ऐसा न करने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही, आरोपी ने पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(1), 308(2), 351(2), 3 और 4 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक अरमान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

ये साजिश तब सामने आई जब युवती के पासपोर्ट सत्यापन के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध जानकारियां मिलीं. पुलिस ने तत्काल कार्रव...
25/07/2025

ये साजिश तब सामने आई जब युवती के पासपोर्ट सत्यापन के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध जानकारियां मिलीं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आरिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चांदपुर थाने के बाहर प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

तीन साल से छात्रा को बना रखा था शिकार

पुलिस के अनुसार, चांदपुर में गैस चूल्हा मरम्मत और बिक्री की दुकान चलाने वाला आरिफ अंसारी तीन साल पहले एक डीएलएड छात्रा के संपर्क में आया था. धीरे-धीरे उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

अश्लील फोटो से करता था ब्लैकमेल

युवती के भाई द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरिफ ने उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें खींच ली थीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा. मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के चलते युवती डर और चुप्पी में जीती रही. आरिफ ने युवती का फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसका नाम 'जिया आरिफ' दर्शाया गया. इसके माध्यम से उसने युवती को धोखे से मुस्लिम बनाकर निकाह कराने की योजना बनाई. इसके बाद उसने उसका पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया शुरू की ताकि उसे दुबई भेज सके.

पासपोर्ट सत्यापन में हुआ खुलासा

जैसे ही, पासपोर्ट सत्यापन के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया, संदेह होने पर मामले की गहराई से जांच की गई और पूरी साजिश सामने आ गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरिफ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के मोबाइल से 150 से ज्यादा लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं, जिनमें से कई की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इसके अलावा, आरिफ ने एक हिंदू नाम से फर्जी व्हाट्सएप और ईमेल आईडी भी बना रखी थी.

अन्य युवतियों से संपर्क और नेटवर्क की जांच

पुलिस को आरोपी के दो अन्य युवतियों से संपर्क की जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरिफ एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है. एसपी के निर्देश पर उसकी कॉल डिटेल्स और बैंक खातों की जांच की जा रही है. एएसपी अभिषेक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर आरोपी के बैंक खातों में कोई संदिग्ध लेन-देन पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आर्थिक अपराध की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद चांदपुर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कठोरतम सजा की मांग की है. वहीं, पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहा है.

उप मुख्यमंत्री (Bihar Deputy CM) विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता राबड़ी देवी के तेजस्वी या...
25/07/2025

उप मुख्यमंत्री (Bihar Deputy CM) विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता राबड़ी देवी के तेजस्वी यादव पर हमले के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए, आशंकाओं को खारिज किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार होने के नाते यादव को व्यापक सुरक्षा प्राप्त होने के बावजूद, पूरी सुरक्षा प्रदान की गई है।
सिन्हा ने राजद सदस्यों पर भय और गुंडागर्दी फैलाने का आरोप लगाया, जो उनके 'जंगल राज' की याद दिलाता है। तेजस्वी यादव पर कथित हमले को लेकर राजद नेता राबड़ी देवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'जिन लोगों को लगता है कि वे सुरक्षित नहीं हैं, उन्हें लिखित में देना चाहिए, हालांकि उनके पास पूरी सुरक्षा है। उनके पास दो पूर्व मुख्यमंत्रियों जैसी सुविधाएं हैं और फिर भी वे डरे हुए हैं। पूरा बिहार उनके (राजद) अपने ही लोगों से डरा हुआ है... डरने की ज़रूरत नहीं है, सरकार पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी... उनके (RJD)लोग गुंडागर्दी की भाषा बोलते हैं जो उनके जंगलराज की पाठशाला में पढ़ाई जाती है...'

इससे पहले, आज विधानसभा के बाहर एसआईआर पर प्रदर्शन के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए राबड़ी देवी ने सत्तारूढ़ भाजपा-जद(यू) गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए और राजद नेता तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश का दावा किया।

'तेजस्वी यादव को 4 बार मारने की कोशिश हुई'

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव की जान को खतरा बताया। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव को 4 बार मारने की कोशिश हुई और उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को चार बार मारने की कोशिश हुई थी... रास्ता में... ट्रेन में... ट्रक से... हम जानते हैं कौन-कौन आदमी लगा हुआ है।

कंबोडिया के बीच दशकों से चला आ रहा सीमा विवाद अब एक गंभीर सैन्य संघर्ष का रूप ले चुका है. यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब थाई...
25/07/2025

कंबोडिया के बीच दशकों से चला आ रहा सीमा विवाद अब एक गंभीर सैन्य संघर्ष का रूप ले चुका है. यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब थाईलैंड ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने 1,30,000 से अधिक नागरिकों को कंबोडिया सीमा के पास से सुरक्षित स्थानों पर भेजा है.
थाई प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई ने चेतावनी दी कि यह संघर्ष यदि नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह पूर्ण युद्ध में बदल सकता है.

12 स्थानों पर भड़की हिंसा

गुरुवार को शुरू हुई गोलीबारी शुक्रवार सुबह तक जारी रही. थाई सेना के अनुसार, विवादित सीमावर्ती इलाकों में 12 विभिन्न स्थानों पर संघर्ष फैला. यह पिछले दस वर्षों में दोनों देशों के बीच सबसे भीषण सैन्य झड़प मानी जा रही है. इस संघर्ष में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 14 नागरिक और एक आठ वर्षीय बच्चा शामिल हैं.

