All India Parisangh

All India Parisangh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from All India Parisangh, Digital creator, 192 North Avenue, Delhi.

DOMA PARISANGH Official Page
Confederation of Dalit OBC Minorities Adivasi Organisations
National President : Dr. Udit Raj, Member of Parliament ( 2014–19) , EX-IRS

29/08/2025

RSS की असलियत पर फूटा डॉ.उदित राज का गुस्सा!

28/08/2025

30 नवंबर महारैली,
दिल्ली रामलीला मैदान,में
जुड़ने के लिए कॉल करें।
जय संविधान
📞 8929841424 📞 098997 66443

28/08/2025
आवाज़ उठाओ, हक़दार बनो —रैली में शामिल हो, समाज को जगाओ
28/08/2025

आवाज़ उठाओ, हक़दार बनो —
रैली में शामिल हो, समाज को जगाओ

लोकतंत्र बचाओ, डोमा परिसंघ महारैलीअब लोकतंत्र बचाने की लड़ाई केवल राजनीतिक लोगों से ही नहीं लड़ी जा सकती बल्कि जनता को भ...
27/08/2025

लोकतंत्र बचाओ, डोमा परिसंघ महारैली

अब लोकतंत्र बचाने की लड़ाई केवल राजनीतिक लोगों से ही नहीं लड़ी जा सकती बल्कि जनता को भी लड़ना होगा ।
जो जाल आरएसएस और बीजेपी का बन गया है उसका मुक़ाबला आम जनता से ही किया जा सकता है । बहुजन समाज की जिम्मेदारी कहीं अधिक होती है ।

आज 192 नार्थ एवेन्यू एमपी फ्लैट नई दिल्ली में डोमा परिसंघ दिल्ली प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। आगामी 30 नवम्ब...
27/08/2025

आज 192 नार्थ एवेन्यू एमपी फ्लैट नई दिल्ली में डोमा परिसंघ दिल्ली प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

आगामी 30 नवम्बर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में डोमा परिसंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज जी के नेतृत्व में विशाल रैली आयोजित होगी,जिसको लेकर आज डोमा दिल्ली प्रदेश की बैठक हुई बैठक में दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी को पुर्नगठित किए जाने और प्रदेश में कुछ महत्वपूर्ण लोगों को जिम्मेदारी देने पर चर्चा हुई।
बैठक में डोमा परिसंघ नेशनल को आर्डिनेटर सतीश सांसी जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ए पी खान जी, दिल्ली कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अंशुल एंथोनी जी, योगराज जी दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जुल्फिकार जी, नरेंद्र सांसी जी, दिल्ली सचिव ,दयानंद बौद्ध जी दिल्ली प्रदेश, रजनी सूर्यवंशीं जी दिल्ली प्रदेश, विनोद पवार जी, दिल्ली प्रदेश आदि अन्य प्रमुख डोमा परिसंघ के पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थित थे रहे।

।। जय संविधान।।


27/08/2025

आओ,अपनी आवाज़ बुलंद करो

सामाजिक न्याय रैली, 30 नवम्बर 2025, रविवार हमारी आवाज़ को दबाया गया, हमारे हक छीने गए,अब नहीं! अब हम एक होकर आगे बढ़ेंगे...
27/08/2025

सामाजिक न्याय रैली, 30 नवम्बर 2025, रविवार
हमारी आवाज़ को दबाया गया, हमारे हक छीने गए,
अब नहीं! अब हम एक होकर आगे बढ़ेंगे!

रैली से जुड़ने और सहयोग के लिए कॉल करें 🙏
📞 8929841424
9899766882 ,
📞 9415037180

डोमा परिसंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज जी की ट्वीट से👇RSS की स्थापना सवर्ण को फिर से सत्ता पर बैठाने का था जो वो लग भ...
27/08/2025

डोमा परिसंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज जी की ट्वीट से👇
RSS की स्थापना सवर्ण को फिर से सत्ता पर बैठाने का था जो वो लग भग पूरा हो गया।
सौ साल के इतिहास में एक बार ठाकुर सरसंघचालक बन सका और शेष ब्राह्मण ही रहे । ऐसे में कैसे पूरे समाज के नेतृत्व का दावा करते हैं?
दलित - पिछड़ों का थोड़ा सा भी कल्याण चाहते तो आरक्षण का विरोध न करते और इन्हें सिर्फ वोट के लिए हिंदू कहते हैं।

समय आ गया है — रैली में आओ और इतिहास बनाओ!
27/08/2025

समय आ गया है — रैली में आओ और इतिहास बनाओ!

26/08/2025

OBC जागो, हक़ माँगो

25/08/2025

रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज - शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है।

युवाओं ने सिर्फ़ अपना हक़ मांगा था - रोज़गार और न्याय। मिली क्या? लाठियां।

साफ़ है - मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की। क्यों हो? ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है।

पहले वोट चुराएंगे
फिर परीक्षा चुराएंगे
फिर नौकरियां चुराएंगे
फिर आपका हक़ और आवाज़ - दोनों कुचल देंगे!

युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों - आपका वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगे कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी।

अब वक्त है - डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का।


Address

192 North Avenue
Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All India Parisangh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All India Parisangh:

Share