10/09/2025
👉भारत की जनता तब सड़क पे नहीं उतरी जब श्रीराम को काल्पनिक कहा गया
👉भारत की जनता तब भी सड़क पे नहीं उतरी जब क्वात्रोची के सील बंद खाते बार डांसर की मनमोहन सरकार ने कुछ घंटे के लिए खुलवा के विदेश में पैसा निकलवा दिया और सुप्रीम मिलाेड सिर्फ "हैं" कर के रह गए ..
👉भारत की जनता तब भी सड़क पे नहीं उतरी जब राष्ट्रमंडल खेलों ऐसे ऐसे काण्ड हुए कि जितने में दर्जन भर कुर्सियां खरीदी जा सकें उतना एक कुर्सी का किराया दिखाया था मनमोहन सरकार ने..
👉भारत की जनता तब भी सड़क पे नहीं उतरी थी जब नीरा राडिया और बरखा दत्त अंसारी की टेप वायरल हुई। जब मंत्रियों की नियुक्ति चैनल के पत्रकार करवा रहे थे, जब स्पेट्रम का सौदा टीवी चैनल कर के माल कमा रहे थे।
👉भारत की जनता तब भी सड़क पे नहीं उतरी थी जब हेमराज का सर काट ले गए थे पाकिस्तानी और बार डांसर की मनमोहन सरकार कढ़ी निंदा करके हिजड़ा बनी बैठी रही थी..
👉भारत की जनता तब भी सड़क पे नहीं उतरी थी जब मुंबई कसाब कांड में गुरुग्राम के पास स्थित NSG कमांडो सेंटर पे हवाई जहाज 12 घंटे बाद पहुंचा था और तब तक होटल ताज एवं आस पास क्षेत्र में आतंक का नंगा नाच होता रहा था जबकि बार डांसर के लौंडे का बर्थडे मनाने के लिए हेलीकॉप्टर तो छोड़ो जहाज, शिप जो भी सरकारी संपत्ति चाहिए वो सब समय से पहले पहुंच के शहजादों का इंतजार करता था।
👉हां, भारत की जनता एक बार सड़क पे उतरी थी जब विदेशी ताकतों के हांथ बिक गया था जेपी और उसके आंदोलन से मुलायम लालू जैसे नमूने निकल के आए थे। इंदिरा ने इमरजेंसी लगा के उनको भी कूटा था जो इस आंदोलन का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस हरामजादगी पर खामोश थे।
कांग्रेसी तो सत्ता जाने के बाद दो बार लगातार सड़क पे सरकार बदलने की कोशिश पहले ही कर चुके। पंजाब में जो बाढ़ आई है, वो असल में आई नहीं बल्कि लाई गई है और उसके पीछे की ताकतों का पता नहीं है क्या? और क्यों लाई गई है ये बाढ़, वो भी पता है। लेकिन तुम लोग शुक्र मनाओ कि मोदी सरकार ने 70% जनता का गुस्सा ठंडा किया हुआ है अपने काम से वरना जिस दिन जनता सड़क पे उतरी उस दिन सबसे पहले 10 जनपथ का और वहां के पालतू कुत्तों का हिसाब करेगी जनता ...