Prithvi Lehar Dainik Samachar Shandhy

Prithvi Lehar Dainik Samachar Shandhy yes

आज नवरात्रि के पंचमी के दिन प्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्च भगवती स्थान जाकर माँ दुर्गे जी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ I...
27/09/2025

आज नवरात्रि के पंचमी के दिन प्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्च भगवती स्थान जाकर माँ दुर्गे जी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ I जाय माँ दुर्गे 🙏💐🖕🏼

24/09/2025
गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिल्ली सरकार के सहयो...
20/09/2025

गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिल्ली सरकार के सहयोग से सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन

विभिन्न धर्म गुरुओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी द्वारा अपनी शहादत देकर भारत के निर्माण में किए गए योगदान की सराहना की।

गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने दूसरे धर्म की रक्षा हेतु शहादत देकर अनूठा इतिहास रचा: हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलों, जसप्रीत सिंह करमसर

दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर मना रही है गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस: कपिल मिश्रा।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भारत के वर्तमान स्वरूप के लिए गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को नमन किया: मनजिंदर सिंह सिरसा।

नई दिल्ली, 20 सितंबर – दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार के सहयोग से विशाल सर्व धर्म सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न धर्म गुरुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और श्री कपिल मिश्रा पहुंचे।

इस अवसर पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा कि वे दिल्ली सरकार के आभारी हैं, जिनके सहयोग से यह आयोजन संभव हुआ। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत की कोई दूसरी मिसाल दुनिया में नहीं मिलती। गुरु साहिब ने दूसरे धर्म की रक्षा के लिए शहादत देकर अद्वितीय इतिहास रचा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने इस बार पूरे साल को 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रमों के रूप में मनाने का संकल्प लिया है, और यह सर्व धर्म सम्मेलन उसी कड़ी का हिस्सा है।
इस अवसर पर उन्होंने सिख कौम को एकजुट होने की अपील भी की।

कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यदि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत न होती, तो न देश की वर्तमान सीमाएँ होतीं और न ही लोग सुरक्षित होते। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी यही कहा था कि यदि देश सुरक्षित है तो इसके पीछे गुरु साहिब की शहादत है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने जब मानवता पर संकट देखा तो अपनी शहादत देकर उस संकट का सामना किया क्योंकि समाज में सभी मनुष्य समान हैं। सिरसा ने कहा कि यह गुरु साहिब की ही कृपा है कि जिन लोगों ने शहादत का हुक्म सुनाया था, आज उनका नाम लेने वाला कोई नहीं है, जबकि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की स्तुति करने वालों की संख्या करोड़ों-अरबों में है।

कैबिनेट मंत्री श्री कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को मनाने के लिए व्यापक योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में लाल किले पर तीन दिवसीय आयोजन होंगे, जिनमें कीर्तन और अस्थायी म्यूज़ियम भी होगा। एक महीने तक लाइट एंड साउंड शो भी चलेगा और गुरु तेग बहादुर साहिब जी की यादगार में आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

सम्मेलन में श्री दरबार साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह, स्वामी चिदानंद सरस्वती, श्री गोस्वामी सुशील जी, श्री भीखू संघासैना जी, हाजी सईद सलमान चिश्ती जी, श्री रब्बी ई आई मालेकर जी, राज्योगिनी डॉ. बिन्नी सरीन जी, श्री रविंद्र पंडिता जी, डॉ. अनिल जोसेफ थॉमस जी, श्री श्री रविशंकर की ओर से स्वामी भवतेज जी, ज्ञानी रणजीत सिंह (हेड ग्रंथी गुरुद्वारा बंगला साहिब), डॉ. लोकेश मुनि और श्री गोस्वामी सुशील जी महाराज ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत की सराहना की और बताया कि भारत का वर्तमान स्वरूप गुरु साहिब की शहादत के कारण ही संभव है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और श्री कपिल मिश्रा को दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों, सीनियर उप-प्रधान सरदार हरविंदर सिंह के.पी., उप-प्रधान सरदार आत्मा सिंह लुबाना और संयुक्त सचिव सरदार जस्मीन सिंह नोनी द्वारा दुशाला और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने प्रबंधकों के साथ आए संत-महापुरुषों का भी सम्मान किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार जसप्रीत सिंह करमसर ने किया, जबकि आयोजन में ज्ञानी रणजीत सिंह और कमेटी सदस्य सरदार परमजीत सिंह चंडोक ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर सरदार तरलोचन सिंह (पूर्व सांसद), सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी (सांसद) और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

वैश्यकुल की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक सम्पन|| निशुल्क छात्रावास खोले जाएंगे||  वैश्यकुल की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक वेस...
12/09/2025

