Awaz-E-Hind Times

Awaz-E-Hind Times Owner, Printer & Publisher of Awazehindtimes

*🛕 सत्संग / कथा ज्ञानामृत 🛕*         *!! ऋषि की शक्ति !!*~~~~~~~~~~~~~~~~~~एक बार एक ऋषि जंगल में रहते थे। वह बहुत शक्ति...
24/07/2025

*🛕 सत्संग / कथा ज्ञानामृत 🛕*

*!! ऋषि की शक्ति !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~

एक बार एक ऋषि जंगल में रहते थे। वह बहुत शक्तिशाली बनने के लिए, जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठकर बरसों से तपस्या कर रहे थे।

भगवान उनकी तपस्या से खुश होकर, आशीर्वाद के रूप में उन्हें कई शक्तियां दी। जिनका वे आवश्यकता के समय उपयोग कर सकते थे।

ऋषि बहुत ही विनम्र व्यक्ति थे। लेकिन भगवान से कुछ शक्तियां प्राप्त करने के बाद, उन्हें खुद पर गर्व होने लगा।

*🛕 आयुर्वेद ज्ञानामृत 🛕**अमृत फल आँवला फल*अमृत के समान लाभकारी होने से शास्त्रों में आँवला ‘अमृतफल’ कहा गया है । यह मनुष...
22/07/2025

*🛕 आयुर्वेद ज्ञानामृत 🛕*

*अमृत फल आँवला फल*

अमृत के समान लाभकारी होने से शास्त्रों में आँवला ‘अमृतफल’ कहा गया है । यह मनुष्य का धात्री (माँ) की तरह पोषण करता है, अतः इसे ‘धात्रीफल’ भी कहा जाता है ।

आँवला युवावस्था को दीर्घकाल तक बनाये रखनेवाला, शरीर को पुष्ट करनेवाला, बल, वीर्य, स्मृति, बुद्धि व कांति वर्धक, भूख बढ़ानेवाला, शीतल, बालों के लिए हितकारी तथा हृदय व यकृत (लीवर) हेतु लाभप्रद है । यह कब्ज, दाह, मूत्र संबंधी तकलीफों, थकावट, खून की कमी, पित्तजन्य सिरदर्द, पीलिया, उलटी आदि रोगों में लाभदायी है ।

चर्मविकारों में आँवला खायें तथा आँवला रस में थोड़ा पानी मिला के पूरे शरीर को रगड़ दें, फिर स्नान करें तो लाभ होता है । आँवला चूर्ण का उबटन लगाने से शरीर कांतिमय बनता है, पानी में रस मिलाकर बाल धोने से बाल काले व मजबूत बनते हैं ।

आधुनिक अनुसंधानों के अनुसार इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ‘सी’ एवं एंटी ऑक्सीडेेंट पाये जाते हैं, जिससे यह हृदय से संबंधित रक्तवाहिनियों के रोग (Coronary Artery Disease),, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि रोगों में लाभप्रद है एवं इसके नियमित सेवन से इन रोगों से रक्षा होती है ।

*आँवले के अनुभूत घरेलू प्रयोग*

* सूखा आँवला और काले तिल समभाग लेकर बारीक चूर्ण बना लें । 5 ग्राम चूर्ण घी या शहद के साथ प्रतिदिन चाटने से वृद्धावस्थाजन्य कमजोरी दूर होकर नवशक्ति प्राप्त होती है ।

* 30 मि.ली. आँवले का रस पानी में मिला के भोजन के साथ सेवन करने से पाचनक्रिया तेज होती है । इससे हृदय व मस्तिष्क को बल व शक्ति मिलती है तथा स्वास्थ्य सुधरता है। (सौंठ पावडर या अदरक मीलाने से सोने पे सुहागा।)

* 15-15 मि.ली. शहद व आँवला रस, 20 मि.ली. घी व 15 ग्राम मिश्री मिलाकर प्रातः सेवन करें । इससे वृद्धावस्थाजन्य कमजोरी व मूत्रसंबंधी तकलीफें दूर होती हैं एवं शरीर में ऊर्जा का संचार होता है ।

थाइरोइड के घरेलू उपाय
21/07/2025

थाइरोइड के घरेलू उपाय

MIG DDA flat @95,00000 with 3 side extension balcony spaceThis spacious Middle Income Group Delhi Development Authority ...
03/05/2025

MIG DDA flat @95,00000 with 3 side extension balcony space

This spacious Middle Income Group Delhi Development Authority (MIG DDA) flat comes with two extended balconies perfect for creating four additional rooms. Located in Sector 21, Rohini, New Delhi- 110086, it’s an excellent opportunity for families or investors. Don’t miss out!