थाई सेना की कार्रवाई

थाई सेना ने बताया कि कंबोडियाई बलों ने भारी हथियारों, फील्ड आर्टिलरी और बीएम-21 रॉकेट प्रणालियों का उपयोग किया. इसके जवाब में थाई सैनिकों ने भी रणनीतिक फायरिंग की. थाई सरकार ने "स्तर 4" का अलर्ट जारी कर सीमावर्ती प्रांतों से लोगों को निकालना शुरू किया और सभी बॉर्डर पोस्ट बंद कर दिए.

कंबोडिया की स्थिति

कंबोडिया की राष्ट्रीय सरकार ने अभी तक नागरिक हताहतों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ओद्दार मींचे प्रांत के एक अधिकारी के अनुसार एक नागरिक मारा गया और पाँच घायल हुए हैं, साथ ही 1,500 परिवारों को निकाला गया है.

बारूदी सुरंग और राजनयिक तनाव

इस विवाद ने तब और गंभीर रूप ले लिया जब बुधवार को थाई सैनिक एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए और पाँच घायल हो गए. थाईलैंड ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कंबोडिया से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और बैंकॉक में मौजूद कंबोडियाई राजदूत को निष्कासित कर दिया.

राजनेताओं की बयानबाज़ी

पूर्व नेता थाकसिन शिनावात्रा और हुन सेन के तीखे बयान इस विवाद को और भड़काते नज़र आए. थाकसिन ने सोशल मीडिया पर कंबोडिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही, वहीं हुन सेन ने इसे "युद्धोन्मादी" रवैया बताया और शांति की अपील की.

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस संकट पर विशेष बैठक बुलाई है. अमेरिका और चीन दोनों ने चिंता व्यक्त की है और शांति की अपील की है. अमेरिका ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की मांग की है.

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं। इस दौरान नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रा...
25/07/2025

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं। इस दौरान नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के हालिया बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए उन पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि वह राबड़ी देवी की पीड़ा को समझते हैं, क्योंकि उनके पति लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं। सुप्रीम कोर्ट और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उन्हें अपराधी करार दिया है।

तेजस्वी यादव पर सम्राट चौधरी का हमला

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी चुनाव में भाग लेने से कतराते हैं और हार के डर से परेशान हैं। चौधरी ने कहा, "जब माता होती है तो पीड़ा भी होती है, यह स्वाभाविक है।" हालांकि, उन्होंने राबड़ी देवी पर कोई नकारात्मक टिप्पणी करने से परहेज किया और कहा कि वह उनकी माता तुल्य हैं।

सरकार जनता के बीच जाएगी

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है। अब एनडीए सरकार अपने कार्यों को लेकर जनता के पास जाएगी और उन्हें सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गठबंधन मजबूती से काम करेगा और जनता का विश्वास जीतने के लिए प्रयास करेगा।

राबड़ी देवी का बड़ा आरोप

इससे पहले, राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में तेजस्वी यादव को नुकसान पहुंचाने की साजिश की जा रही है। राबड़ी देवी का आरोप है कि जदयू और भाजपा के सदस्यों ने चार बार तेजस्वी को मारने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि इसके पीछे कौन लोग हैं और सत्ता पक्ष के लोग सब नाली के कीड़े हैं।

विधानमंडल के आखिरी दिन सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दोनों सदन की कार्यवाही शुरु होते ही खत्म हो गई। वहीं सदन के...
25/07/2025

विधानमंडल के आखिरी दिन सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दोनों सदन की कार्यवाही शुरु होते ही खत्म हो गई। वहीं सदन के बाहर विधान परिषद् की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
राबड़ी देवी ने कहा कि सम्राट चौधरी लड़की छेड़ते थे।

राबड़ी देवी ने कहा कि, सम्राट चौधरी को हम बच्चा से देखें हैं गुंडाई करता है..हम लोग उसको बच्चे से देखें हैं...लड़की को छेड़ते थे बोरिंग रोड में... ऊ का दूसरा को गुंडा कहता है वो खुद गुंडाई करता है। दरअसल सदन के चौथे दिन सदन में सम्राट चौधरी ने कहा था कि जिसका बाप अपराधी वो क्या बोलेगा। इसी को लेकर राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया। राबड़ी देवी ने साफ तोड़ पर कहा कि सम्राट चौधरी बोरिंग रोड में लड़की छेड़ते थे।

वहीं बिहार की नीतीश सरकार ने 70,877 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र कैग को प्रस्तुत नहीं किए हैं जिसको लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार खाली घोटाला कर रहा है, घोटाला पर घोटाला हो रहा है। 2014 में आया तब से घोटाला ही हो रहा है।

इसके पहले राबड़ी देवी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। राबड़ी देवी ने कहा है कि तेजस्वी की जान को खतरा है। बीजेपी जदयू वाले साजिश कर रहे हैं तेजस्वी को मारने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी पर अब तक 4 बार जानलेवा हमला हो चुका है। राबड़ी देवी के खुलासे से सियासी बवाल शुरु हो गया है।

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akash Ganga News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Akash Ganga News:

Share