IFSMN

IFSMN IFSMN was estd in 1984 ,Regd under SR Act in 1985 in Delhi.

शर्म करो सरकार
24/12/2024

शर्म करो सरकार

#प्रेरक_सोमवार

बिहार के दशरथ मांझी याद होंगे आपको, केवल एक हथौड़ा और छेनी लेकर उन्होंने अकेले ही 360 फुट लंबी 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काट के एक सड़क बना डाली थी। अब ओडिशा में एक शख्स ने अपनी हिम्मत और मेहनत से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है।

कंधमाल जिले के गुमसाही गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जालंधर नायक ने पहाड़ काटकर 8 किलोमीटर लंबा रास्ता बनाया है। नायक ने 2 साल तक अकेले लगातार काम कर पहाड़ को काटकर सड़क बनाई।

सब्जी बेचकर गुजारा करने वाले नायक खुद तो कभी स्कूल नहीं गए, लेकिन वह चाहते थे कि उनके तीन बच्चे फूलबानी के स्कूल में जाकर पढ़ें-लिखें। मगर स्कूल तक जाने के लिए पहाड़ की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती थी। इसी ने उन्हें सड़क बनाने के लिए प्रेरित किया।

जालंधर कहते हैं, “मैंने यह बीड़ा इसलिए उठाया ताकि मेरे तीनों बेटों के लिए ज़िन्दगी आसान हो। उनको स्कूल तक पहुंचने के लिए हर रोज़ पांच पहाड़ों से गुज़रना पड़ता था।”

उनके प्रयासों के बारे में जब प्रशासन को पता चला तो 2018 में इस माउंटेन मैन को सम्मानित किया गया। नायक को आर्थिक मदद दी गई और रोड को पूरा कराने के लिए और मजदूरों को भी काम पर लगाया गया; ताकि नायक को यह कठोर काम अकेले ना करना पड़े।

गुमसही गाँव में अकेले नायक का ही परिवार रहता है, बाकी गांववाले यहां संसाधनों की कमी के चलते गांव छोड़कर पलायन कर चुके हैं। खुशी की बात यह है कि उनकी पहल के बाद, जिला प्रशासन की मदद से गांव तक पक्की रोड का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

सलाम है ऐसे सच्चे 'नायक' को!

22/12/2024
16/12/2024

FOR
Kind Attn :
All IFSMN Members

This is to clarify that Shri Arun Goyal of Delhi ceased to be the Chairman of IFSMN on 12/9/15 (12th September 2015)after elections and AGM chaired by him in my presence which was held on 12/9/15 at Agarsen Bhavan Ashok Vihar, New Delhi, and results were announced same day, a job for which he was co-opted by the founder President under Clause M of IFSMN constitution on 16/7/2015 at an EGM convened by the then SG Shri Arun Yadav.
Further NO decision was taken at Delhi meeting on 21/9/24 to hold elections in Feb 25 under his Chairmanship. Ignore Pabitra's post regarding next elections. Also members tk note that Pabitra is National Coordinator of a sub committee and not of IFSMN.

Legal position stands explained.

[email protected]
Pushpa Pandeya
Founder President
whatsapp msg only
9821931038

16/12/2024

Address

Delhi
110078

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IFSMN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IFSMN:

Share

Category