02/12/2024
*मधुबनी महोत्सव सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बनी मधुरेंद्र की रेत कलाकृति*
मधुबनी: बिहार सरकार के पर्यटन विभाग व मधुबनी जिला प्रशाशन द्वारा मधुबनी जिले के वाटसन स्कूल में आयोजित दो दिवसीय मधुबनी महोत्सव व जिला स्थापना दिवस का आगाज हो गया। वहीं मुख्य मंच के ठीक सामने में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रविवार को अपनी दो दिनों के कठीन परिश्रम के बाद 10 फिट ऊंचे एक टन रेत की कलाकृति बनाकर जल, जीवन एवं हरियाली का संदेश दिया है। इस कलाकृति में पानी की कुछ बूंदों के लिए संघर्ष कर रही एक महिला बच्ची को दिखाया है। इसके साथ वनों की पेड़ कटाई का भी परिदृश्य को बखूबी से चित्रण किया है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र के इस कलाकृति का मकसद जल और पेड़ संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना हैं। यह रेत कलाकृति महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। लोग अपने मोबाइल फोन में खुब सेल्फी भी ले रहे हैं। मौके मधुरेंद्र की कलाकृति का अवलोकन करते जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी शुशील कुमार, सदर एसडीएम अश्वनी कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मधुरेंद्र की उज्वल भविष्य की कामना करते बधाई भी दी।