*🛕 विशेष ज्ञानामृत 🛕**आज से शुरू होगा वैशाख का महीना*=====================करें दान-पुण्य, मिलेगा विशेष लाभ--------------...
13/04/2025

*🛕 विशेष ज्ञानामृत 🛕*

*आज से शुरू होगा वैशाख का महीना*
=====================
करें दान-पुण्य, मिलेगा विशेष लाभ
---------------------------------------------
हिंदू कैलेंडर में वैशाख मास साल का दूसरा महीना होता है, जो कि चैत्र माह के बाद आता है. वैशाख का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व वाला माना गया है, जो कि सबसे पवित्र और शुभ महीनों में से एक है. इस माह में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है वैशाख मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं. इसे जगत के पालनहार भगवान विष्णु का प्रिय मास माना जाता है. इसका एक नाम माधव मास भी है और इसमें श्रीकृष्ण की पूजा करनी शुभ मानी जाती है।

इस साल वैशाख मास कब से कब तक?
वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 12 अप्रैल को सुबह 5:52 मिनट से शुरू होगी और इस तिथि का समाप्ति 14 अप्रैल को सुबह 8:25 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 13 अप्रैल से वैशाख माह की शुरुआत होगी।

वैशाख के महीने में क्या करना चाहिए?
=======================
वैशाख महीने में राहगीरों को जल पिलाना और प्याऊ लगवाना बहुत पुण्यदायी माना गया है. वैशाख महीने में पशु-पक्षियों को दाना-पानी रखना भी शुभ माना जाता है. साथ ही, इस महीने में जल का दान महादान माना गया है.
वैशाख के महीने में इन कार्यों को करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वैशाख महीने में फल का दान भी करना चाहिए. इसके अलावा, वैशाख मास में जूते-चप्पल, छाते, मटके, शरबत का दान भी करना चाहिए।

वैशाख माह का संबंध विशाखा नक्षत्र से माना गया है, इसलिए इस महीने को वैशाख के नाम से जानते हैं. वैशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति देव हैं. यही वजह है इस महीने में स्नान-दान, व्रत और पूजा-पाठ करना बहुत शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता है वैशाख महीने में दान पुण्य करने का विशेष लाभ मिलता है।

काशी कोतवाल ..!!🔱💓आज दिनाँक 09-04-2025 को श्री काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर के मंगला आरती दिव्य श्रृंगार दर्शन। *
10/04/2025

काशी कोतवाल ..!!🔱💓
आज दिनाँक 09-04-2025 को श्री काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर के मंगला आरती दिव्य श्रृंगार दर्शन। *

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞**⛅दिनांक - 06 अप्रैल 2025**⛅दिन - रविवार**⛅विक्रम संवत् - 2082**⛅अयन - उत्तरायण**⛅ऋतु - बसन्त**⛅मास...
06/04/2025

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 06 अप्रैल 2025*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - बसन्त*
*⛅मास - चैत्र*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - नवमी शाम 07:22 तक तत्पश्चात् दशमी*
*⛅नक्षत्र - पुष्य प्रातः06:25 अप्रैल 07 तक, तत्पश्चात् अश्लेशा*
*⛅योग - सुकर्मा शाम 06:55 तक, तत्पश्चात् धृति*
*⛅राहुकाल - शाम 05:23 से शाम 06:57 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:27*
*⛅सूर्यास्त - 06:57 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:55 से प्रातः 05:41 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:17 से दोपहर 01:07 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 अप्रैल 07 से रात्रि 01:05 अप्रैल 07 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण - श्री रामनवमी, सर्वार्थसिद्धि योग, रविपुष्य योग (सूर्योदय से 07 अप्रैल सूर्योदय तक), स्वामी नारायण जयंती, महातारा जयंती*
*⛅विशेष - नवमी को लौकी खाना गौमांस  खाने के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🌹 श्री राम नवमी - 06 अप्रैल 2025 🌹*

