Sudhir Jha

Sudhir Jha कुछ मैं कहता हूं, कुछ आप कहें और मिलकर कुछ बेहतर करें।

अगर आपके पास भी करिअर से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप बेहिचक हमसे संपर्क कर सकते हैं। इस पेज के माध्यम से हम आपके लिए लाएंगे, प्रेरणादायक और सफलता की कहानियां, सक्सेस टिप्स, शिखर पर पहुंचे लोगों का संघर्ष, और भी बहुत कुछ। हमसे जुड़े रहिए ��

10/10/2024

Important Data point:                                                    2019 Vidhan Sabha Haryana:                  BJP...
09/10/2024

Important Data point:

2019 Vidhan Sabha Haryana:

BJP 36.49% Congress 28.08% vote share: BJP 40 seats, Congress 31.

2024 Vidhan Sabha Haryana.

BJP 39.9% Congress 39.34% : BJP 48 seats Congress 37.

06/10/2024

04/10/2024

UPSC परीक्षा में हुई फेल तो IAS, IPS तो कभी IFS... नोएडा की जोया खान ने कर रखा था नाक में दम, अब अरेस्टनोएडा पुलिस ने एक...
04/10/2024

UPSC परीक्षा में हुई फेल तो IAS, IPS तो कभी IFS... नोएडा की जोया खान ने कर रखा था नाक में दम, अब अरेस्ट

नोएडा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में फेल होने के बाद फर्जी IFS, IAS और IPS बनकर पुलिस अधिकारियों पर स्पूफिंग कॉल के जरिए दबाव बनाती थी और अपना काम करवाया करती थी. मेरठ के थाना सदर निवासी जोया ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी IPS ऑफिसर की वर्दी में लगा रखी थी. पुलिस को उस पर शक तब हुआ जब उसने एक मामले की पैरवी करते हुए नोएडा के 142 थाना इंचार्ज को फोन कर दबाव बनाया.

इस तरह से खुला पूरा मामला

अगस्त में थाना सेक्टर-142 के सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक ईकोसिटी सोसाइटी निवासी साहिल अग्रवाल (30) ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में साहिल की बहन ने पत्नी नेहा सहित उसके रिश्ते के भाई और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के मुताबिक जोया खान साहिल के परिवार से परिचित थी. इसी मामले में रिश्ते के भाई के इशारे पर जोया फर्जी आईपीएस बनकर नेहा के खिलाफ पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रही थी. 27 अगस्त को उसने थाना सेक्टर-142 के थाना प्रभारी और विवेचक को फोन किया और नेहा की गिरफ्तारी के लिए दबाव डाला. वह एप की सहायता से पुरुष की आवाज में भी कॉल किया करती थी.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीनों आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके बाद भी पुलिस अधिकारियों पर कभी आईबी की कमिश्नर तो कभी किसी पुलिस बल का अधिकारी बनकर फोन कर रही थी. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि फोन करने वाला फर्जी हो सकता है. इसी मामले में बार बार फोन आने पर जब जांच की गई तो जोया खान का भेद खुल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यूपीएससी में मिली थी असफलता, चार बार जा चुकी है जेल

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि यह महिला काफी पहले यूपीएससी की परीक्षा दे चुकी है और उसमें फेल होने के बाद उसने खुद को फर्जी आईएएस, आईएफएस और आईपीएस बनाकर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई जगहों पर अधिकारियों पर दबाव बना चुकी है. फर्जीवाड़े में जोया खान पहले भी कई बार जेल जा चुकी है. अप्रैल 2019 में नोएडा से ही जेल गई थी और इसके बाद 2023 में मेरठ व गुरुग्राम में जेल गई. 2019 में खुद को संयुक्त सचिव, विदेश मंत्रालय भारत सरकार बताकर अपनी सुरक्षा के लिए एस्कॉर्ट और सुरक्षा की मांग पुलिस अधिकारियों से की. जांच में फर्जी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज हुआ और यह मामला अदालत में विचाराधीन है. इसके बाद, जोया ने सन 2019 में ही भारतीय विदेश मंत्रालय में खुद को अंडर सेक्रेटरी बताते हुए सुरक्षा की मांग की. जिसका खुलासा होने पर मेरठ के थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है.

दुबई के सर्वर का किया इस्तेमाल, क्रिप्टो से भुगतान

पुलिस पूछताछ में पता चला कि स्पूफिंग कॉल का इस्तेमाल कर यह महिला आवाज बदलकर पुलिस को झांसा देती थी और लोगों वपुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने का काम करती थी. बता दें कि स्पूफिंग कॉल के जरिए कोई भी धोखाधड़ी की जा सकती है. इसके जरिए किसी के नंबर का गलत इस्तेमाल, बिना उसकी जानकारी के किया जा सकता है. यह कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शातिर किसी विश्वसनीय नंबर से कॉल कर रहा है. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि महिला ने कॉल के लिए दुबई के एक सर्वर का इस्तेमाल किया था. जोया खान ने स्पूफिंग काल करने के लिए इंटरनेट से पोर्ट सिप एप डाउनलोड किया था. पुलिस ने अधिकारियों से बातचीत करने वाली सिम भी बरामद कर ली है. स्पूफिंग सॉफ्टवेयर का पेमेंट करने के लिए भी जोया खान ने धोखाधड़ी करके एख महिला से 8 हजार रुपये अपने एक्सिस बैंक के खाते में डलवाए. इससे क्रिप्टोकरंसी खरीदी और स्पूफिंग सॉफ्टवेयर का भुगतान किया.

आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं💐🙏
03/10/2024

आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं💐🙏

एक नेता ऐसा भी🙏
02/10/2024

एक नेता ऐसा भी🙏

02/10/2024

 🙏
02/10/2024

🙏

Address

Delhi
201014

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sudhir Jha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sudhir Jha:

Share

Our Story

"WHERE EDUCATION & RESEARCH MEET"