Vinay sindhu

Vinay sindhu सेवा

💐💐💐💐💐💐💐💐💐📜 *दिवार के कलेंडर बदलिए,*🚩 *अपनी संस्कृति नहीं!* _अपनी संस्कृति की झलक को अवश्य पढ़ें और साझा करें।_           ...
01/01/2025

💐💐💐💐💐💐💐💐💐📜 *दिवार के कलेंडर बदलिए,*
🚩 *अपनी संस्कृति नहीं!*
_अपनी संस्कृति की झलक को अवश्य पढ़ें और साझा करें।_ 💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*१ जनवरी को क्या नया हो रहा है ?????🤔
* न ऋतु बदली.. ना मौसम❌
* न कक्षा बदली... ना सत्र❌
* न फसल बदली...ना खेती❌
* ना पेड़ पौधों की रंगत बदली🌱
* ना सूर्य चाँद सितारों की दिशा
* ना ही नक्षत्र बदले...⛈️
१ जनवरी आने से पहले ही सब *नववर्ष की बधाई* देने लगते हैं, मानो कितना बड़ा पर्व हो।🎉
नया केवल एक दिन ही नहीं, अपितु कुछ दिन तो नई अनुभूति होनी ही चाहिए। आखिर हमारा देश🇮🇳 त्योहारों का देश कहलाता है।
अंग्रेजी वर्ष का नया साल १ जनवरी को, तथा भारतीय नववर्ष (विक्रमी संवत) *चैत्र शुक्ल* *प्रतिपदा* को मनाया जाता है।

आईये देखते हैं दोनों का तुलनात्मक अंतर:
*१. प्रकृति-* एक जनवरी को कोई अंतर नहीं जैसा दिसम्बर वैसी जनवरी। वहीं चैत्र मास में चारों तरफ फूल💐 खिल जाते हैं, पेड़ों पर नए पत्ते🌿 आ जाते हैं। चारों तरफ हरियाली मानो प्रकृति नया साल मना रही हो।
*२. मौसम, वस्त्र-* दिसम्बर और जनवरी में वही वस्त्र, कंबल, रजाई, ठिठुरते हाथ पैर.. लेकिन
चैत्र मास में सर्दी जा रही होती है, गर्मी का आगमन होने जा रहा होता है।
*३. विद्यालय* नवीन शैक्षणिक सत्र तो चैत्र के बाद परिक्षा परिणाम आने पर प्रारंभ होता है। दिसंबर जनवरी मे वही कक्षा कुछ नया नहीं...
*४. नया वित्तीय वर्ष-*
दिसम्बर-जनवरी में खातों की भी क्लोजिंग नहीं होती, जबकि ३१ मार्च को बैंकों की (audit) क्लोजिंग होती है। नए बही खाते खोले जाते हैं, एवं सरकार का भी नया सत्र प्रारंभ होता हैI
*५. कलैण्डर-* जनवरी में केवल ग्रिगेरियन कलैण्डर आता है, जबकि चैत्र में नया पंचांग आता हैI उसी से सभी भारतीय पर्व, विवाह🔥 और अन्य महूर्त देखे जाते हैंI इसके बिना हिन्दू🚩 समाज जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता इतना महत्वपूर्ण है यह पंचांग।
*६. खेती-* दिसंबर-जनवरी में खेतों में वही फसल🌱 होती है..
जबकि मार्च-अप्रैल में फसल कटती है नया अनाज घर में आता है तो किसानों का नया वर्ष और उत्साह।
*७. पर्व मनाने की विधि-* ३१ दिसम्बर की रात नए साल के स्वागत के लिए लोग जमकर *शराब* पीते हैं, *हंगामा* करते हैं। रात को पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटना, नशे में बलात्कार जैसी वारदात, पुलिस प्रशासन बेहाल और सांस्कृतिक मूल्यों का विनाश।❌
जबकि भारतीय नववर्ष *व्रत* से शुरू होता है पहला नवरात्र🛕 होता है। घर घर में माता रानी की पूजा🙏🏼 होती है I शुद्ध सात्विक वातावरण बनता हैI
*८. ऐतिहासिक महत्त्व-* - १जनवरी का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है।❌
जबकि चैत्र प्रतिपदा के दिन महाराज विक्रमादित्य द्वारा *विक्रमी संवत्* की शुरुआत, भगवान झूलेलाल का जन्म, नवरात्र प्रारम्भ, ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना इत्यादि का संबंध इस दिन से हैI