वैश्यकुल की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक सम्पन|| निशुल्क छात्रावास खोले जाएंगे||
वैश्यकुल की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक वेस्टर्न कोर्ट जनपथ दिल्ली मे श्री विष्णु मित्तल जी (महामंत्री भाजपा दिल्ली) एवं श्री अरविन्द गर्ग जी (अध्यक्ष भाजपा चाँदनी चौक जिला) के मार्गदर्शन मे एवं श्री अशोक अग्रवाल जी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरीश मित्तल ने बताया की बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा से की गई, बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया तत्पश्चात सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं उन्हे नियुक्ति पत्र सोपें गए। नव नियुक्त पद अधिकारी मे महामंत्री श्री अमित गोयल, श्री पवन सिंघल एवं श्री सतेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री राजेश जैन, दिल्ली प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा गोयल, दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष अंकुर गोयल, उपाध्यक्ष श्री यतेंद्र गुप्ता, बलराम बिंदल, निधि गुप्ता, जय किशन गोयल, नील कमल गुप्ता, अनिल मित्तल, श्री भगवान बंसल, एवं सुभाष गोयल, मंत्री कुसुम बंसल, प्रदीप भैया, ऋतु गोयल, दीपक मित्तल, हरेंदेर सिंघल एवं आनंद जैन गर्ग,कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश अग्रवाल, सुमन गुप्ता, तिलक राम गुप्ता, हरीदेश अग्रवाल, वरुण जैन एवं रवि गुप्ता, मीडिया प्रभारी अंकित मित्तल, राहुल जैन एवं राकेश गुप्ता, नई दिल्ली जिला संयोजक मनीष अग्रवाल, करोल बाग जिला संयोजक राजेश गोयल, चाँदनी चौक जिला संयोजक मदन अग्रवाल, केशवपुरम जिला संयोजक नरेंदेर गुप्ता, नजफ़गढ़ जिला संयोजक जगदीश बंसल, पश्चिमी दिल्ली जिला संयोजक राम निवास मित्तल, दक्षिण दिल्ली जिला संयोजक राजपाल सिंघल एवं राजेन्द्र अग्रवाल, महरोली जिला संयोजक पुष्प कुमार अग्रवाल, शाहदरा जिला संयोजक अशोक सिंघल, नवीन शाहदरा जिला संयोजक सतीश गर्ग, उत्तर पूर्वी जिला संयोजक डॉ अनिल गुप्ता, उत्तर पश्चिमी जिला संयोजक जगदीश बंसल एवं बाहरी दिल्ली जिला संयोजक नीरज अनेश जैन की घोषणा की गई।
गिरीश मित्तल ने बताया की बैठक मे आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई जिसमे महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने पर सहमति हुई, ऑकटूबेर माह मे कार्यकारिणी सदस्यों की अग्रोहा धाम यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार साझा किए और दिल्ली मे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निशुल्क छात्रावास खोला जाएगा। सभी वैश्य IAS अधिकारियों को संस्था से जोड़ा जाएगा जिसके लिए श्री भगवान बंसल जी को जिम्मेदारी सोपी गई। अंत मे अशोक अग्रवाल जी ने सभी आये हुए पदअधिकारियों का आभार किया।

रोहिणी सेक्टर 16 बालक नाथ रोड के पास पेड़ों की स्थिति चिंताजनक है, जो जमीन से खराब हो चुके हैं और तारों के सहारे खड़े है...
12/09/2025

रोहिणी सेक्टर 16 बालक नाथ रोड के पास पेड़ों की स्थिति चिंताजनक है, जो जमीन से खराब हो चुके हैं और तारों के सहारे खड़े हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

11/09/2025

दिल्ली से गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से बाबा मक्खन मक्खन शाह लुबाना की यादगीर में 13 तारीख को गुरुद्वारा बंगला साहिब में समागम

मेहरोली दिल्ली रविवार को 7-09-2025 T *HE DIVINE LIFE MARTIAL ARTS* *& FITNESS* मे मर्शियल आर्ट्स फिटनेस का डिस्ट्रिक्ट ल...
08/09/2025