*🔸नवरात्रि पारण कब करें ? 🔸*

*🔸 शंका होगी कि 'नवमी को नवरात्रि का व्रत खोलना, पारायण करना है फिर यह रामनवमी उपवास कैसे शुरू करें ?"*
*🔸तो नवमी को नवरात्रि का उपवास मानसिक रूप से खोल के थोड़ा-सा फलाहार जैसा प्रसाद ले लिया फिर 'आज रामनवमी का व्रत रख रहा हूँ' ऐसा संकल्प करके व्रत कर लिया । उपवास दशमी को खोलना है ।*
*🔸त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था । इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है ।*
*🔸श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर अथवा अपने घर में ही गुरुदेव के तस्वीरे सामने बैठ के राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें । हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।*
*🔸दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें । इससे धन लाभ हो सकता है ।*
*🔸इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं । इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।*
*🔸श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाऐं । इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।
*🔸इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें । इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।*

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞**⛅दिनांक - 05 अप्रैल 2025**⛅दिन - शनिवार**⛅विक्रम संवत् - 2082**⛅अयन - उत्तरायण**⛅ऋतु - बसन्त**⛅मास...
05/04/2025

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 05 अप्रैल 2025*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - बसन्त*
*⛅मास - चैत्र*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - अष्टमी शाम 07:26 तक तत्पश्चात् नवमी*
*⛅नक्षत्र - पुनर्वसु प्रातः 05:32 अप्रैल 06 तक, तत्पश्चात् पुष्प*
*⛅योग - अतिगण्ड रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात् सुकर्मा*
*⛅राहुकाल - सुबह 09:35 से सुबह 11:09 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:28*
*⛅सूर्यास्त - 06:57 ( सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:56 से प्रातः 05:42 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:17 से दोपहर 01:07 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 अप्रैल 06 से रात्रि 01:05 अप्रैल 06 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण - मासिक दुर्गा अष्टमी*
*⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🔹 सदगृहस्थों के आठ लक्षण 🔹*

*🔸 सदगृहस्थों के लक्षण बताते हुए महर्षि अत्रि कहते हैं कि अनसूया, शौच, मंगल, अनायास, अस्पृहा, दम, दान तथा दया – ये आठ श्रेष्ठ विप्रों तथा सदगृहस्थों के लक्षण हैं । यहाँ इनका संक्षिप्त परिचय दिया जा रहा हैः*

*🔸अनसूयाः जो गुणवानों के गुणों का खंडन नहीं करता, स्वल्प गुण रखने वालों की भी प्रशंसा करता है और दूसरों के दोषों को देखकर उनका परिहास नहीं करता – यह भाव अनसूया कहलाता है ।*

*🔸 शौचः अभक्ष्य-भक्षण का परित्याग, निंदित व्यक्तियों का संसर्ग न करना तथा आचार – (शौचाचार-सदाचार) विचार का परिपालन – यह शौच कहलाता है)*

*🔸 मंगलः श्रेष्ठ व्यक्तियों तथा शास्त्रमर्यादित प्रशंसनीय आचरण का नित्य व्यवहार, अप्रशस्त (निंदनीय) आचरण का परित्याग – इसे धर्म के तत्त्व को जानने वाले महर्षियों द्वारा ʹमंगलʹ नाम से कहा गया है ।*

*🔸 अनायासः जिस शुभ अथवा अशुभ कर्म के द्वारा शरीर पीड़ित होता हो, ऐसे व्यवहार को बहुत अधिक न करना अथवा सहज भाव से आसानीपूर्वक किया जा सके उसे करने का भाव ʹअनायासʹ कहलाता है ।*

*🔸 अस्पृहाः स्वयं अपने-आप प्राप्त हुए पदार्थ में सदा संतुष्ट रहना और दूसरे की स्त्री की अभिलाषा नहीं रखना – यह भाव ʹअस्पृहाʹ कहलाता है ।*

*🔸 दमः जो दूसरे के द्वारा उत्पन्न बाह्य (शारीरिक) अथवा आध्यात्मिक दुःख या कष्ट के प्रतिकारस्वरूप उस पर न तो कोई कोप करता है और न उसे मारने की चेष्टा करता है

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞**⛅दिनांक - 04 अप्रैल 2025**⛅ दिन - शुक्रवार**⛅विक्रम संवत् - 2082**⛅अयन - उत्तरायण**⛅ऋतु - बसन्त**⛅...
04/04/2025

