Rustamehind Hindi Web Video News Channel

Rustamehind Hindi Web Video News Channel

Rustamehind Hindi Web News Channel
https://www.youtube.com/channel/UCKDAYV

21/12/2025

गोविंदा @62: तीसरे कमबैक की तैयारी, डिब्बाबंद फिल्मों का दर्द और सलमान खान का साथ

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा एक बार फिर फिल्मी दुनिया में वापसी की तैयारी में जुटे हैं। 62 साल की उम्र में वह अपने करियर का तीसरा कमबैक करने जा रहे हैं। ‘चीची’ अपने फैंस को एक बार फिर नोस्टैल्जिया का एहसास दिलाने का दावा कर रहे हैं, हालांकि इस बार उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी और पारिवारिक चर्चाएं सुर्खियों में रहीं।

गोविंदा का कहना है कि पिछले 10 से 15 वर्षों के दौरान उनकी कई फिल्में बनकर तैयार हो गईं, लेकिन आज तक रिलीज नहीं हो सकीं। अभिनेता का आरोप है कि इंडस्ट्री के कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, जिसके चलते उनकी फिल्में डिब्बाबंद पड़ी हैं। उनका दावा है कि इन प्रोजेक्ट्स में करीब 100 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं, जो समय पर रिलीज होतीं तो बड़ी हिट साबित हो सकती थीं।

Govinda comeback, Govinda 62, Bollywood comeback, 90s superstar, Govinda films, unreleased movies, Bollywood controversy, Salman Khan support, Govinda comeback film, Bollywood news, Govinda personal life

20/12/2025

बॉलीवुड से क्रिकेट तक ED की कार्रवाई, नेहा शर्मा, उथप्पा, मिमी चक्रवर्ती भी लपेटे में

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को सट्टेबाजी केस में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, एक्ट्रेस नेहा शर्मा समेत कई सेलेब्स की संपत्तियां जब्त की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस केस में मॉडल-एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां, बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा, पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के अलावा पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती की संपत्तियों को भी ED ने जब्त कर लिया है। जब्त संपत्तियों की अनुमानित कीमत 1,000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

ED action, betting case, money laundering, 1xBet, seized properties, celebrities, Yuvraj Singh, Sonu Sood, Neha Sharma, Robin Uthappa, Mimi Chakraborty, illegal betting app

20/12/2025

मनरेगा का नाम बदला, काम के दिन बढ़े: 100 से 125 दिन रोजगार का प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि पिछले पांच सालों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत देशभर में 4.43 करोड़ जॉब कार्ड हटाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा बिहार में 1.04 करोड़ कार्ड डिलीट हुए है।

दूसरे नंबर पर यूपी है, जहां 90.4 लाख जॉब कार्ड हटाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल हटाए गए जॉब कार्ड में बिहार और उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 44% है। बिहार-यूपी के अलावा जिन 4 राज्यों में सबसे ज्यादा जॉब कार्ड डिलीट किए गए, उनमें ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान शामिल है।

MGNREGA, job cards deleted, rural employment, Bihar, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, West Bengal, government data, rural development, Parliament

19/12/2025

विवादित किताब ‘लोलिता’ के संदर्भ में लिखे संदेश भी सामने आए

एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सांसदों ने रिलीज किया हैं।

इनमें से दो तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों महिलाएं एक ही हैं या अलग-अलग।

Epstein, s*x scandal, new photos, Bill Gates, Sergey Brin, Woody Allen, Steve Bannon, Jeffrey Epstein, controversial images, Lo**ta messages, US Justice Department,
**ta

19/12/2025

उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शन, डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में घुसपैठ

बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा तेज हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार देर रात देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस भी फूंक दिए गए।

Bangladesh violence, political unrest, Awami League office attack, news channel vandalism, Sheikh Hasina opposition, Hadi death protests, communal tension, law and order crisis, Bangladesh unrest

18/12/2025

संसद सत्र के बीच राहुल गांधी जर्मनी दौरे पर, म्यूनिख से बर्लिन तक राहुल गांधी का कार्यक्रम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जर्मनी में कहा, 'मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ होती है। दुर्भाग्य से भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही है। विकास को तेज करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करना होगा। मैन्युफैक्चरिंग का इकोसिस्टम बनाना होगा।'

राहुल गांधी प्रोग्रेसिव अलायंस के आमंत्रण पर तीन दिन के दौरे पर आज जर्मनी पहुंचे। ये अलायंस दुनियाभर की 117 प्रगतिशील राजनीतिक पार्टियों का एक प्रमुख समूह है।

Rahul Gandhi, BMW Plant, Munich, Manufacturing in India, Economic Growth, Progressive Alliance, Germany Visit, Production, Industry, Indian Economy

18/12/2025

दिल्ली में GRAP-4 लागू: बिना PUC नहीं मिलेगा ईंधन

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए गुरुवार से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू हो गया है। इसके तहत दिल्ली में सिर्फ BS-6 इंजन वाली गाड़ियों को एंट्री मिलेगी। इससे कम मानक वाले दूसरे राज्यों के निजी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

