भारत मौसम समाचार केन्द्र

  • Home
  • भारत मौसम समाचार केन्द्र

भारत मौसम समाचार केन्द्र समूचे भारत के मौसम का पूर्वानुमान।
मौसम समाचार व ताजा अपडेट और प्रमुख शहरों के तापमान की जानकारी।

मौसम पूर्वानुमान संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।👇
https://t.me/bharatmausamsamacharkendr
(भारत मौसम विज्ञान केंद्र)

♦️वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंसमानसून के दूसरे भाग के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का पूर्वानुमान और अगस्त 2025 के दौरान ...
31/07/2025

♦️वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस

मानसून के दूसरे भाग के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का पूर्वानुमान और अगस्त 2025 के दौरान वर्षा एवं तापमान का मासिक पूर्वानुमान, 31 जुलाई, 2020 को 1600 बजे IST पर

Date - 31st July , 2025
Time - 04:00PM

Webex Link : https://indiametdept.webex.com/indiametdept/j.php?MTID=mb7e7a8b0c9e36c6abc2837e24827ca4e

YouTube Link : https://youtube.com/live/OOZsQfE6Z50?feature=share

♦️मौसम चेतावनी बिहार दिन-1 से दिन-7 तक 31 जुलाई
31/07/2025

♦️मौसम चेतावनी बिहार दिन-1 से दिन-7 तक
31 जुलाई

31/07/2025

♦️छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट
कमजोर पड़ा मानसून, 2 दिन में सिर्फ 20MM बारिश:आज बेमेतरा-धमतरी समेत 10 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट; 2-3 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। पिछले 48 घंटों में बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों को छोड़ दें तो बाकी जगहों पर ज्यादा बारिश हुई नहीं है। इस बीच मौसम विभाग ने कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद और गरियाबंद इन 10 जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।

28 जुलाई तक 603 MM औसत बारिश प्रदेश में हुई थी। 29 जुलाई को 611.5 MM और 30 जुलाई को 623 MM बारिश ही हुई। यानी 28 और 29 जुलाई के बीच 8.5 MM, 29 और 30 जुलाई के बीच 11.5 MM, 28 और 30 जुलाई के बीच सिर्फ 20 MM बारिश ही दर्ज की गई।

हालांकि अगले एक से दो दिन के बाद मौसम फिर से बदलने की संभावना है। इसके बाद फिर से पूरे प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।

जुलाई में 453 मिलीमीटर बारिश

इस महीने की बात करें तो अब तक 453 मिमी बारिश हो चुकी है। आखिरी 6 दिनों यानी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 153 मिमी बारिश हुई है। पिछले दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है।

2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है। रायपुर की बात करें तो प्रदेश में इस महीने अब तक 436 MM पानी बरस चुका है।

आज का मौसम एक नजर में

पूर्वानुमानः प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना ।

चेतावनीः कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।

राजधानी का हालः पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश की संभावना। अधिकतम तापमान 32.0°C और न्यूनतम तापमान 25.0°C के आसपास रहेगा।

जून से अब तक 623,1 मिमी पानी बरसा

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 623.1 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 942 मिमी पानी गिरा है। बेमेतरा में सबसे कम 315 मिमी बारिश हुई है।

शहरों में ऐसा रहा तापमान

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

रायपुर 28.2 डिग्री 24.2 डिग्री

बिलासपुर 28.6 डिग्री 24.5 डिग्री

अंबिकापुर 28.9 डिग्री 23.5 डिग्री

जगदलपुर 27.7 डिग्री 22.6 डिग्री

दुर्ग 30.6 डिग्री 19.2 डिग्री

पेंड्रारोड 28.4 डिग्री 21.0 डिग्री

♦️राजस्थान दर्ज बारिश: 31 जुलाई ♦️पिछले 24 घंटो पूर्वी राजस्थान के अधिकांश व पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर स्थानों ...
31/07/2025

♦️राजस्थान दर्ज बारिश: 31 जुलाई

♦️पिछले 24 घंटो पूर्वी राजस्थान के अधिकांश व पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा राज्य में कही-कही पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई।
सर्वाधिक बारिश शाहपुरा (जयपुर) में 156.0 मिमी. दर्ज हुई है।