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 04 अप्रैल 2025*
*⛅ दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - बसन्त*
*⛅मास - चैत्र*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - सप्तमी रात्रि 08:12 तक तत्पश्चात् अष्टमी*
*⛅नक्षत्र - आर्द्रा प्रातः 05:20 अप्रैल 05 तक तत्पश्चात् पुनर्वसु*
*⛅योग - शोभन रात्रि 09:45 तक, तत्पश्चात् अतिगण्ड*
*⛅राहुकाल - सुबह 11:09 से दोपहर 12:43 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:29*
*⛅सूर्यास्त - 06:56 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:57 से प्रातः 05:43 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:18 से 01:08 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 अप्रैल 05 से रात्रि 01:05 अप्रैल 05 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण - चैत्री नवपद ओली प्रारम्भ*
*⛅विशेष - सप्तमी को ताड़ फल खाने से रोग बढ़ता है व शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🔹आहार-सम्बन्धी कुछ आवश्यक नियम🔹*

*🔸 १- सदैव अपने कार्यके अनुसार आहार लेना चाहिये । यदि आपको कठोर शारीरिक परिश्रम करना पड़ता है तो अधिक पौष्टिक आहार लेवें । यदि आप हलका शारीरिक परिश्रम करते हैं तो हलका सुपाच्य आहार लेवें ।*

*🔸 २- प्रतिदिन निश्चित समयपर ही भोजन करना चाहिये ।*

*🔸 ३- भोजनको मुँहमें डालते ही निगले नहीं, बल्कि खूब चबाकर खायें, इससे भोजन शीघ्र पचता है ।*

*🔸 ४- भोजन करनेमें शीघ्रता न करें और न ही बातोंमें व्यस्त रहें ।*

*🔸 ५- अधिक मिर्च-मसालोंसे युक्त तथा चटपटे और तले हुए खाद्य पदार्थ न खायें। इससे पाचन-तन्त्रके रोगविकार उत्पन्न होते हैं ।*

*🔸 ६- आहार ग्रहण करनेके पश्चात् कुछ देर आराम अवश्य करें ।*

*🔸 ७- भोजनके मध्य अथवा तुरंत बाद पानी न पीयें । उचित तो यही है कि भोजन करनेके कुछ देर बाद पानी पिया जाय, किंतु यदि आवश्यक हो तो खानेके बाद बहुत कम मात्रामें पानी पी लेवें और इसके बाद कुछ देर ठहरकर ही पानी पीयें ।*

*🔸 ८- ध्यान रखें, कोई भी खाद्य पदार्थ बहुत गरम या बहुत ठंडा न खायें और न ही गरम खानेके साथ या बादमें ठंडा पानी पीयें ।*

*🔸 ९- आहार लेते समय अपना मन-मस्तिष्क चिन्तामुक्त रखें ।*

*🔸 १०- भोजनके बाद पाचक चूर्ण या ऐसा ही कोई भी अन्य औषध-पदार्थ सेवन करनेकी आदत कभी न डालें । इससे पाचन-शक्ति कमजोर हो जाती है ।*

*🔸 ११- रात्रि को सोते समय यदि सम्भव हो तो गरम ( गुनगुना ) दूधका सेवन करें ।*

*🛕 नवरात्रि विशेष ज्ञानामृत 🛕**छठवां नवरात्र*  *मां कात्यायनी**चैत्र नवरात्रि का छठवां दिन, जानें मां कात्यायनी की पूजा ...
03/04/2025

*🛕 नवरात्रि विशेष ज्ञानामृत 🛕*

*छठवां नवरात्र*
*मां कात्यायनी*

*चैत्र नवरात्रि का छठवां दिन, जानें मां कात्यायनी की पूजा विधि*

मां भवानी की छठवां स्वरूप मां कात्यायनी का है. माना जाता है कि देवी दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी का जन्म महर्षि कात्यायन के घर हुआ था, इसलिए इनका नाम कात्यायनी पड़ा. मां कात्यानी का स्वरूप दिव्य और भव्य है. इनका शुभ वर्ण हैं और स्वर्ण आभा से मण्डित हैं. इनकी चार भुजाओं में से दाहिने तरफ का ऊपरवाला हाथ अभय मुद्रा में और नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में है. बाएं हाथ में ऊपर कर हाथ में तलवार और निचले हाथ में कमल है. इनका वाहन सिंह है. शीघ्र विवाह, वैवाहिक जीवन में खुशहाली और दुश्मनों पर विजय पाने के लिए मां कात्यायनी की पूजा अचूक मानी जाती है. मां कात्यायनी पूरे ब्रजमंडल की अधिष्ठदात्री देवी हैं. इनके आशीर्वाद से भक्त को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.

