
25/08/2025
पताही प्रखंड के देवापुर गांव में आज अनंत चतुर्दशी मेले को लेकर बैठक में चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता सहित पकड़ीदयाल एसडीम सुश्री कृतिका मिश्रा पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन अरेराज एसडीम अरुण कुमार सिकरहना डीएसपी उदय शंकर पताही प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मार्टजीत पताही सीओ नाजनी अकरम ढाका सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष पताही थाना अध्यक्ष बबन कुमार पचपकड़ी थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन सेठ पूर्व मुखिया वेदानंद झा सरपंच प्रतिनिधि मो सोहन सहित सभी समिति सदस्यों ने भाग लिया।इस मौके पर एसडीम सुश्री कृतिका मिश्रा ने कहा की जलबोझी करने आने वाले किसी भी कावरियों को कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा वहीं सुरक्षा को लेकर पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन और सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने कहा की पुलिस बल हर जगह तैनात रहेगी चपे चपे पर रहेगी नजर।