Delhi pollution, GRAP Phase 4, No PUC No Fuel, BS-6 vehicles only, Delhi NCR traffic curbs, vehicle entry ban, air pollution control, 12 million vehicles affected, work from home mandate, Delhi air quality, NCR commuters, pollution norms, fuel restriction, environmental regulations, Delhi smog

17/12/2025

‘शेरों की धरती’ पर मोदी का संबोधन, भारत-इथियोपिया संबंधों की नई दिशा पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। यह दुनिया की 18वीं संसद है, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण दिया। मोदी ने कहा कि मुझे इथियोपिया आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह शेरों की धरती है। यहां मुझे अपने घर जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि मेरा गृहराज्य गुजरात भी शेरों की धरती है।

इससे पहले इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने मंगलवार को मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया था। वे ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बने। इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है।

Modi, Ethiopia, Gujarat, LionLand, PMHonour, TheGreatHonorOfEthiopia, VandeMataram, IndiaEthiopiaRelations, ModiInEthiopia, HistoricVisit, PMSpeech, GlobalLeader, BilateralRelations, VaccineDiplomacy, CulturalTies, Modi2025

17/12/2025

तान्या मित्तल संग लिंकअप की अफवाहों पर अमाल मलिक का रिएक्शन— कहा, इमेज को नुकसान हो सकता है

म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने टीवी शो बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद अपनी साथी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर सफाई दी है। अमाल ने कहा कि शो में दोनों के बीच जो पल दिखे, वे शो के फॉर्मेट का हिस्सा थे। उन्हें रोमांटिक तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए।

अमाल ने फैंस से अपील की कि वे उन्हें तान्या से लिंक अप करना बंद करें। दरअसल, एक यूजर ने शो में तान्या मित्तल के साथ उनके डांस का एक वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं और लव एंगल की बातें होने लगीं।

Amaal Malik, Tanya Mittal, Bigg Boss 19, relationship rumours, dating rumours, clarification, apology, fan appeal, image concern, reality show controversy, celebrity news, Bollywood update

16/12/2025

मोहाली में कबड्डी प्लेयर दिग्विजय सिंह की ह*त्या, अमृतसर के शूटरों पर संदेह

पंजाब के मोहाली में टूर्नामेंट के दौरान कत्ल किए गए कबड्‌डी प्लेयर व प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। इसमें पता चला कि हमलावरों ने उनके पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से सिर में गोली मारी, जो उनके मुंह के रास्ते बाहर निकली, इसी वजह से अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।।

Mohali, KabaddiPlayer, DigvijaySingh, Murder, AmritsarShooters, PointBlankShooting, PunjabCrime, SportsMurder, PostMortem, CriminalInvestigation,
, , , , , , ,

16/12/2025

महंगाई के बावजूद जनगणना का खर्च 28% बढ़ा, 2011 के 18 रुपए से बढ़कर 82 रुपए प्रति व्यक्ति

भारत में 2026-27 में होने वाली जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी और इसमें प्रति व्यक्ति खर्च 82 रुपए तक पहुंच जाएगा। 2011 में यह खर्च सिर्फ 18 रुपए था, जबकि 2021 की टली हुई जनगणना के लिए 64 रुपए प्रति व्यक्ति का बजट तय किया गया था।

केंद्र सरकार ने 2027 की जनगणना के लिए 11,718.24 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी है। यह जनगणना दो चरणों में होगी-पहले 2026 में मकानों की सूची और हाउसिंग जनगणना की जाएगी, फिर 2027 की शुरुआत में जनसंख्या की गिनती होगी।

Census2027, DigitalCensus, IndiaCensus, PerPersonCost, CensusBudget, PopulationCounting, 2011vs2027, GovernmentData, Demographics, EthnicCensus,

14/12/2025

‘वोमिट ऑन पेपर’ बना विवाद की वजह, हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला पर भड़के संत समाज

हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला की नई एल्बम 'वोमिट ऑन पेपर' पर कन्ट्रोवर्सी बढ़ गई है। हिसार के आदमपुर के न्योलीवाला गांव के रहने वाले रैपर प्रवीण ढांडा की यह एल्बम हाल में रिलीज हुई है। रिलीज होते ही एल्बम विवादों में घिरती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर हरियाणवी रैपर के पक्ष और विरोध में लोग खड़े हो रहे हैं। इस एल्बम में रैपर ने भगवाधारी बाबाओं को मारने-पीटने और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम लिए बिना उनका फोटो एल्बम में लगाकर ‘साले’ कहा है, जिस पर विवाद खड़ा हो रहा है।

Nyoliwala, DhandhaNyoliwala, HaryanviRapper, VomitOnPaper, RapControversy, IndianRap, HaryanviMusic, BhagwaControversy, BageshwarDham, DhirendraKrishnaShastri, FreedomOfExpression, SocialMediaDebate, RapMusicIndia, AlbumControversy

Address

Tilak Nagar
Delhi
110018

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rustamehind Hindi Web Video News Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rustamehind Hindi Web Video News Channel:

Share

RUSTAMEHIND HINDI WEB NEWS CHANNEL

#RUSTAMEHINDHINDIWEBNEWSCHANNEL

@RUSTAMEHINDHINDIWEBNEWSCHANNEL

#Tehtak @Tehtak

About Indian International Trade Industry Political Religious Entertainment Education Technology Inventions Science News