
01/07/2025
तेलंगाना में बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले करारा झटका लगा है। राज्य में पार्टी के फायरब्रांड हिंदू नेता टी राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह ने अपना इस्तीफा तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को भेजा है। हालांकि उन्होंने विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है। राजा सिंह ने लिखा है कि मैं लाखों कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। राजा सिंह ने बीजेपी से ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया है जब राज्य में नए प्रदेश प्रमुख की नियुक्ति होनी है।