16/08/2025
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की बड़ी एडवाइजरी 🚨
17 अगस्त 2025 (रविवार) को UER-2 इवेंट के चलते टिकरी बॉर्डर–पीरागढ़ी–रोहिणी रूट पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध रहेंगे।
👉 आम नागरिकों और कमर्शियल वाहनों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।
🔴 प्रमुख बंद और प्रभावित रास्ते:
UER-2 पूरा दिन बंद रहेगा।
रोहतक रोड (टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी तक और इसके कनेक्टिंग रोड)
भगवान महावीर मार्ग और उससे जुड़े रास्ते (बवाना रोड, कंझावला रोड, लिंक रोड, बद्शा दहिया मार्ग आदि)
सुबह 6:00 AM से 2:00 PM तक विशेष प्रतिबंध लागू रहेंगे।
🚛 कमर्शियल वाहनों पर पाबंदी:
टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी के बीच कमर्शियल वाहन नहीं चल सकेंगे।
डायवर्जन पॉइंट्स: टिकरी बॉर्डर, घेवरा मोड़, मुंडका रेड लाइट, नांगलोई चौक, बक्करवाला मोड़, झरोदा रोड/फ्लाईओवर।
🚘 रोहिणी एरिया में भी असर:
मधुबन चौक, आउटर रिंग रोड, दीपाली चौक, महादेव चौक, वज़ीरपुर डिपो, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना रोड आदि से आने वाले कमर्शियल वाहनों पर रोक।
📌 Special Route Advisory:
टिकरी बॉर्डर → पीरागढ़ी जाने वालों को झरोदा–नजफगढ़–नांगलोई रोड से होकर जाने की सलाह।
पीरागढ़ी → टिकरी बॉर्डर जाने वालों को नांगलोई–नजफगढ़–झरोदा रोड से होकर निकलना होगा।
रोहिणी निवासी KN Katju Marg और वैकल्पिक रूट इस्तेमाल करें।
👉 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि धैर्य रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।