All India Parisangh

All India Parisangh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from All India Parisangh, Digital creator, 192 North Avenue, Delhi.

DOMA PARISANGH Official Page
Confederation of Dalit OBC Minorities Adivasi Organisations
National President : Dr. Udit Raj, Member of Parliament ( 2014–19) , EX-IRS

 #वोट_और_संविधान_बचाओ_महारैली 30 Nov 2025, 10.00 AMरामलीला मैदान दिल्ली दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज और आदिवासी समाज के लोग स...
24/09/2025

#वोट_और_संविधान_बचाओ_महारैली
30 Nov 2025, 10.00 AM
रामलीला मैदान दिल्ली

दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज और आदिवासी समाज के लोग सोचते हैं उनकी लड़ाई राजनीतिक लोग लड़ेंगे लेकिन सवर्ण ऐसा नहीं । मंडल कमीशन को जब लागू करने की घोषणा हुई तो दिल्ली यूनवर्सिटी से लेकर तमाम संस्थान बंद कर दिए गए थे और भारी स्तर पर तोड़ फोड़ भी हुवा । क्या यह कार्य राजनीतिक लोगों ने किया , नहीं । जागृत सवर्ण के नौजवान, स्टूडेंट्स और आम लोग विरोध में कूद पड़े । 2006 में जब ओबीसी को उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण
मिला, सवर्ण समाज के क्या डॉक्टर, क्या इंजीनियर और सभी विरोध में कूद पड़े । ऐसी परिस्थिति जब बहुजन समाज में आए तो भार राजनीतिक दलों पर डाल कर पल्ला झाड़ लेने की आदत हो गई है । फला नेता क्या कर रहा है, उसे ऐसा करना चाहिए आदि आदि और ख़ुद मोबाइल से चिपके रहते हैं । आरएसएस, वीएचपी, गायत्री परिवार , बजरंग दल, सेवा भारती और दर्जनों अन्य संगठन सीधे विरोध में कूद पड़ते हैं न कि बीजेपी से सवाल करते हैं या उसके ऊपर जिम्मेदारी डाल देते हैं । जो राजनीतिक दल संविधान के पक्ष में हैं, उसी पर सब डालकर समाज सोचे सब ठीक हो जाएगा अब यह संभव नहीं है ।
बहुजनों की संख्या बहुत है, बिना कुछ किए कहते रहो और सब कुछ छीनता चला जा रहा है । शिक्षक भर्ती में धड़ल्ले से नाट फाउंड सूटेबल (एनएफएस) हो रहा और जो सीधे प्रभावित हैं वो भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और दूसरों का हिसाब किताब लेते रहते हैं । हम जिस दिन ख़ुद का हिसाब किताब ईमानदारी से करने लगेंगे, उसी दिन से चीजें पटरी पर आ जायेंगी । हमारे करोड़ो छात्र पढ़ कर कहाँ जाएँगे, ज्यादातर स्कूल और यूनिवर्सिटीज अब निजी क्षेत्र में हैं और उसमे आरक्षण नहीं है जबकि संविधान की धारा 15(5) में यह अधिकार मिला है । राहुल गांधी जी ने इस मुद्दे को उठाया है लेकिन बहुजन समाज सोया है । 30 नवंबर 2025 को दिल्ली की रामलीला मैदान में राष्ट्र स्तर पर रैली में यह मुद्दा प्रमुख होगा और अभी से आने की तैयारी शुरू कर दें ।
डॉ उदित राज


दिल्ली में डोमा परिसंघ की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई
24/09/2025

दिल्ली में डोमा परिसंघ की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई

24/09/2025

वोट और संविधान बचाओं

संविधान और अधिकारों को बचाने के लिए क्रांति की जानी - चाहिए, एक समय था जब बैंक - और बीमा क्षेत्र में 2-2 लाख रिक्तियों क...
23/09/2025

संविधान और अधिकारों को बचाने के लिए क्रांति की जानी - चाहिए, एक समय था जब बैंक - और बीमा क्षेत्र में 2-2 लाख रिक्तियों की भर्ती की गई थी
हजारों एससी एसटी ओबीसी बैकलॉग भर गया था, लेकिन अब यह सब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है और निजीकरण किया जा रहा है।

