25/01/2025
(सावधान)
लोनी/किसी टाइम लोनी में रहने वाला नवाब उर्फ लवीश चौधरी आज दुबई में बैठकर भारत के लोगो समेत दुनियां भर के लालची लोगों को ठग रहा है। जिन लोगों के सपने होते है कि कुछ रूपये लगाकर रातों रात वे मालदार हो जाए! और लोग ऐसा कर भी रहे है। करोड़ों रूपये लोगों ने काल के गाल में झोंक दिए है। लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं कि वे पूरी तरह बर्बाद होने वाले है, और जिस तरह भारत सरकार ने इस धंधे को गैर कानूनी बताया तो लगता है कि जो दलालों ने दिल्ली / एनसीआर के लोगों के रुपए लवीश चौधरी के नाम पर लगाए है वे भी जल्द जेल की सलाखों के पीछे पहुंच सकते है। उम्मीद है कि जल्द बड़ी कार्रवाई होने वाली है।