
03/04/2025
एक महत्वपूर्ण तथ्य :- मेवाड़ के परमप्रतापी शासक महाराणा सांगा ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को 1517 ई. में खातोली के युद्ध में परास्त किया, खातोली वर्तमान में बूंदी जिले में स्थित है, जो मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ व दिल्ली की राजधानी आगरा से लगभग बराबर दूरी पर है। यहां महाराणा सांगा ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को बुरी तरह परास्त किया।
1518 ई. में इब्राहिम लोदी ने दोबारा महाराणा सांगा पर आक्रमण करने के लिए फौज रवाना की, लेकिन इस बार ये फौज बाड़ी में आकर रुक गई और इससे आगे बढ़ने का साहस नहीं कर सकी। बाड़ी आगरा से लगभग 80-90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। महाराणा सांगा चित्तौड़गढ़ से रवाना हुए और लगभग 470 किलोमीटर की दूरी तय करके बाड़ी पहुंचे और इब्राहिम लोदी की सेना को दोबारा धूल चटा दी।
जो इब्राहिम लोदी अपनी सल्तनत की राजधानी से 80 किलोमीटर की दूरी तक अपनी इज़्ज़त नहीं बचा पा रहा, उसे परास्त करने के लिए महाराणा सांगा बाबर को बुलाएंगे ?