Diler Samachar

Diler Samachar Diler Samachar is a credible 42 year old brand.Having it's flagship products Diler Samachar Newspaper 24*7 news

01/12/2025

माथे पर सिंदूर और लाश पर हल्दी... अंतिम संस्कार से पहले प्रेमिका ने पूरी की रस्म

01/12/2025

दिलेर समाचार ,दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन आज (1 दिसंबर, सोमवार) कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक अनोखे विवाद में घिर गईं. दरअसल, वे अपनी गाड़ी में अपने पालतू कुत्ते के साथ संसद पहुंचीं. उनका यह वीडियो सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई और बीजेपी ने इसे संसद की गरिमा से खिलवाड़ बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी.
घटना पर जब मीडिया ने रेणुका चौधरी से सवाल किया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि इस मामले को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, “इसमें क्या तकलीफ है? एक गूंगा जानवर अंदर आ गया तो कौन-सी बड़ी समस्या हो गई? यह छोटा-सा है, काटने वाला नहीं. काटने वाले तो और लोग हैं पार्लियामेंट के अंदर.” उनका यह बयान सामने आते ही विवाद और गहरा गया.

01/12/2025

तेज रफ्तार का कहर बोलेरो और कार की जबरदस्त भिड़ंत वीडियो हुआ वायरल

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कटघरा शकर मोड़ पर एक बोलेरो और किया कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 11 बजे हुई। बोलेरो मर्यादपुर से दुबारी में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रही थी। इसी दौरान, मऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक किया कार ने बोलेरो को टक्कर मार दी।
हादसे में गोविंद (16 वर्ष, पुत्र रामजनम, निवासी सोनाडीह अमिला, घोसी) और योगेंद्र (42 वर्ष), पुत्र पहलाद, निवासी अस्तीपुरा दक्षिण टोला, मऊ) गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव पहुंचाया।
मधुबन थाना प्रभारी राजीव सिंह ने भी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

01/12/2025

दिलेर समाचार, दिल्ली। दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में घुड़चढ़ी के दौरान लोग दूल्हे पर नोट फेंक रहे थे। तभी कुछ ही दूरी पर रहने वाला 14 साल का नाबालिग साहिल अपने भाई और दोस्तों के साथ वहां पर पहुंचा और गिरे हुए नोट उठाने लगा। तभी सीआईएसएफ जवान मदन गोपाल तिवारी ने पिस्टल निकालकर साहिल के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल साहिल को गंभीर हालत में डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मानसरोवर पुलिस ने हत्या आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। रविवार सुबह 41 साल के आरोपी मदन गोपाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी दूल्हे की बुआ का बेटा है।

01/12/2025

प्रेमिका की सगाई से एक दिन पहले जुदाई के डर से प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

30/11/2025

द्वारका: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में लगी भीषण आग

नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के मुख्य ऑडिटोरियम में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विसेज ने तुरंत बड़ा दस्ता मौके पर रवाना किया। आग लगने की सूचना सुबह करीब 10:42 बजे द्वारका सेक्टर-16 स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस से मिली।
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर तुरंत दो वॉटर टेंडर, तीन वॉटर बाउजर, एक स्काईलिफ्ट और एक क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल भेजी गई। फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब 38 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 11:20 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इसके बाद कूलिंग ऑपरेशन शुरू किया गया जो देर तक चलता रहा।

30/11/2025

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास से हटाया गया अतिक्रमण

30/11/2025

डीजे बंद किया तो दूल्हे के जीजा ने डीजे संचालक के पिता को उतारा मौत के घाट
बरात में डीजे बंद किए जाने से गुस्साए दूल्हे के जीजा ने डीजे संचालक अमित के पिता पुत्तीलाल (53) की गोली मारकर हत्या कर दी। दूल्हे के जीजा और उसके भाई के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फरार आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। दुल्हन के भाई सुनील ने बताया कि परिजनों की सहमति से शादी न करने का निर्णय लिया गया है।
निवासी टीकाराम की बेटी रेशमा की शादी गुरुवार को थी। बरात लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के बेहटा गांव से आई थी। शादी में अमित ने डीजे फ्लोर लगाया था। उसके मुताबिक, रात 12 बजे उसने डीजे बंद किया तो दूल्हे विकास का जीजा आकाश गौतम व उसका बड़ा भाई अखिलेश फिर से डीजे बजाने की जिद करने लगे।
अमित ने वधू पक्ष की ओर से डीजे बंद किए जाने का निर्देश मिलने की बात कही। इस पर अखिलेश और आकाश ने अमित के साथ मारपीट शुरू कर दी। अमित के पिता पुत्तीलाल बीचबचाव कर रहे थे, तभी आकाश ने तमंचे से उन्हें गोली मार दी।

