Comix Theory

Comix Theory Comix Theory is a venture into the field of comics in india. We are publishing and bringing not only

29/11/2024

For updates check out website!!

03/08/2024
अध्यापक Ninad Jadhav  जी का नाम भारतीय कॉमिक्स जगत में हमेशा अमर रहेगा। 24 फरवरी 2024 को एक दुर्भाग्यपूर्ण कार एक्सीडेंट...
27/02/2024

अध्यापक Ninad Jadhav जी का नाम भारतीय कॉमिक्स जगत में हमेशा अमर रहेगा। 24 फरवरी 2024 को एक दुर्भाग्यपूर्ण कार एक्सीडेंट में उनका देहांत हो गया। साथ ही कॉमिक्स को लेकर उनके कई सपने और कई आने वाले रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्डों का भी अंत हो गया। पर कॉमिक्स को लेकर उन्होंने जो अब तक किया है वह ही अतुलनीय है। उन्होंने कई प्रकार के कार्यक्रम किए कई रिकॉर्ड में कॉमिक्स को जगह दी। ’कॉमिक्स' कई तरह के रिकॉर्ड्स बनाने के लिए उनके बहुत सारे पसंदीदा थीम में से एक थी। उन्हें कॉमिक्स से संबंधित हर कैटेगरी में आप रख सकते हैं वे एक कॉमिक्स पाठक, एक अतुलनीय कॉमिक्स संग्रहकर्ता, एक उभरते कॉमिक्स लेखक, और एक संभावित कॉमिक्स प्रकाशक में रखे जा सकते थे। मैं क्योंकि कॉमिक्स से जुड़ा हुआ हूं तो उनके कॉमिक्स संबंधी पक्ष की ही बात कर रहा हूं अन्यथा तो उनका कार्यक्षेत्र विस्तृत था और वे कई रूपों और पहचान में देखे जा सकते हैं। और शायद कम शब्दों में उन्हें "रिकॉर्ड मेकर" कहा जा सकता है जिन्हे नए नए रेकॉर्ड्स बनाने का शौक था...शौक क्या था वह उनका अस्तित्व था।

Comix Theory से 2018 से घोस्ट्स ऑफ इंडिया कॉमिक्स के प्रकाशन के बाद से हम ऑनलाइन संपर्क में आए और जल्द ही वे मेरे विभिन्न कार्यों को प्रोत्साहित करने वाले प्रशंसक के रूप में और निराशा और हताशा के दौर में उत्साह जगाने वाले बड़े भाई के रूप में मौजूद रहे। आमने सामने कभी मिलना नहीं हुआ, पर हमेशा वो मौजूद रहे। कॉमिक्स को लेकर कोई भी कार्य हो वो हमेशा तैयार रहते । कॉमिक्स थ्योरी से निकले लीजेंड कैलेंडर 2019 के दौरान जो हिम्मत और उत्साह उनसे मिला वह अद्वितीय था।

उनके विभिन्न कार्यों में जहां भी कॉमिक्स का हो पाना संभव होता वे उसे शामिल करते चाहे वह कोई कार्यक्रम हो, या कोई प्रदर्शनी या रिकॉर्ड्स बनाने की बात। उनमें कॉमिक्स को लेकर एक अद्वितीय उत्साह था।

मुझे उन पर अंधा विश्वास था और जब मैने कॉमिक्स थ्योरी से 1000 कॉमिक्स निशुल्क वितरण की योजना बनाई तो उन्हें ही मैंने यह कॉमिक्स दीं क्योंकि वे नहीं बल्कि वो कॉमिक्स उन्हें डिजर्व करती थीं, वे ही उन कॉमिक्स को उनकी सही जगह पहुंचा सकते थे और उन्होंने ऐसा किया भी, कॉमिक्स वितरित करते हुए उनकी खुशी मैं तस्वीरों में देखता था, बच्चों से ज्यादा वो खुश होते थे। उन्होंने हर कार्यक्रम और हर संभव स्थान पर उन कॉमिक्स का वितरण किया यहां तक कि साउथ इंडिया और पुणे में हुए सुभाष चंद्र बोस से संबंधित कार्यक्रमों में भी, मेरे लिए तो ये सब अकल्पनीय था। अपने कार्यस्थल चंदामेटा(मध्यप्रदेश) के स्कूलों में तो उन्होंने कई कार्यक्रम किए जिसमें कॉमिक्स को स्थान मिला।
अभी हाल तक भी कई कार्यक्रम वे लगातार करते रहे जहां विभिन्न तरीकों से कॉमिक्स वितरण और कॉमिक्स को स्थान देना उन्होंने जारी रखा।

उन्होंने कई चीजें सोच रखीं थी भविष्य के लिए, कॉमिक्स के लिए भी। इसके अलावा उनका एक सपना था एक अद्वितीय वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का।

उनके जाने से भविष्य की कई संभावनाओं का अंत हो गया। पर शरीर का अंत हुआ है उनकी भावना एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में सदा रहेगी।

मेरी और कॉमिक्स थ्योरी प्रकाशन की ओर से तथा पूरे भारतीय कॉमिक्स जगत की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।।

- शम्भु नाथ महतो
(Creative Head, Comix Theory)

05/02/2024

" Anshudeep Dhusia मेरे मित्र हैं, कलाकार साथी हैं, उनके साथ कॉमिक्स में काम किया है, उनके चित्रकारी का प्रशंसक हूं।
अंशु भाई की दिवंगत माता जी ने मृत्यु से पहले मुझसे कहा था "आप लोग सब साथ रहना..." अब भला यह कैसे टाला जा सकता है? यदि नहीं भी कहा होता तो भी.... मैं निर्भय, निस्वार्थ, अकारण अपने मित्र अंशु दीप धूसिया के साथ था, हूं और रहूंगा !"

- शम्भु नाथ महतो / Shambhu Nath Mahto
(कॉमिक्स आर्टिस्ट, क्रिएटिव हेड, Comix Theory प्रकाशन)

Happy republic day !!!
26/01/2024

Happy republic day !!!

Happy new year 2024 !!
01/01/2024

Happy new year 2024 !!

22/12/2023

Happy new year 2024 !!! Happy reading !!!

Comix Theory creative head SNath Mahto  with creative Mr. Husain Zamin today on 15 oct 2023 in noida. We wish Creative H...
15/10/2023

Comix Theory creative head SNath Mahto with creative Mr. Husain Zamin today on 15 oct 2023 in noida.
We wish Creative Husain Zamin best wishes for his creative endeavours !!

31/08/2023

जरूर देखें आज रात 9 pm
कॉमिक्स थ्योरी पल्प गल्प टॉक शो का 2023 का पहला टॉक एपिसोड "भारतीय कॉमिक्स और स्त्री रचनाकार", गेस्ट स्पीकर कॉमिक्स लेखिका अनामिका मिश्रा।
होस्ट : शम्भु नाथ महतो (क्रिएटिव हेड, कॉमिक्स थ्योरी)

तारीख 31 अगस्त 2023, 9 pm
चैनल लिंक : कॉमेंट में लिंक देखें

9 pm today ... A must watch ...
Comix Theory's Pulp Gulp Talk Show
First episode of 2023 "Indian Comics & Women Creatives" (series, part 1)
Guest Speaker : Comics Writer Anamika Mishra
Host: Shambhu Nath Mahto ( creative head, Comix Theory)
Date : 31st August 2023, 9 pm.
Language: hindi
channel Link : in comments

Address

Comix Theory, Harphool Vihar, Baprola, Najafgarh
Delhi
110043

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Comix Theory posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Comix Theory:

Share

Category