01/09/2025
⚡01 सितंबर 1994 खटीमा गोलीकांड ⚡ उत्तराखंड के इतिहास का एक काला दिवस ⚡
उत्तराखंड राज्य आंदोलन:- उत्तराखण्ड में अपने ही अपने ही लोगों द्वारा उपेक्षित व्यवहार का ज्वालामुखी जनता के दिलो-दिमाग को प्रभावित करते हुए जब क्रान्ति बनकर फूटा तो उसमें पहाड़ के बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब कूद पड़े। अपने विराट स्वरूप, बलिदानों और शहादतों के कारण यह आन्दोलन भारत ही नहीं अपितु विश्व पटल पर एक अनोखे आन्दोलन के रूप में जाना गया।
उत्तराखंड आंदोलन और उससे जुड़े तथ्यों और लेखक श्री त्रिलोक चन्द्र भट्ट की आंखों देखी घटनाओं को अपनी लेखनी से वर्णित किया है जो दु:साध्य थी। इस पुस्तक में वर्णित घटनाओं का एक-एक शब्द लेखक के अथक परिश्रम और लगन की कहानी स्वयं कहता है।