30/11/2025

कन्नड़ एक्टर उमेश का हुआ निधन, 80 की उम्र में कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

दिलेर समाचार, दिल्ली। कन्नड़ एक्टर उमेश का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर लीवर कैंसर से जूझ रहे थे. उमेश के निधन का कारण भी कैंसर ही बना है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर ने अपनी मजेदार एक्टिंग से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. एम एस उमेश के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उमेश के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी उमेश को श्रद्धांजलि दी है.

29/11/2025

MCD चुनाव के चलते DMRC ने उठाया ये बड़ा कदम, 30 और 3 दिसंबर सुबह 4 बजे से दौड़ेंगी ट्रेन
दिलेर समाचार, दिल्ली। MCD चुनाव के चलते DMRC ने उठाया ये बड़ा कदम, 30 और 3 दिसंबर सुबह 4 बजे से दौड़ेंगी ट्रेन
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव और मतगणना के दिन दिल्ली मेट्रो की विशेष व्यवस्था रहेगी। 30 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना के दिन मेट्रो सुबह 4 बजे से चलना शुरू करेगी। सुबह 4 से 6 बजे तक ट्रेनें हर 30 मिनट में उपलब्ध रहेंगी, उसके बाद रेगुलर शेड्यूल लागू होगा। इन दोनों दिनों आखिरी मेट्रो रात 11:30 बजे तक चलेगी। इससे MCD ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की यात्रा में आसानी होगी।
DMRC की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, दिल्ली की सभी मेट्रो स्टेशनों से सुबह 4 बजे से ट्रेनें रफ्तार भरना शुरू होंगी। सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट में ट्रेन स्टेशन पर रुकेगी। अगले दिन सामान्य तरह से शेड्यूल लागू हो जाएगा। आखिरी ट्रेन रात 11:30 बजे तक चलेगी, जो सामान्य दिनों से आधा घंटा ज्यादा है।

29/11/2025

दिल्ली में आज से शुरू हुई हॉट एयर बैलून राइड, जानें क्या है लोकेश और टिकट प्राइज?

29/11/2025

दिल्ली: उप चुनाव से पहले अशोक विहार इलाके में पकड़ी गई भारी मात्रा में अवैध शराब
दिलेर समाचार, दिल्ली। दिल्ली में उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन से पहले अशोक विहार इलाके में पुलिस ने 450 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है और शराब सप्लायर को दबोच लिया है. आरोपी की पहचान आजादपुर गांव निवासी सुभाष के रूप में हुई है जो स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश के बदायू में रहता है. आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है. सुभाष पर पहले भी आपराधिक मामला दर्ज है.
शुक्रवार को उदयम सिंह पार्क, WPIA के पास पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति — सुभाष को सफेद सुजुकी एक्सेस पर देखा, जिसके पीछे तीन भारी प्लास्टिक की बोरियां बंधी हुई थीं।
पुलिस टीम को देखकर आरोपी घबरा गया और तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। अधिक गति और संतुलन बिगड़ने के कारण वह स्कूटी सहित फिसलकर सड़क पर गिर पड़ा और पास खड़ी ई-रिक्शा से टकरा गया। सतर्कता दिखाते हुए पुलिस कर्मियों ने आरोपी को भागने से पहले ही पकड़ लिया।
इस संबंध में थाना अशोक विहार में दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

Address

D-38 Kabir Basti , Malka Ganj Road
Delhi
110007

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5:30pm
Wednesday 10am - 5:30pm
Thursday 10am - 5:30pm
Friday 10am - 5:30pm
Saturday 10am - 5:30am

Telephone

+918920210565

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Diler Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Diler Samachar:

Share

DILER SAMACHAR

Diler Samachar is a credible 36 year old brand. Having it's flagship products Diler Samachar Newspaper & DilerSamachar.Com amongst other.