*मां कात्यायनी की पूजा विधि |*

नवरात्रि के छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा करन के लिए स्नान कर पूजा स्थल की साफ-सफाई कर लें. उसके बाद अपने हाथ में एक कमल का फूल लेकर मां कात्यायनी का ध्यान करें. इसके बाद मां कात्यायनी का पंचोपचार से पूजा कर, उन्हें लाल फूल, अक्षत, कुमकुम और सिंदूर अर्पित करें. इसके बाद उनके सामने घी या कपूर जलाकर आरती करें. अंत में मां के मन्त्रों का उच्चारण करें. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा में सफेद या पीले रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. मां कात्यायनी शुक्र ग्रह को नियंत्रित करती हैं. शत्रुओं पर विजय पाने के लिए मां कात्यायनी की पूजा की जाती है और देवी स्वयं नकारात्मक शक्तियों का अंत करने वाली देवी हैं.

*मां कात्यायनी का भोग और रंग |*

नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा में देवी को शहद या शहद से बने हलवे को भोग लगाना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने सौंदर्य में निखार और वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ती है. इसके अलावा धन-वैभव की वृद्धि होती है. वहीं मां कात्यायनी की पूजा में स्लेटी या ग्रे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

*मां कात्यायनी के मंत्र जाप |*

पहला मंत्र
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
दूसरा मंत्र
ऊं क्लीं कात्यायनी महामाया महायोगिन्य घीश्वरी,
नन्द गोप सुतं देवि पतिं मे कुरुते नमः।।
तीसरा मंत्र
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्त अनुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।
*मां कात्यायनी का ध्यान मंत्र*
वन्दे वाञ्छित मनोरथार्थ चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
सिंहारूढा चतुर्भुजा कात्यायनी यशस्विनीम्॥
#

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞**⛅दिनांक - 01 अप्रैल 2025**⛅ दिन - मंगलवार**⛅विक्रम संवत् - 2082**⛅अयन - उत्तरायण**⛅ऋतु - बसन्त**⛅म...
01/04/2025

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 01 अप्रैल 2025*
*⛅ दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - बसन्त*
*⛅मास - चैत्र*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - चतुर्थी रात्रि 02:32 अप्रैल 02 तक तत्पश्चात् पञ्चमी*
*⛅नक्षत्र - भरणी सुबह 11:06 तक तत्पश्चात् कृत्तिका*
*⛅योग - विष्कम्भ सुबह 09:48 तक, तत्पश्चात् प्रीति सुबह 06:07 अप्रैल 02 तक, तत्पश्चात् आयुष्मान*
*⛅राहुकाल - दोपहर 03:49 से शाम 05:22 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:32*
*⛅सूर्यास्त - 06:55 ( सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:59 से प्रातः 05:46 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:19 से दोपहर 01:08 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:20 अप्रैल 02 से रात्रि 01:06 अप्रैल 02 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण - मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से रात्रि 02:32 तक), विनायक चतुर्थी, सर्वार्थसिद्धि योग (सुबह 11:06 से सुबह 06:31 अप्रैल 02 तक)*
*⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🔹कर्ज-निवारण व धन-वृद्धि हेतु रखें इन बातों का विशेष ध्यान 🔹*

*🔸झाडू को कभी पैर न लगायें ।*

*🔸 भोजन बनाने के बाद तवा, कढ़ाई या अन्य बर्तन चूल्हे से उतारकर नीचे रखें ।*

*🔸 घर के दरवाजे को कभी भी पैर से ठोकर मार के न खोलें ।*

*🔸 देहली (दहलीज) पर बैठकर कभी भोजन न करें  ।*
*🔸सुबह शाम की पहली रोटी गाय के लिए बनायें व समय-अनुकूलता अनुसार खिला दें ।*

*🔸 घर के बड़ों को प्रणाम करें । उनके आशीर्वाद से घर में बरकत आती है ।*

*🔸 रसोईघर में जूठे बर्तन कभी भी नहीं रखें तथा रात्रि में जूठे बर्तन साफ करके ही रखें ।*

