27/11/2025
गजराज कोर का जनसेवा संकल्प: सरहद के सुदूर गाँव तक स्वास्थ्य की रोशनी
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग ज़िले के अतिसुदूर बसे गाँव केशे में ने अपनी जनसेवा की परंपरा को फिर सिद्ध किया। स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और भलाई के प्रति अटूट समर्पण दिखाते हुए सेना ने एक विशेष मेडिकल कैंप आयोजित किया जहाँ दवाइयों से ज़्यादा भरोसा, देखभाल से ज़्यादा अपनापन और इलाज से ज़्यादा उम्मीद बाँटी गई। सीमा के इन कठिन इलाकों में सेना सिर्फ़ सुरक्षा नहीं करती, बल्कि जीवन में नई मुस्कानें भी लेकर आती है।