Hka हक की आवाज 24 News

Hka  हक की आवाज 24 News हक की आवाज चैनल को सब्सक्राइब और शेयर ?

16/08/2025

"चंडीगढ़ / हाईकोर्ट का वकील गिरफ्तार:CBI ने रंगे हाथ पकड़ा; क्लाइंट से कहा-फैसला पक्ष में चाहिए तो 30 लाख जज को देने होंगे"

अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के रोमांचक मुकाबलों में पसीना बहा रहे खिलाड़ी। - 58 वीं हरियाणा सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशि...
16/08/2025

अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के रोमांचक मुकाबलों में पसीना बहा रहे खिलाड़ी।
- 58 वीं हरियाणा सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन आज।
रोहतक, 16 अगस्त। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित योनेक्स सनराइज एलपीएस बोसार्ड 58वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे व तीसरे दिन विभिन्न राउंड के मुकाबलों में प्रदेश भर से जुटे खिलाड़ियों ने बैडमिंटन कोर्ट में जमकर पसीना बहाया।
मेजबान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि सेक्टर 6 स्थित फ्लाई विंग स्पोर्ट्स एरिना में अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के गर्ल्स डबल्स, बॉयज डबल्स, मिकस्ड डबल्स के रोमांचक मुकाबले जारी रहे। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 17 अगस्त को होगा। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह (रिटायर्ड आईएएस) शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे।
आज के बैडमिंटन मुकाबलों के दौरान एचबीए के महासचिव अजय सिंघानिया विशेष रुप से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी सहित खिलाड़ी, अभिभावक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम:
यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-15 गर्ल्स डबल्स मुकाबलों में अद्विका सिंह व वैभवी शेखर, भाविका व लक्षिता दलाल, रिदम यादव व रिया यादव, आद्या शर्मा व जीविका सोहलोत, ज्योति व परी, हर्षिता काम्बोज व परीकांशा गौड़, अभिश्री जेना व यशवी तथा आराध्या झा व नविका गोयनका की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
अंडर-15 बॉयज डबल्स मुकाबलों में नक्श फोगाट व श्लोक रॉय चौधरी, अभिनव सनवान व अवतरण सिंह, आदित्य डबास व वंश खन्ना, जतिन कुमार व समर्थ भारद्वाज, आर्यन दांगी व जयेश दुग्गल, आरोन व सिद्धार्थ बेनीवाल, रूबल नैन व विशाल प्रशांत तथा नरवीर व समृत मेहला की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
अंडर-17 गर्ल्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में अक्षिता व मुस्कान, अर्शिया राठी व अर्शिता सैनी, चहक सहगल व जान्या, शिविका पासवान व सुमेधा भावसार तथा मनस्वी राणा व सीरत बुधवार की जोड़ी ने स्थान बनाया।
अंडर-15 मिकस्ड डबल्स मुकाबलों में अर्जुन जगलान व आराध्या जगलान, सावीर मोंगिया व नव्या असवाल, समृत मेहला व परीकांशा गौड़, जयेश दुग्गल व भावना चहल, आरव गर्ग व तन्वी रोहिल्ला, सिद्धार्थ बेनीवाल व अद्विका सिंह, कुशाग्र गांधी व आद्या शर्मा तथा एकमजीत सिंह व रिया यादव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
अंडर-17 मिकस्ड डबल्स मुकाबलों में पार्थ गावरी व दित्या, वेदांत पाहवा व अनन्या नेगी, वेदांत व अक्षिता, यश नांदल व खुशी गहलावत, ओजस धमीजा व अवनि, शौर्य प्रताप सिंह व आराध्या जाखड़, सुजल व अर्शिता सैनी तथा सूर्यांश राखेजा व प्रकृति की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

16/08/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर की प्रेस वार्ता की शुरुआत

अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारतीय राजनीति के आयाम को बदल दिया

आज का विपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी को पढ़ने का काम करें

विपक्ष को उनसे सीखना चाहिए कि कैसे वो आम जनता की बात रखते थें

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की भी दी बधाई- मुख्यमंत्री

दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत 2020 परिवारों को 76 करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की

सरकार ने ऐसी कई योजनाएं चलाई जो किसी प्राकृतिक आपदा बीमारी इत्यादि के कारण प्रभावित लोगों के लिए है

आज का यह आयोजन परिवार के सदस्य की मृत्यु से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया गया

दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना 1 अप्रैल 2023 से शुरू हुई

अब तक इस योजना में 36 हज़ार 651 परिवारों को 1380 करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है

इससे पहले भी इसी योजना के अंतर्गत 118 करोड़ रूपए की सहायता भी जारी की गई थी

1 लाख 80 हज़ार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु होने या दिव्यांग होने पर 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता की जाती है प्रदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना

देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, देश के गरीब को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ

17 अगस्त को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा प्रदेश को दो बड़ी परियोजनाओं की देंगे सौगात

दिल्ली के रोहिणी से दिल्ली एनसीआर की 11000 करोड़ की लागत से बनी 6 सड़कों की सौगात देंगे

इनमें Urban Extension Road-2 के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नए 4 लेन संपर्क मार्गों का निर्माण है शामिल