*🔸 घर में गलत जगह शौचालय बन गया हो तो शौचालय में नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर होता है । नमक को शौचालय के अलावा कहीं भी खुला न रखें । इससे धन-नाश होता है ।*

*🔸 घर की नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) दूर करने के लिए हफ्ते में एक बार नमक मिले पानी से पोंछा लगायें ।*

*🔸 घर में जितनी भी घड़ियाँ हों उन्हें चालू रखें, बंद होने पर तुरंत ठीक करायें, धनागम अच्छा होगा ।*
*🔸 घर की छत पर टूटी कुर्सियाँ, बंद घड़ियाँ, गत्ते के खाली डिब्बे, बोतलें, मूर्तियाँ या कबाड़ नहीं रखना चाहिए ।*
*🔸 घर में जाला या काई न लगने दें ।*
*🔸घर की दीवारों व फर्श पर पेंसिल, चाक आदि के निशान होने से कर्ज चढ़ता है । निशान हों तो मिटा दें ।*

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞**⛅दिनांक - 31 मार्च 2025**⛅ दिन- सोमवार**⛅विक्रम संवत् - 2082**⛅अयन - उत्तरायण**⛅ऋतु - बसन्त**⛅मास ...
31/03/2025

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 31 मार्च 2025*
*⛅ दिन- सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - बसन्त*
*⛅मास - चैत्र*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - द्वितीया सुबह 09:11 तक,  तृतीया प्रातः 05:42 अप्रैल 01 तक तत्पश्चात् चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र - अश्विनी दोपहर 01:45 तक तत्पश्चात् भरणी*
*⛅योग - वैधृति दोपहर 01:46 तक तत्पश्चात् विष्कम्भ*
*⛅ राहुकाल - सुबह 08:06 से सुबह 09:38 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:33*
*⛅सूर्यास्त - 06:55 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:00 से प्रातः 05:46 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:19 से दोपहर 01:09 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:20 अप्रैल 01 से रात्रि 01:07 अप्रैल 01 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण - मत्स्य जयंती ,  गणगौर, गौरी पूजा,*
*⛅विशेष - द्वितीया को बृहती, छोटा बैंगन या कटहरी खाना निषिद्ध है एवं तृतीया को परवल खाना शत्रु की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🔹चैत्र नवरात्रि विशेष🔹*

*🔸 नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं । इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है । साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं ।*

*🔸 नवरात्रि की द्वितीया तिथि यानी दूसरे दिन माता दुर्गा को शक्कर का भोग लगाएं । इससे उम्र लंबी होती है ।*

*🔹लक्षमी प्राप्ति साधना🔹*

*🔸श्रीमद् देवीभागवत में वर्णित नवरात्रि में जप से श्रेष्ठ लक्ष्मीप्राप्ति का दुर्लभ मंत्र ।*

*🔸 नवरात्रि में मंत्र जप से श्रेष्ठ लक्ष्मी - प्राप्ति होती है । इस मंत्र से लक्ष्मी जी महालक्ष्मी होकर भोग और मोक्ष देनेवाली बनती है ।*

*मंत्र - "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा"*

*🔸 सप्तमी, अष्टमी, नवमी ये 3 दिन, व्यास जी ने कहा कि ये 3 दिन का जप, पूजन, व्रत करे तो नवरात्रि का फल प्राप्त होगा । ब्रम्हचर्य का पालन, दिया जलाकर प्राणायाम आदि करके माता की प्रसन्नता, शक्ति की उपासना का ये मंत्र है । ॐ बीज मंत्र है, बड़ा शक्तिशाली है । श्रीं भी बीज मंत्र है । ह्रीं भी बीज मंत्र है । क्लिं भी बीज मंत्र है । ऐं भी बीज मंत्र है । इसमें 5 बीज मंत्र है ।*

*🔸 इन बीज मंत्रों में दैविक शक्तियों के पुंज के पुंज छिपे है और आपके अन्दर जो केंद्र है उनको ये बीज मंत्र सेंसिटिव करेंगे, प्रभावित करेंगे ।*
   
*🌞🚩🚩 *"

Address

Rohini
Delhi
110086

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+918586070649

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaz-E-Hind Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awaz-E-Hind Times:

Share