♦️राजस्थान मौसम अपडेट: 31जुलाई *🔷आज दक्षिण-पश्चिमी UP व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।**🔷आज ...
31/07/2025

♦️राजस्थान मौसम अपडेट: 31जुलाई

*🔷आज दक्षिण-पश्चिमी UP व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।*

*🔷आज 31 जुलाई को जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं भारी-अतिभारी बारिश होने व अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।*

*🔷एक अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।*

*🔷2 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है।*

31/07/2025

♦️Bihar Weather Today: बिहार में आज से बिगड़ेगा मौसम, इन तीन जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में मानसून सक्रिय है जिससे पटना समेत कई जिलों में वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों में तेज हवा और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। औरंगाबाद के रफीगंज में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। पटना का तापमान सामान्य बना हुआ है।

HighLights
पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी |
अगले पांच दिनों तक मानसून का प्रभाव |
औरंगाबाद के रफीगंज में सर्वाधिक वर्षा दर्ज |
Bihar Weather: प्रदेश में मानसून का प्रभाव बने होने के साथ वर्षा का सिलसिला जारी है। बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ छिटपुट वर्षा उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान मानसून मेहरबान होने के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, गयाजी, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ एवं औरंगाबाद में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी है।

कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार है। जबकि, प्रदेश के तीन जिलों के गयाजी, रोहतास एवं औरंगाबाद जिले में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

बीते 24 घंटों के दौरान औरंगाबाद के रफीगंज में सर्वाधिक वर्षा 70.4 मिमी दर्ज की गई। जबकि, राजधानी में 30.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस एवं 35.0 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

राजधानी में बुधवार को 0.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। आसपास इलाकों में काले बादल छाए रहने के साथ मौसम सामान्य बना रहा।

प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति

वैशाली के हाजीपुर में 52 मिमी, नवादा के कौआकोल में 49 मिमी, सिवान में 49 मिमी, जमुई के इस्लामनगर अलीगंगज में 48.6 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 44.6 मिमी, नवादा के वारसलीगंज में 44.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

♦️गंभीर चेतावनी भारी से बहुत भारी वर्षा: बुधवार 30, प्रातः 3:00 बजेसे : गुरुवार 31, प्रातः 12:00 बजेक्षेत्र:♦️पूर्वी राज...
30/07/2025

♦️गंभीर चेतावनी

भारी से बहुत भारी वर्षा
: बुधवार 30, प्रातः 3:00 बजे
से : गुरुवार 31, प्रातः 12:00 बजे

क्षेत्र:

♦️पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश

पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

निर्देश: सुझाई गई कार्रवाई: सड़क मार्ग

अंडरपास, जल निकासी नालियों, निचले इलाकों और पानी जमा होने वाले क्षेत्रों से बचें - वहाँ अप्रत्याशित रूप से बाढ़ आ सकती है या पानी बह सकता है। बिजली की लाइनों या तारों से दूर रहें। भारी वर्षा के दौरान कच्चे घरों में न रहें क्योंकि वे कभी भी गिर सकते हैं। सावधानी से वाहन चलाएँ।

अपडेट: 6 घंटे 49 मिनट पहले

प्रेषक: एनडब्ल्यूएफसी डिवीजन, आईएमडी, नई दिल्ली

30/07/2025

♦️♦️राजस्थान में अब होगी ड्रोन से बारिश, AI की मदद से तैयार होगा बादल... 31 जुलाई को शुभारंभ

यह देश का पहला प्रयास है, जिसमें अत्याधुनिक ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बादलों को सक्रिय कर कृत्रिम बारिश करवाई जाएगी.

♦️♦️राजस्थान में अब होगी ड्रोन से बारिश, AI की मदद से तैयार होगा बादल... 31 जुलाई को शुभारंभ राजस्थान में होगी ड्रोन से बारिश

♦️Rajasthan AI Drone Rain: राजस्थान सरकार अब सूखा प्रभावित क्षेत्रों में वर्षा की कमी से जूझ रहे किसानों और नागरिकों के लिए एक अभिनव तकनीकी प्रयास करने जा रही है. प्रदेश के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से 31 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे जमवारामगढ़ बांध से कृत्रिम बादलों से वर्षा कराने की तकनीक का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा. कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
इस ऐतिहासिक मौके पर आम नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इस पहल का समर्थन करने की अपील की गई है.

