AA News

AA News This is the official page of AA News, which shows news related to politics, entertainment, Bollywood and sports, etc. across the country including Delhi-NCR.

17/08/2025
AAP ने UER-II के उद्घाटन के दौरान PM मोदी की जनसभा और रोड Show की भीड़ पर उठाये सवाल
17/08/2025

AAP ने UER-II के उद्घाटन के दौरान PM मोदी की जनसभा और रोड Show की भीड़ पर उठाये सवाल

16/08/2025

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की बड़ी एडवाइजरी 🚨

17 अगस्त 2025 (रविवार) को UER-2 इवेंट के चलते टिकरी बॉर्डर–पीरागढ़ी–रोहिणी रूट पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध रहेंगे।
👉 आम नागरिकों और कमर्शियल वाहनों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।

🔴 प्रमुख बंद और प्रभावित रास्ते:

UER-2 पूरा दिन बंद रहेगा।

रोहतक रोड (टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी तक और इसके कनेक्टिंग रोड)

भगवान महावीर मार्ग और उससे जुड़े रास्ते (बवाना रोड, कंझावला रोड, लिंक रोड, बद्शा दहिया मार्ग आदि)

सुबह 6:00 AM से 2:00 PM तक विशेष प्रतिबंध लागू रहेंगे।

🚛 कमर्शियल वाहनों पर पाबंदी:

टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी के बीच कमर्शियल वाहन नहीं चल सकेंगे।

डायवर्जन पॉइंट्स: टिकरी बॉर्डर, घेवरा मोड़, मुंडका रेड लाइट, नांगलोई चौक, बक्करवाला मोड़, झरोदा रोड/फ्लाईओवर।

🚘 रोहिणी एरिया में भी असर:

मधुबन चौक, आउटर रिंग रोड, दीपाली चौक, महादेव चौक, वज़ीरपुर डिपो, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना रोड आदि से आने वाले कमर्शियल वाहनों पर रोक।

📌 Special Route Advisory:

टिकरी बॉर्डर → पीरागढ़ी जाने वालों को झरोदा–नजफगढ़–नांगलोई रोड से होकर जाने की सलाह।

पीरागढ़ी → टिकरी बॉर्डर जाने वालों को नांगलोई–नजफगढ़–झरोदा रोड से होकर निकलना होगा।

रोहिणी निवासी KN Katju Marg और वैकल्पिक रूट इस्तेमाल करें।

👉 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि धैर्य रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

16/08/2025

दिल्ली के रोहिणी में जन्माष्टमी के अरेंजमेंट में लापरवाही को लेकर आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है ....
साथ ही कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक पुलिस कमिश्नर आउटर नॉर्थ जिले स्थित इस्कॉन टेम्पल का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट से नदारद मिले, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई

UER-2Uer-II
16/08/2025

UER-2
Uer-II

ट्रंप–पुतिन प्रेस ब्रीफिंग की अहम बातें:ट्रंप-पुतिन में 3 घंटे क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं।12 मिनट चली प्रेस कॉन्...
16/08/2025

ट्रंप–पुतिन प्रेस ब्रीफिंग की अहम बातें:
ट्रंप-पुतिन में 3 घंटे क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं।
12 मिनट चली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया।
ट्रंप ने कहा कि बैठक में सकारात्मक रही, लेकिन अभी कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ।
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए उसकी असल वजह को खत्म करना जरूरी।
पुतिन ने कहा कि अगर 2022 में ट्रंप राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता।

मीटिंग बेनतीजा खत्म
16/08/2025

मीटिंग बेनतीजा खत्म

Delhi ... Begampur बेगमपुर नियर ललिता हॉस्पिटल
15/08/2025

Delhi ... Begampur
बेगमपुर नियर ललिता हॉस्पिटल

15/08/2025

AA News के FB, Insta, Youtube, Web etc. पर विज्ञापन व प्रमोशनल शूट के लिए DM करें या Whatsapp करे- 8700068238

15/08/2025

वोट चोरी के मामले में कांग्रेस का कैंडल मार्च, दिल्ली के सभी जिलों में निकाला गया केंडल मार्च

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AA News:

Share