Navpravah

Navpravah Navpravah.com is an unbiased news portal which raises the voice of a common man. It is an unbiased news portal which raises the voice of a common man.

Navpravah.com is an online news portal of India launched in June 2015 as a leading news portal which brings all types of news, features and current affairs to you on a single click. Navpravah has been started as a unique concept as it not only publishes the worldwide news but also the root analysis of various day to day rural and urban issues and activities.

तेलंगाना में बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले करारा झटका लगा है। राज्य में पार्टी के फायरब्रांड हिंदू नेता टी र...
01/07/2025

तेलंगाना में बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले करारा झटका लगा है। राज्य में पार्टी के फायरब्रांड हिंदू नेता टी राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह ने अपना इस्तीफा तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को भेजा है। हालांकि उन्होंने विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है। राजा सिंह ने लिखा है कि मैं लाखों कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। राजा सिंह ने बीजेपी से ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया है जब राज्य में नए प्रदेश प्रमुख की नियुक्ति होनी है।



कोलकाता में लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया है। घटना 25 जून की है। तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किय...
27/06/2025

कोलकाता में लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया है। घटना 25 जून की है। तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का नाम मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) है।
इन तीनों को साउथ 24 परगना के अलीपुर ACMJ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वह कॉलेज में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की युवा शाखा का पूर्व अध्यक्ष था. वर्तमान में वह कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में एक आपराधिक वकील के रूप में काम करता है.


भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का निधन हो गया है। वह 77 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप दोशी पिछले काफी स...
24/06/2025

भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का निधन हो गया है। वह 77 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप दोशी पिछले काफी सालों से परिवार के साथ लंदन में रह रहे थे। 23 जून को लंदन में ही दिलीप दोशी को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने दिलीप दोशी के निधन की पुष्टि की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दिलीप दोशी के परिवार में पत्नी कालिंगी, पुत्र नयन और पुत्री विशाखा हैं। दिलीप दोशी का अंतिम संस्कार लंदन में ही किया जाएगा।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश ..न्यूज एजेंसी AP ने खबर दी है कि इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है..प्लेन ...
12/06/2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश ..न्यूज एजेंसी AP ने खबर दी है कि इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है..प्लेन क्रैश में कोई नहीं बचा। सभी 230 यात्री और 12 क्रू मैंबर्स की इस हादसे में मौत हो गई।

09/06/2025

क्या लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद न्यायालय को पुरुष आयोग की ज़रूरत नहीं समझ आ रही है ?

आपका क्या मानना है, हमें कमेंट करके बताएँ।

  : राजा रघुवंशी मर्डर केस के सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्त...
09/06/2025

: राजा रघुवंशी मर्डर केस के सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। मेघायल पुलिस के डीजीपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम ने ही करवाई पति की हत्या, सुपारी देकर मरवाया। गाज़ीपुर से हुई गिरफ्तार।

IPL 2025 Final: RCB पहली बार बनी IPL चैम्पियन... कोहली का 18 साल का सपना पूरा, फाइनल में हारी पंजाब किंग्स
03/06/2025

IPL 2025 Final: RCB पहली बार बनी IPL चैम्पियन... कोहली का 18 साल का सपना पूरा, फाइनल में हारी पंजाब किंग्स


भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में नया अध्याय लिखा गयापिछले 74 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ जब 17 साहसी महिला कैडेट्स ने N...
31/05/2025

भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में नया अध्याय लिखा गया

पिछले 74 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ जब 17 साहसी महिला कैडेट्स ने NDA की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया और 'अंतिम पग' चलकर अधिकारियों की ओर अपने सफर की नई शुरुआत की।

ये ऐतिहासिक परेड खड़कवासला स्थित 'लीडरशिप की पाठशाला' कहे जाने वाले त्रि-सेवा प्रशिक्षण अकादमी के खेत्रपाल परेड ग्राउंड में आयोजित हुई, जहाँ इन महिला कैडेट्स ने 300+ पुरुष कैडेट्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यह गौरवपूर्ण चरण पूरा किया,आगे यह भारतीय सेना, नेवी और एयर फोर्स जॉइन करेंगी.

इस मौके पर पासिंग आउट परेड की समीक्षा कर रहे पूर्व थलसेनाध्यक्ष और वर्तमान में मिज़ोरम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह ने कहा:
"मैं कल्पना करता हूँ कि वह दिन दूर नहीं, जब इन महिला कैडेट्स में से कोई एक सेना में सबसे ऊँचे पद तक पहुँचेगी।"

यह सिर्फ एक परेड नहीं थी — यह भारत के सैन्य इतिहास में एक नया अध्याय था।

अब से, लड़कियाँ सिर्फ सपने नहीं देखेंगी, बल्कि उन्हें पूरा करते हुए 'अंतिम पग' भी चलेंगी।

#बिहार

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला से सोमवार देर रात बुराड़ी जैसा सुसाइड कांड सामने आया है।इस घटना में एक ही परिवार के सात लोगो...
27/05/2025

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला से सोमवार देर रात बुराड़ी जैसा सुसाइड कांड सामने आया है।इस घटना में एक ही परिवार के सात लोगों ने कार में जहर खाकर जान दे दी है। सभी लोग घर के बाहर खड़ी कार में दर्द से तड़प रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसमें 6 लोगों की सेक्टर 26 के निजी अस्पताल और एक की सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।

परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और 3 बच्चे शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रवीण मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था। वहां उन्हें घाटा हो गया। इससे परेशान होकर पूरे परिवार ने यह कदम उठाया।

Address

Ashoka Road
Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navpravah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navpravah:

Share