News7 Hindi

News7 Hindi News 7
Sab pe nazar, sab ki khabar.

पताही प्रखंड के देवापुर गांव में आज अनंत चतुर्दशी मेले को लेकर बैठक में  चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता सहित पकड़ीदयाल एसड...
25/08/2025

पताही प्रखंड के देवापुर गांव में आज अनंत चतुर्दशी मेले को लेकर बैठक में चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता सहित पकड़ीदयाल एसडीम सुश्री कृतिका मिश्रा पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन अरेराज एसडीम अरुण कुमार सिकरहना डीएसपी उदय शंकर पताही प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मार्टजीत पताही सीओ नाजनी अकरम ढाका सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष पताही थाना अध्यक्ष बबन कुमार पचपकड़ी थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन सेठ पूर्व मुखिया वेदानंद झा सरपंच प्रतिनिधि मो सोहन सहित सभी समिति सदस्यों ने भाग लिया।इस मौके पर एसडीम सुश्री कृतिका मिश्रा ने कहा की जलबोझी करने आने वाले किसी भी कावरियों को कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा वहीं सुरक्षा को लेकर पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन और सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने कहा की पुलिस बल हर जगह तैनात रहेगी चपे चपे पर रहेगी नजर।

पिने के आरोप मे 05 आदमी कों गिरफ्तार किया गया है
25/08/2025

पिने के आरोप मे 05 आदमी कों गिरफ्तार किया गया है

कुंडवाचैनपुर थानांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान 8 वाहन से 8,000 का चालान काटा गया है।और एक चोरी का बाइक बरामद हुआ है।
25/08/2025

कुंडवाचैनपुर थानांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान 8 वाहन से 8,000 का चालान काटा गया है।
और एक चोरी का बाइक बरामद हुआ है।

शिकारगंज थाना कांड संख्या 211/25 दि.25.08.25 के प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त 1. जयप्रकाश सिंह पिता स्वर्गीय बाबू सूर्य सि...
25/08/2025

शिकारगंज थाना कांड संख्या 211/25 दि.25.08.25 के प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त 1. जयप्रकाश सिंह पिता स्वर्गीय बाबू सूर्य सिंह ग्राम डुमरी बैजू थाना पताही 2.रमेश प्रसाद पिता स्वर्गीय सियानंद प्रसाद ग्राम हरनाथपुर थाना पकरी दयाल 3. विजय पासवान पिता शिवसागर पासवान ग्राम हरनरैना थाना शिकारगंज को शराब सेवन करने के आरोप में एवं tr no 146/25 के कुर्की अभियुक्त 4.कमलेश पाठक पिता स्वoमहेन्द्र पाठक ग्राम परेवा थाना शिकारगंज सभी जिला पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है।

पुनौरा थाना कांड संख्या 188/25 के गुमशुदा व्यक्ति राज किशोर ठाकुर को बरामद किया गया है। अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा ...
25/08/2025

पुनौरा थाना कांड संख्या 188/25 के गुमशुदा व्यक्ति राज किशोर ठाकुर को बरामद किया गया है। अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

जितना थाना से समकालीन अभियान में कुल 8 गिरफ्तारी की गई।
25/08/2025

जितना थाना से समकालीन अभियान में कुल 8 गिरफ्तारी की गई।

गुप्त सूचना मिला पचपकडी बजार का जौआद मंसूरी पिता स्वर्गीय हदीस मंसूरी साकिन पचपकडी वार्ड नंबर 8 थाना पचपकड़ी जिला पूर्वी...
25/08/2025

गुप्त सूचना मिला पचपकडी बजार का जौआद मंसूरी पिता स्वर्गीय हदीस मंसूरी साकिन पचपकडी वार्ड नंबर 8 थाना पचपकड़ी जिला पूर्वी चंपारण नेपाल से साइकिल पर लाद कर शराब ला रहा eजय हिंद सर गुप्त सूचना मिला पचपकडी बजार का जौआद मंसूरी पिता स्वर्गीय हदीस मंसूरी साकिन पचपकडी वार्ड नंबर 8 थाना पचपकड़ी जिला पूर्वी चंपारण नेपाल से साइकिल पर लाद कर शराब ला रहा है है। उक्त सुचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए ग्राम मुरली ट्रांसफॉर्मर के पास से जौआद मंसूरी साइकिल पर लदा हुआ कार्टून में रखे नेपाली देशी रिलैक्स शराब 30 पीस प्रतेक बोतल में 300ml कुल 9 लीटर बरामद हुआ l अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया
अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैहै। उक्त सुचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए ग्राम मुरली ट्रांसफॉर्मर के पास से जौआद मंसूरी साइकिल पर लदा हुआ कार्टून में रखे नेपाली देशी रिलैक्स शराब 30 पीस प्रतेक बोतल में 300ml कुल 9 लीटर बरामद हुआ l अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया
अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

टोटल 4 अरेस्टिंग 1 इन एग्जिक्से ओल्ड केस, 1 विथ लिक्विर & 2 नबव एक्यूज़ड घोड़ासाहन
25/08/2025

टोटल 4 अरेस्टिंग
1 इन एग्जिक्से ओल्ड केस, 1 विथ लिक्विर & 2 नबव एक्यूज़ड घोड़ासाहन

25/08/2025


विद्यालय में हुई चोरी
मध्य विद्यालय भटौलिया बैरगनिया
#बैरगनिया #भारत #सीतामढ़ी #शिक्षा #विभाग #बिहार

कुंडवाचैनपुर थानांतर्गत वाहन जांच के दौरान 12 वाहन से 13,500 का चालान काटा गया।  घोडासहन थाना से आज 6 गाड़ी से 6000/ का ...
24/08/2025

कुंडवाचैनपुर थानांतर्गत वाहन जांच के दौरान 12 वाहन से 13,500 का चालान काटा गया।
घोडासहन थाना से आज 6 गाड़ी से 6000/ का चालान काटा गया है,
जितना थाना से आज 3 गाड़ी से 3000 का चालान काटा गया है,

24/08/2025

खाद के लिए किसान परेशान किसानों से सवाल एक बोरी उड़िया खाद का कीमत क्या लिया जा रहा है आपसे डीलर द्वारा आपसे जो कीमत ली गई है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें

आज दिनांक 24.08.2025 को मेहसौल थाना क्षेत्र में RAF द्वारा परिचायिकता अभ्यास किया गया। इस दौरान मेहसौल थाना पुलिस टीम के...
24/08/2025

आज दिनांक 24.08.2025 को मेहसौल थाना क्षेत्र में RAF द्वारा परिचायिकता अभ्यास किया गया। इस दौरान मेहसौल थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर रहमानिया मदरसा से राजोपट्टी शिव मंदिर तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

Address

Kalindi Kunj Road
Delhi
110025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News7 Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News7 Hindi:

Share