एक जनवरी को अंग्रेजी कलेंडर की तारीख और अंग्रेज मानसिकता के लोगों के अलावा कुछ नहीं बदला।
_"अपना नव संवत् ही नव वर्ष है नया साल है!"_ - ਸਬਰਵਾਲ ਖੇਤੀਬਾੜੀ
जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चाँद की दिशा, मौसम, फसल, कक्षा, नक्षत्र, पौधों की नई पत्तियां, किसान की नई फसल, विद्यार्थियों की नई कक्षा, मनुष्य में नया रक्त संचरण आदि परिवर्तन होते हैं, जो विज्ञान आधारित है I
अपनी *मानसिकता* को बदलेंI विज्ञान आधारित भारतीय काल गणना को पहचानें। स्वयं सोचें कि क्यों मनायें हम १ जनवरी को नया वर्ष..???

*"एक जनवरी को कैलेंडर बदलें.. अपनी संस्कृति🚩 नहीं"*
आओ जागें और सबको जगायें, भारतीय संस्कृति अपनायें और आगे बढ़ें I हमारा नव वर्ष *चैत्र शुक्ल प्रतिपदा* को है।
।। जय हिंद जय सनातन धर्म।।

25/10/2024

*Please Share - गांव गली और मोहल्लों में जोर जोर से गाङी,मोटर साइकिल दौड़ाने वाले प्रिय महानुभावों से विनम्र निवेदन है 5/10 दिन धीरे चला लेना पता नही किस मोड़ पर किसी का इकलौता बेटा या बेटी दीपावली की खुशी में फुलझड़ी या पटाखे जला रहा हो और आपकी चपेट मे आ जाए।*

*एक दम से छोटे बच्चे अलग नहीं हो पाते हैं कही आपकी गाङी/मोटर साइकिल की स्पीड किसी माता पिता की जिंदगी ना बर्बाद करदे।*
🙏🙏

करवाचौथ की बधाई हों आप सभी को भगवान खुश रखें 😘
20/10/2024

करवाचौथ की बधाई हों आप सभी को भगवान खुश रखें 😘

23/09/2024
सभी को सादर नमस्ते जी, पूरा पढ़ें और सहमति बताएंये मूर्खता नहीं तो क्या है कुछ दिन पहले मूर्ति बनाते हैं फिर कपड़े गहने ...
18/09/2024

सभी को सादर नमस्ते जी, पूरा पढ़ें और सहमति बताएं
ये मूर्खता नहीं तो क्या है कुछ दिन पहले मूर्ति बनाते हैं फिर कपड़े गहने इत्यादि पहनाकर बैंड बाजे से लाते हैं फिर तीन दिन आरती भोग लगाकर पूजते हैं उसके बाद डीजे लगाकर मंदिरापान करके ले जाते हैं और किसी पोखरे,नाले,गड्डे इत्यादि में पटक कर चले आते यह कहाँ की और कैसी श्रद्धा हैं भाई 😪😪
*गणेशोत्सव पर करना तो चाहिए था मनुष्यों को अपनी बुराइयों का विसर्जन, और भगवान को करना चाहिए था अपने अन्दर धारण ... परन्तु वाह रे इंसान.... तूने बुराइयों को तो अपने अन्दर ही बसाए रखा और कर दिया अपने भगवान (गणेशजी ) का ही विसर्जन...!*
*आज,*
*सोने से पहले*
*विसर्जन करिये गुस्से का,*
*विसर्जन करिये द्वेष का,*
*विसर्जन करिये लोभ का,*
*विसर्जन करिये मोह का,*
*विसर्जन करिये आलस का*
*विसर्जन करिये चिंता का,*
*विसर्जन करिये निराशा* *का,*
*विसर्जन करिये किसी भी परिणाम की अत्यन्त* *जल्दी का,*
*विसर्जन *करिये*नकारात्मक विचारों का,*
*विसर्जन करिये बुरी आदतों का,*
*सभी विघ्न दूर होंगे......*
*सृजन करिये शुभ का*
*आनंद ही आनंद होगा*

बेहद शर्मनाक लगता है जब भोले भाले लोगों का मज़ाक बनता है😢.. अभी सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें ये 2 महिलाओं के...
11/06/2024

