News7 Hindi

News7 Hindi News 7
Sab pe nazar, sab ki khabar.

अपराधियों का परेड कराया गया
21/09/2025

अपराधियों का परेड कराया गया

कुंडवाचैनपुर थानांतर्गत कांड संख्या 248/25 धारा 191(2),191(3),61(2),126(2),118(1),117(2),109,351(1) BNS एवं 27 आर्म्स एक...
21/09/2025

कुंडवाचैनपुर थानांतर्गत कांड संख्या 248/25 धारा 191(2),191(3),61(2),126(2),118(1),117(2),109,351(1) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट गोली कांड के
1.अभियुक्त परमानंद साह पिता विनोद साह सा. जटवलिया थाना कुंडवाचैनपुर
* शराब सेवन में
1. धर्मेंद्र कुमार पिता ध्रुव प्रसाद यादव सा. धूमनगर थाना लखौरा
2. कन्हैया कुमार पिता गौरी शंकर राय सा. जागीरा
3. मुन्नी पासवान पिता नंदू पासवान सा. बसंतपुर
4. सतेंद्र कुमार पिता सियाराम पासवान सा. बसंतपुर
5. छोटू कुमार पिता कन्हैया साह सा. अररिया चारों थाना कुंडवाचैनपुर
6. सुरेन्द्र पासवान पिता वासुदेव पासवान सा. मोहदीपुर थाना चिरैया सभी जिला पूर्वी चम्पारण
* वारंट में अभियुक्त
1. हनुमान मुखिया पिता रामाधार मुखिया सा. खरुआ थाना कुंडवाचैनपुर जिला पूर्वी चम्पारण
समकालीन छापामारी अभियान के दौरान कुल 8 अभियुक्त की विधिवत गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कारवाई की जा रही है।

(01) ढाका थाना कांड संख्या- 466/2025, दिनांक- 21.08.2025, धारा-64(1) बी.एन.एस के अभियुक्त 01 रसुल मिया पिता खलील सा. रक्...
21/09/2025

(01) ढाका थाना कांड संख्या- 466/2025, दिनांक- 21.08.2025, धारा-64(1) बी.एन.एस के अभियुक्त 01 रसुल मिया पिता खलील सा. रक्सा रहिमपुर थाना ढाका, मोतिहारी
(02) ढाका थाना कांड संख्या- 529/2025, दिनांक- 20.09.2025, धारा-109 बी.एन.एस के अभियुक्त 01 फसरूद्दीन पिता मो. कुदुस सा. चाॅद मोहन मेसौढा थाना कुण्डवाचैनपुर, मोतिहारी
(03) ढाका थाना कांड संख्या- 338/2018, दिनांक- 27.08.2018, धारा-147/148/323/504/283/423/435/353/290/291 भा.द.वि. के अभियुक्त 01 अप्रा. अशोक भगत पिता स्व. जगबहादुर भगत सा. नया टोला थाना ढाका, मोतिहारी
(04) ढाका थाना कांड संख्या- 527/2025, दिनांक- 20.09.2025, धारा-37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि. के अभियुक्त 01 सकील अंसारी पिता कबीर अंसारी सा. तेतरी थाना ढाका, मोतिहारी
(05) ढाका थाना कांड संख्या- 273/2025, दिनांक- 02.06.2025, धारा-140(1)/3(5) बी.एन.एस के अभियुक्त 01 अंकित कुमार पिता अशोक राम 02 अनमोल कुमार पिता शिवनाथ राम दोनों सा. श्याम बखरी थाना ढाका मोतिहारी
(06) ढाका थाना कांड संख्या- 528/2025, दिनांक- 20.09.2025, धारा-37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि. के प्राथमिकी अभियुक्त 01 कामेश्वर साह पिता वैद्यनाथ साहि सा. यादोपुर बखरी
02 गगनदेव मुखिया पिता उमेश मुखिया सा. बडहरवा सिवन
03 झींगुर मुखिया पिता गौरव मुखिया सा. विसरहिया
04 रिशु पिता देमेश्वर सिंह सा. सेमरा सभी थाना ढाका, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीक लाइट योजना कार्यनिवृत्ति किया जा रहा है जिसका लक्ष्य हर पंचायत के वार्डो कों रोशन किया ...
21/09/2025