मेहरोली दिल्ली रविवार को 7-09-2025 T *HE DIVINE LIFE MARTIAL ARTS* *& FITNESS* मे मर्शियल आर्ट्स फिटनेस का डिस्ट्रिक्ट लेवल की चैंपियनशिप आयोजित की गयी *संस्थापक* *सन्नी कश्यप* द्वारा जिसमे *1st* विनर रहे जूनियर केटेगरी *आंजेनया शुक्ला* सब जूनियर मे *अद्विक चन्द्रन* सीनियर गुर्ल्स मे *मानवी मोहनकर* सीनियर मेल मे *सरि कुमारन* *2nd* पोजीशन मे जूनियर केटेगरी मे *रक्षित* सब जूनियर मे *मोहम्मद उमेर* सीनियर गर्ल्स *मुस्कान धामा* सीनियर मेल **इंदरजीत सिंह* *3rd* पोजीशन मे जूनियर *अनाया* सब जूनियर *देवांश*, **औचित्या* *सीनियर गर्ल्स* मे *उन्नति khundari*, सीनियर मेल मे *अभियांशु मैत्रीय* खिलाडीओ ने जीते मैडल्स और हर्ष उल्लास के साथ कम्पटीशन मे भाग लियामेहरोली दिल्ली रविवार को 7-09-2025 T *HE DIVINE LIFE MARTIAL ARTS* *& FITNESS* मे मर्शियल आर्ट्स फिटनेस का डिस्ट्रिक्ट लेवल की चैंपियनशिप आयोजित की गयी *संस्थापक* *सन्नी कश्यप* द्वारा जिसमे *1st* विनर रहे जूनियर केटेगरी *आंजेनया शुक्ला* सब जूनियर मे *अद्विक चन्द्रन* सीनियर गुर्ल्स मे *मानवी मोहनकर* सीनियर मेल मे *सरि कुमारन* *2nd* पोजीशन मे जूनियर केटेगरी मे *रक्षित* सब जूनियर मे *मोहम्मद उमेर* सीनियर गर्ल्स *मुस्कान धामा* सीनियर मेल **इंदरजीत सिंह* *3rd* पोजीशन मे जूनियर *अनाया* सब जूनियर *देवांश*, **औचित्या* *सीनियर गर्ल्स* मे *उन्नति khundari*, सीनियर मेल मे *अभियांशु मैत्रीय* खिलाडीओ ने जीते मैडल्स और हर्ष उल्लास के साथ कम्पटीशन मे भाग लिया

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब में अजनाला में दूसरा राहत केंद्र स्थापित: कालका, काहलोंडेरा बाबा नानक...
04/09/2025

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब में अजनाला में दूसरा राहत केंद्र स्थापित: कालका, काहलों
डेरा बाबा नानक में पिछले दस दिनों से बाढ़ पीड़ितों के लिए दिल्ली कमेटी द्वारा लंगर कैंप संचालित

अमृतसर, 4 सितंबर:
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब में दूसरा राहत केंद्र अजनाला में स्थापित किया गया है। इससे पहले डेरा बाबा नानक के डेरा पठाना गांव में पिछले दस दिनों से लंगर सेवा कमेटी द्वारा चलाई जा रही है।

दिल्ली कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि कमेटी द्वारा बाकायदा स्टाफ भेजकर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर सेवा चलाई जा रही है। इसके साथ ही पीने का पानी, दवाइयाँ, सूखा राशन और अन्य जरूरी सामान लगातार भेजा जा रहा है। सरदार कालका और सरदार काहलों के साथ अन्य कमेटी सदस्य भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर सहायता पहुँचा रहे हैं।

सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि जरूरत का हर सामान इन राहत कैंपों में बाढ़ पीड़ितों के लिए रखा गया है, जिसे नावों और अन्य साधनों के जरिए गाँवों तक पहुँचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अजनाला में यह केंद्र रमदास रोड पर स्थापित किया गया है। इससे पहले कमेटी द्वारा डेरा बाबा नानक में पहला कैंप स्थापित किया गया था, जिसके माध्यम से गुरदासपुर जिले में राहत कार्यों के लिए जरूरी सामग्री बाढ़ पीड़ितों को प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अजनाला में राहत कैंप की निगरानी पंजाब में धर्म प्रचार के प्रमुख सरदार मनजीत सिंह भोमा द्वारा की जाएगी।
सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि दिल्ली की संगतें पंजाब में बाढ़ में फंसे लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और सेवा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि भले ही इस समय लोग बाढ़ के पानी में घिरे हुए हैं, लेकिन परमात्मा की रहमत से पानी उतरने के बाद भी लोगों को जरूरत की हर सेवा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने संगतों से अपील की कि वे हौसला और संयम रखें और अकाल पुर्ख पर पूरा विश्वास बनाए रखें। गुरु साहिब की कृपा से सब कुछ ठीक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी पंजाबी लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार है और इसमें किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं आने दी जाएगी।

01/09/2025

पंजाब में बाढ़ का गांव में बड़ा पानी समाजसेवी लोग कर रहे हैं जनता की सेवा

Raksha Bandhan ka tyohar bahut hi utsah ke saath manaya gaya.
09/08/2025

Raksha Bandhan ka tyohar bahut hi utsah ke saath manaya gaya.

Address

Delhi

Telephone

+919990492434

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prithvi Lehar Dainik Samachar Shandhy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prithvi Lehar Dainik Samachar Shandhy:

Share