इन पर लगभग 2 हज़ार करोड रुपए की लागत आई और एनसीआर क्षेत्र को ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की चुनौतियों से मिलेगी मुक्ति

यह परियोजनाएं इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण की हमारी डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का है प्रतीक

पैकेज 4 में 1490 करोड रुपए की लागत से बना 29.6 किलोमीटर लंबा मार्ग सोनीपत को सीधी कनेक्टिविटी करेगा प्रदान

यह बवाना आधौगिक क्षेत्र को सीधे NH-352A जींद गोहानी मार्ग से जोड़कर विकास को नई गति देगा

पैकेज 5 में 487 करोड रुपए की लागत से बना 7.3 किलोमीटर का यह मार्ग दिल्ली के दीचाऊँ कलाँ को सीधे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा

बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति देते हुए हरियाणा का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रधानमंत्री का आभार - मुख्यमंत्री

16/08/2025

दिग्विजय चौटाला पर कुछ बोला तो...', हरियाणा में कांग्रेस MLA को जान से मारने की धमकी
हिसार से खबर है कि नारनौंद के कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें पलवल के मोहित दुर्गा नामक व्यक्ति पर दिग्विजय चौटाला के खिलाफ टिप्पणी करने पर धमकी देने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

16/08/2025

देहरादून में नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला दरोगा, अन्य पुलिसकर्मियों और एक मां-बेटी की जोड़ी के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हो गई, जिससे भारी हंगामा मच गया। यह घटना शहर के नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन इलाके में हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

16/08/2025

भिवानी में निजी स्कूल की टीचर की हत्या का मामला

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर लिया कड़ा एक्शन

पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह का किया गया तबादला

2014 बैच के सुमित कुमार होंगे भिवानी के नए पुलिस अधीक्षक

एक SHO, 1 L/ASI और डायल 112 के 3 पुलिस कर्मचारियों को भी तुरंत प्रभाव से किया गया सस्पेंड

लोहारू SHO अशोक, L/ASI शकुंतला को किया गया सस्पेंड

ERV( emergency response vehicle) के ESI Anoop, कांस्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र किए गए सस्पेंड

सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई शुरू

किसी भी सूरत में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी

भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होना सुनिश्चित रखें अधिकारी- मुख्यमंत्री

सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता को क़ानून व्यवस्था के अनुकूल वातावरण करें सुनिश्चित- मुख्यमंत्री

प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री

15/08/2025

पालम विहार कार्टरपुरी स्कूल में 15 अगस्त पर फहराया झंडा 184 बच्चे आए मेरिटलिस्ट में।। लोगो ने पैसा देकर किया सम्मानित।

गुरुग्राम पालम विहार काटरपुरी गांव के अंदर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रिंसिपल सुमन शर्मा की अगवाई में स्कूल के प्रांगण में आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चों ने हिस्सा लिया और जाने-माने सामाजिक और वीर सैनिकों ने भी आयोजन की शोभा बढ़ाई और मेरिट में आने वाले बच्चों को पैसा देकर उनकी हौसला ऑफजाई की। इस मौके पर नगर निगम वार्ड 3 के पार्षद के पिताजी धर्म सिंह यादव ने झंडा फहराया।इस मौके पर स्कूल की सभी अध्यापकों और प्रिंसिपल ने पूरे डिसिप्लिन के साथ इस आयोजन एक नई साल कायम की इस मौके पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस योग बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पौधारोपण और स्कूल में हरियाणवी डांस ने माहौल चेंज कर दिया। और काफी इंजॉय करते हुए तालिया से पूरा स्कूल गूंज गया। कतर पुरी गांव से धर्म सिंह यादव श्याम लाल यादव ईश्वर सिंह यादव और सम्मानित कई लोगों ने बच्चों को इस आयोजन के लिए खुले दिल से पैसे देकर हौसला अफजाई की जिससे भविष्य में वह बढ़ चढ़कर कम कर सके। प्रिंसिपल सुमन शर्मा की अगवानी में स्कूल में काफी बेटियों ने भी स्कॉलरशिप में बाजी मारी। इस मौके पर केनरा बैंक पालम विहार के मैनेजर मदन यादव और संदीप कुमार ने बच्चों को ₹3000 की स्कॉलरशिप बैंक की तरफ से दिलवाई और 10 पंखे स्कूल में दान दिए। हक की आवाज 24 न्यूज़ से रविंद्र कटारिया की रिपोर्ट

15/08/2025

15 अगस्त पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री रोजगार विकसित योजना शुरू की जिसमें तीन करोड़ से भी ज्यादा अपनी क्षेत्र में रोजगार देंगे।।

15/08/2025

हाथी हुआ पागल कार का किया चकनाचूर

15/08/2025

पालम विहार डीपीएसजी स्कूल की प्रिंसिपल ने 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस के लिए बच्चों को किया प्रेरित

15/08/2025

पालम विहार Dpsg स्कूल की अध्यापिका ने 15 अगस्त पर दी शुभकामनाएं

15/08/2025

Address

Delhi

Telephone

+919871491733

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hka हक की आवाज 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hka हक की आवाज 24 News:

Share

Category