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीक लाइट योजना कार्यनिवृत्ति किया जा रहा है जिसका लक्ष्य हर पंचायत के वार्डो कों रोशन किया जाना है
2021 से यह योजना चलाई जा रही है और इसे मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट का नाम दिया गया है!
इस योजना की शुरुआत 2021- 2022 के आसपास शुरू किया गया था!

यह तस्वीर सीतामढ़ी जिला बैरगनिया प्रखंड के अख्ता पश्चिमी चकवा पंचायत की है! इस पंचायत में अब इस योजना का लाभ लोगों को मिलेगा!
लेकिन सवाल बनता है कि जब चुनाव नजदीक आया तभी इस काम को इस पंचायत में शुरू किया गया! यह सवाल लोगों के मन में भी घूम रहा है आखिर 21 22 का योजना 25 में लाया जा रहा है तो सवाल बनता है कि आखिर इतना लेट क्यों आपको यह भी बताते चले यह सिस्टम जो लगाया जा रहा है! कंपनी के तरफ से विभाग के तरफ से 5 वर्षों तक इसे देखभाल करना है 5 वर्ष तक इसकी रोशनी लोगों को मिलनी चाहिए जब यह अभी लग रहा है तो इसका 5 वर्ष कब पुड़ेगा कहीं ऐसा तो नहीं कागज में 5 वर्ष पूरा हो जाए और एक डेढ़ साल पहले लगा हो तो इसकी देखरेख की जिम्मेदारी किसकी होगी, और कौन सी कंपनी का सोलर लाइट लगाना है विभाग के लोग इसे जांच भी कर ले! अगर आप लोगों को मेरे सपोर्ट से संतुष्टि मिल रही है तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें आपको मालूम हो कि कौन सी कंपनी लगाना है कौन सी कंपनी लग रही है तो भी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें

21/09/2025

बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल का निर्माण होगा या चुनावी वादा बनकर रह जाएगा, पूल के निर्माण को लेकर सवाल करने पर मंत्री जी क्या जवाब दिया ? #बैरगनिया #रिगा #विधानसभा News7 Hindi

( बागमती नदी की यह तस्वीर पिछले वर्ष की है)
(इस वर्ष इस तरह का नदी में पानी नहीं आया)

दिनांक- 20-09-2025 को समय करीब 07:50 बजे गश्ती के दौरान सीतामढ़ी पुलिस को हाईवे किनारे एक मोटरसाइकिल खड़ी हुई दिखाई दी। ...
21/09/2025

दिनांक- 20-09-2025 को समय करीब 07:50 बजे गश्ती के दौरान सीतामढ़ी पुलिस को हाईवे किनारे एक मोटरसाइकिल खड़ी हुई दिखाई दी। संदिग्ध स्थिति पाकर गश्ती दल द्वारा जब जाँच की गई तो मोटरसाइकिल से लगभग 5 मीटर दूरी पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया।

घायल युवक की पहचान कमलदह निवासी विजय ओझा के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गई। उसे उपचार हेतु तत्क्षण अस्पताल भेजा गया है।

घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद हुई है, जिस पर खून के धब्बे पाए गए हैं। वहीं युवक की बाइक सड़क किनारे खड़ी व लॉक अवस्था में मिली, जिसकी चाबी उसके पॉकेट से प्राप्त हुई है। उसका बैग एवं मोबाइल फोन भी मौके से बरामद हुए हैं।

बरामद सामग्रियों एवं घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह घटना आत्मघाती प्रतीत होती है तथापि घटनाक्रम के सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।