बेहद शर्मनाक लगता है जब भोले भाले लोगों का मज़ाक बनता है😢.. अभी सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें ये 2 महिलाओं के मेट्रो में खाने को लेकर लोगों के भद्दे कमेंट्स भद्दे विचार गन्दगी पर ज्ञान देने को देखकर बहुत अफसोस हुआ मैं भी मेट्रो से सफर करता हूँ, और देखता हूँ, कि युवा पीढ़ी मेट्रो में हाथ में नई नई आधुनिक भोजन, जिसे कोई sweet कॉर्न, कोई egg रोल,न जाने क्या क्या खाते हुए दिखते है, किन्तु कभी कोई उनका वीडियो तो बनाके नही डालता, कि मेट्रो में खाना वर्जित है, लेकिन ये महिलाएं जो एक पारंपरिक वेशभूषा से किसी पुरानी संस्कृति, सभ्यता वाली लग रही है। इनका जरूर वीडियो डाल दिया गया क्यों??.
क्योंकि इनकी वेशभूषा से ये आधुनिक नही लगती। पता नही कितना , कहाँ से सफर करके आयी होंगी, अगर कुछ खाने लग गए तो गुनाह हो गया।😢 आए दिन देखता हूँ, अश्लील रील बनते है, मेट्रो में, लोग देखते है सुनते है, लेकिन नही। वो आज की नई युवा,पीढ़ी है ना, आज के लोगों की सोच सच में गटर छाप हो गयी है। शर्म आनी चाहिए।😢😢😢

09/05/2024

निःशुल्क

यदि कोई हिन्दू भाई, अपने पुत्र को हरिद्वार गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो 15 मार्च से 15 July 2024 तक आचार्य पाणिग्राही चतुर्वेद संस्कृत वेद पाठशाला हरिद्वार में साक्षात्कार होगा। "बालक कक्षा-6 उत्तीर्ण होना चाहिये।" गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। और 8000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दीजायेगी ! बच्चे को चारों वेदों, व्याकरण, साहित्य, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। एवं एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (M.A.) तक पढ़ाई करने के लिए भी दिशानिर्देशित किया जाएगा । इस मैसेज को अपने सभी हिंदू ग्रुप्स में डाले और अधिक से अधिक अपने सन्तान धर्म के गौरवशाली विद्यायल को बढ़वा देने के लिए हर हिन्दू तक पहुंचाने का प्रयत्न करें।
तुरन्त संपर्क करें !
हीरालाल जी 9654009263

ये सन्देश केवल हिन्दू के ही काम का है इसलिए इसे "हर हिंदू तक पहुंचाए।

*जय हो सत्य सनातन धर्म की जय हो हमारे शिक्षा विद्या मँदिर गुरुकुल
🚩🚩🙏🙏🚩🚩

नाम - चाँद मियां जन्म- 1838 मृत्यु 15 अक्तुबर 1918 उपासक - अल्लाह ताला केनिवास स्थान - द्वारकामाई मस्जिद शिरडी भोजन - शा...
23/02/2024

नाम - चाँद मियां
जन्म- 1838
मृत्यु 15 अक्तुबर 1918
उपासक - अल्लाह ताला के
निवास स्थान - द्वारकामाई मस्जिद शिरडी
भोजन - शाकाहार + मांसाहार
नशा - चिलम पीना
काम - झाड फूक लगाना
भक्तो का इलाज - चिलम की पी हूई राख की पुढिया बनाकर देते थे
आजादी की लडाई मे योगदान - जीरो
चढाए हुए चंदे का उपयोग - चिलम व बीडी खरीदने मे रहने सहने के लिए
फेवरेट डायलोग - अल्लाह सबका भला करें ।
मरने के बाद क्या हुआ - मुस्लिम रीति रिवाजों से कब्र बनाई गयी ।
फिर भी हिंदूओ की आँखे नही खुलती ।
चाँद मियाँ को श्री राम कृष्ण हनुमान जी से भी ऊपर दर्जा दे रखा है पिछले 20 सालों मे ही योजनाबद्ध तरीके से साई उर्फ चाँद मियां की मार्केटिंग हुई है ।

इस क्रिसमिस पे बच्चों को संत बनाएं न कि सांता,,,जय श्री राम  #रामलला Sanatan Star Maa
24/12/2023

इस क्रिसमिस पे बच्चों को संत बनाएं न कि सांता,,,
जय श्री राम #रामलला Sanatan Star Maa

थम नै सबसे पहले कौनसा सिम यूज करा था ?
20/12/2023

थम नै सबसे पहले कौनसा सिम यूज करा था ?

13/12/2023

नरेला के पास अलीपुर में स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास देर रात करीब 4 बजे गाड़ी से टकराने पर तेंदुए की मौत ।

Address

Delhi
Delhi
110040

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinay sindhu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vinay sindhu:

Share