ड्रोन और AI से होगी कृत्रिम वर्षा

यह देश का पहला प्रयास है, जिसमें अत्याधुनिक ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बादलों को सक्रिय कर कृत्रिम बारिश करवाई जाएगी. इस तकनीक के तहत ताइवान से लाए गए विशेष ड्रोन लगभग 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरकर सोडियम क्लोराइड का छिड़काव करेंगे, जिससे बादलों में संघनन प्रक्रिया तेज होगी और बारिश संभव हो सकेगी.

15 दिन का ट्रायल

शुरुआत में इस योजना का 15 दिन तक ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद लगभग 60 बार ड्रोन उड़ाकर अलग-अलग समय और स्थानों पर कृत्रिम बारिश की कोशिश की जाएगी.

सरकार नहीं निजी कंपनी वहन करेगी खर्च

इस पूरे नवाचार में राज्य सरकार का कोई आर्थिक भार नहीं आएगा. अमेरिका की कंपनी ‘जेनएक्सएआई' इस परियोजना के समस्त खर्च का वहन कर रही है. तकनीकी परीक्षण सफल होने पर यह प्रयोग राज्य के अन्य जलाशयों और बांधों में भी दोहराया जा सकता है.

तकनीकी निगरानी- IMD और AMD की टीम करेगी ट्रैकिंग

यह परियोजना पूरी तरह वैज्ञानिक निगरानी में चलेगी. मौसम विभाग (IMD), AMD, नासा सैटेलाइट और अमेरिकी मौसम विशेषज्ञों की टीम बादलों की गति, संघनन और वर्षा प्रभाव को 10 किलोमीटर के दायरे में रियल टाइम ट्रैक करेगी.

भविष्य की योजनाओं से जुड़ाव

विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल आने वाले समय में ‘रामजलक सेतु लिंक परियोजना' जैसे बड़े जल संरक्षण मॉडल के लिए एक मजबूत तकनीकी आधार बन सकती है, जिससे सूखा प्रभावित क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुचारू रखी जा सके.

सार्वजनिक सहभागिता का आह्वान

कृषि विभाग ने सभी स्थानीय नागरिकों, किसानों, वैज्ञानिकों और जागरूक जनों से अपील की है कि वे 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे जमवारामगढ़ बांध पहुंचकर इस ऐतिहासिक तकनीकी पहल के साक्षी बनें और राज्य के जल भविष्य को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं.

     #मौसम  #मानसून उत्तर प्रदेश तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान अगले 3 घंटों में आगरा, औरैया, बदांयू, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद,...
30/07/2025

#मौसम #मानसून
उत्तर प्रदेश तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान
अगले 3 घंटों में आगरा, औरैया, बदांयू, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झाँसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, मैनपुरी, शाहजहाँपुर, सीतापुर, उन्नाव में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है
वैद्यता 8:20 PM

Etawah Uttar Pradesh weather forcast for 7 days  #बारिश  #मौसम
30/07/2025

Etawah Uttar Pradesh weather forcast for 7 days #बारिश #मौसम

अगले 3 घंटों में आगरा, औरैया, बदांयू, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झाँसी, कन्नौज, कासगंज, ल...
30/07/2025

अगले 3 घंटों में आगरा, औरैया, बदांयू, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झाँसी, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर-खीरी, महोबा, मैनपुरी, शाहजहाँपुर, सीतापुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है

अगले 24 घंटों में गुना, शिवपुरी में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (204.5 मिमी) होने की संभावना है।  #मानसून  #बा...
30/07/2025

अगले 24 घंटों में गुना, शिवपुरी में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (204.5 मिमी) होने की संभावना है। #मानसून #बारिश

Address


Telephone

+919927590491

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत मौसम समाचार केन्द्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत मौसम समाचार केन्द्र:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share