20/09/2025

ढाका थाना काण्ड संख्या 302/2024, दिनांक 18.07.2024, धारा 191(2)/191(3)/190/329(3)/324(5)/326(g)/126(2)/115(2)/109/132/221/121(1)/121(2)/61(2)Β.Ν.5.2023 एवं 3/4 Prevention of Damage to Public Property Act. 1984
के अप्राथमिकी अभियुक्त (1) नौशाद पिता मो० युनूस (2) सहीद पिता-सैयद इफ्तेखार (3) आसीफ पिता सकील, (4) अमजद, पिता मुर्तुजा (5) मुजीब, पिता- स्व० मजहर आलम उर्फ स्व० इजहार, (6) नसीम, पिता फसी अख्तर, (7) मुस्कान, पिता-समीउल्लाह. (8) दानिश, पिता- मैनुल्लाह अंसारी, (9) हशरत अंसारी उर्फ अशमत अंसारी, पिता-हकीम अंसारी, सभी सा० लहन ढाका, (10) सहबाज खान, उर्फ नदीया, पिता गुड्डु खान, सा० आजाद नगर, सभी थाना ढाका, जिला पूर्वी चम्पारण के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का विधिवत तामिला कराया गया News7 Hindi

जितना थाना से कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया शराब पिने मे कुल 04 और 1 शराब कारोबारी कुल 60 बोतल नेपाली सौफ़ी शराब के स...
20/09/2025

जितना थाना से कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया शराब पिने मे कुल 04 और 1 शराब कारोबारी कुल 60 बोतल नेपाली सौफ़ी शराब के साथ गिरफ्तार kar अग्रिम करवाई की जा रही है

S-derive के क्रम में रात्रि गश्ति चेकिंग करते समय 15/09/25 को बिशुनपुर मठ स्थित मेन रोड से एक बाइक पर 5 बोरा नेपाली शराब...
20/09/2025

S-derive के क्रम में रात्रि गश्ति चेकिंग करते समय 15/09/25 को बिशुनपुर मठ स्थित मेन रोड से एक बाइक पर 5 बोरा नेपाली शराब जिसमे रिलेक्स 390 बोतल प्रत्येक 300ml मात्रा 117 लीo और कस्तूरी 346 बोतल प्रत्येक 300ml मात्रा 103.8लीo कुल मात्रा 220.8ml शराब एवं सुपर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुआ है, अपराधी अंधेरा का लाभ लेकर फरार हो गया है तथा nbw में श्याम नंदन प्रसाद, tr no 2606/22 warranty को गिरफ्तार किया गया है

Si संतोष कुमार   शिकारगंज थाना कांड संख्या 03/24 दि.11.07.24 धारा 112/317(2)/317(5)/3(5)BNS के प्राथमिक कि अभियुक्त रामम...
20/09/2025

Si संतोष कुमार शिकारगंज थाना कांड संख्या 03/24 दि.11.07.24 धारा 112/317(2)/317(5)/3(5)BNS के प्राथमिक कि अभियुक्त राममिलन कुमार पिता रामबाबू बैठा ग्राम काठमालिया थाना शिकारगंज जिला पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया गया अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार परिहार थानांतर्गत विशेष अभियान के तहत छापामारी के क्रम में कुल 503.2 लीटर नेपाल...
20/09/2025

पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार परिहार थानांतर्गत विशेष अभियान के तहत छापामारी के क्रम में कुल 503.2 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ एक मालवाहक टेम्पो व तीन मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त किया गया । अग्रिम विधिसम्मत कारवाई की जा रही है।

20/09/2025

यह मर्डर केस प्रशासन को चैलेंज के रूप में मिला था
उदयशंकर एसडीपीओ सिकरहना मोतिहारी ?

Address

Kalindi Kunj Road
Delhi
110025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News7 Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News7 Hindi:

Share