
21/08/2024
आज दिल्ली नगर निगम सदन में शामिल हुई और वहाँ वार्ड फण्ड अभी तक न दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर फण्ड जल्द से जल्द दिए जाने की माँग करी साथ ही कांग्रेस पार्टी हमेशा से दलित और वंचित समुदायों के अधिकारों की समर्थक रही है। दलित मेयर बनाने की मांग को लेकर जोर-शोर से आवाज़ उठाई गई है, जो पार्टी की समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हज्जन सबीला बेगम/ हाजी मो खुशनूद
निगम पार्षद मुस्तफाबाद वार्ड 243