इन मुद्दों से निपटने के लिए परिसंघ ने देश में सामाजिक न्याय आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक आंदोलन शुरू किया है, जिसमें वित्तीय क्षेत्र के सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मचारियों के समर्थन की आवश्यकता है। 30 नवंबर को डॉ उदित राज ने रामलीला मैदान में महारैली के लिए एक कॉल दिया है, जहां जाति जनगणना जैसे मुद्दे, वक्फ बोर्ड में अनावश्यक हस्तक्षेप पर अंकुश लगाना, टोटो मंडल आयोग की रिपोर्ट का कार्यान्वयन का मुद्दा उठाया जाएगा।

Intensify the struggle, think of protecting and implementing your rights, those who can write, should write, those who c...
23/09/2025

Intensify the struggle, think of protecting and implementing your rights, those who can write, should write, those who can speak, should speak, and those who can walk with us, should walk with us. Jai Bhim-Jai Savidhan.
संघर्ष को तेज करें, अपने अधिकारों की रक्षा और क्रियान्वयन के बारे में सोचें, जो लिख सकते हैं, वे लिखें, जो बोल सकते हैं, वे बोलें और जो हमारे साथ चल सकते हैं, वे हमारे साथ चलें, यह भीम-जय संविधान !
جدوجہد کو تیز کریں، اپنے حقوق کے تحفظ اور نفاذ کے بارے میں سوچیں، جو لکھ سکتے ہیں انہیں لکھنا چاہئے، جو بول سکتے ہیں انہیں بولنا چاہئے اور جو ہمارے ساتھ چل سکتے ہیں وہ ہمارے ساتھ چلیں، یہ بھیم جئے آئین ہے۔
ਸੰਘਰਸ਼ ਨੂੰ ਤੇਜ਼ ਕਰੋ, ਆਪਣੇ ਹੱਕਾਂ ਦੀ ਰਾਖੀ ਅਤੇ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਬਾਰੇ ਸੋਚੋ, ਜੋ ਲਿਖ ਸਕਦੇ ਹਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਲਿਖਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਜੋ ਬੋਲ ਸਕਦੇ ਹਨ, ਬੋਲਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਅਤੇ ਜੋ ਸਾਡੇ ਨਾਲ ਚੱਲ ਸਕਦੇ ਹਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਸਾਡੇ ਨਾਲ ਚੱਲਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਇਹ ਭੀਮ-ਜੈ ਸੰਵਿਧਾਨ ਹੈ।

डोमा परिसंघ महाराष्ट्र  प्रदेश सम्मेलन औरंगाबाद हेतु राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी को डोमा परिसंघ महाराष्ट्र  प्रदेश...
22/09/2025

डोमा परिसंघ महाराष्ट्र प्रदेश सम्मेलन औरंगाबाद हेतु राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी को डोमा परिसंघ महाराष्ट्र प्रदेश के पदाधिकारियों, ने औरंगाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
ंविधन

21 सितम्बर , रविवार को डोमा परिसंघ महाराष्ट्र प्रदेश सम्मेलन, औरंगाबाद में  अपार सफलता के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्...
22/09/2025

21 सितम्बर , रविवार को डोमा परिसंघ महाराष्ट्र प्रदेश सम्मेलन, औरंगाबाद में अपार सफलता के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ उदित राज राष्ट्रीय, अध्यक्ष डोमा परिसंघ ने किया। सम्मेलन का आयोजन बादशाह पटेल , जिलाध्यक्ष औरंगाबाद द्वारा किया गया। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम अठावले जी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति थी।

22/09/2025

मुसलमान समाज से एक विनम्र अनुरोध

आज डोमा परिसंघ महाराष्ट्र प्रदेश सम्मेलन, औरंगाबाद में आपार सफलता के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ उदित राज रा...
21/09/2025

आज डोमा परिसंघ महाराष्ट्र प्रदेश सम्मेलन, औरंगाबाद में आपार सफलता के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ उदित राज राष्ट्रीय, अध्यक्ष डोमा परिसंघ ने किया।

ंविधन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में DOMA परिसंघ के कार्यकर्ताओं और अन्य साथियों द्वारा  डॉ उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, डोमा...
20/09/2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में DOMA परिसंघ के कार्यकर्ताओं और अन्य साथियों द्वारा डॉ उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, डोमा परिसंघ का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

ंविधन

19/09/2025

संविधान की रक्षा में जो खड़ा है,
वहीं सच्चा देशभक्त बड़ा है

Address

192 North Avenue
Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All India Parisangh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All India Parisangh:

Share