News 10 India

News 10 India NEWS 10 INDIA is online web news portal. You can also follow us at Twitter https://twitter.com/NEWS10

24/11/2025
चुनाव आयोग ने 23 साल के बाद एक बार फिर से वोटर लिस्ट को दुरुस्‍त करने के लिए विशेष गहन पुन‍रीक्षण (SIR) अभियान की शुरुआत...
24/11/2025

चुनाव आयोग ने 23 साल के बाद एक बार फिर से वोटर लिस्ट को दुरुस्‍त करने के लिए विशेष गहन पुन‍रीक्षण (SIR) अभियान की शुरुआत की है. मौजूदा चक्र की शुरुआत बिहार से की गई थी और अब पश्चिम बंगाल समेत अन्‍य राज्‍यों में भी SIR चल रहा है

मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) जारी है और इसी दौरान एक महत्वपूर्ण आंकड़ा सामने आया है. 2002 से 2025 के बीच राज्य में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 66% की बढ़ोतरी हुई है. ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, 2002 में जहां कुल मतदाता 4.58 करोड़ थे, वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 7.63 करोड़ हो गई है. सबसे अहम तथ्य यह है कि मतदाताओं की संख्या बढ़ने वाले शीर्ष 10 जिलों में से 9 जिले बांग्लादेश की सीमा से लगे हुए हैं, जिसने राजनीतिक बहस को और तेज़ कर दिया है.

ईसीआई के आंकड़ों के अनुसार, जिन नौ सीमावर्ती जिलों में सबसे तेज़ वृद्धि देखी गई है, वे हैं: उत्तर दिनाजपुर (105.49% वृद्धि), मालदा (94.58%), मुर्शिदाबाद (87.65%), दक्षिण 24 परगना (83.30%), जलपाईगुड़ी (82.3%), कूच बिहार (76.52%), उत्तर 24 परगना (72.18%), नदिया (71.46%) और दक्षिण दिनाजपुर (70.94%). शीर्ष 10 में एकमात्र गैर-सीमावर्ती जिला बीरभूम (73.44%) है.

SIR पर टीएमसी के विरोध और बीजेपी के लगातार पलटवार से साफ है कि बंगाल चुनाव में मुख्य मुद्दा घुसपैठियों का होने जा रहा है.

Dharmendra passes away at 89 at his residence in Mumbai
24/11/2025

Dharmendra passes away at 89 at his residence in Mumbai

Rahul Ghandhi :SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है।
24/11/2025

Rahul Ghandhi :SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है।

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (NCR) में सर्दी का मौसम आते ही एक बार फिर जहरीली हवा ने लोगों की सांसें रोक ली हैं. सुबह-...
24/11/2025

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (NCR) में सर्दी का मौसम आते ही एक बार फिर जहरीली हवा ने लोगों की सांसें रोक ली हैं. सुबह-सुबह जब लोग आंखें खोलते हैं,तो बाहर धुंध का ऐसा परदा छाया रहता है कि सड़कें भी धुंधली नजर आती हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर चढ़ गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

दिल्ली के इंडिया गेट पर माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 15 से ज्यादा प्र...
24/11/2025

दिल्ली के इंडिया गेट पर माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों ने 'मादवी हिडमा अमर रहे' जैसे नारे लगाए थे।

2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी ताकत से लगे हुए हैं, उन्होंने आज लखनऊ में एक ...
22/11/2025

2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी ताकत से लगे हुए हैं, उन्होंने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- "असली दंगल अभी बाकी है, 2027 का दंगल होने जा रहा है. उसमें जो कुश्ती होगी उसके लिए हम लोगों को तैयार रहना पड़ेगा हर तरीके से"

बिहार में नई सरकार बनने के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा सामने आया है. साल 2005 में सत्ता में आने से अबतक हर स...
21/11/2025

बिहार में नई सरकार बनने के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा सामने आया है. साल 2005 में सत्ता में आने से अबतक हर सरकार में गृह मंत्रालय नीतीश कुमार के पास ही रहा है लेकिन इस बंटवारे में सबसे बड़ा बदलाव ये रहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार गृह विभाग अपने पास नहीं रखा बल्कि अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार के नए गृह मंत्री होंगे.

Address

C31, Nawada Housing Complex, Dwarka Mor
Delhi
110059

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 10 India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 10 India:

Share