Hka हक की आवाज 24 News

Hka  हक की आवाज 24 News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hka हक की आवाज 24 News, Delhi.

https://youtube.com/?si=8WLx5HXgmfu75R0N
शहर की कोई भी खबर हमें दें हम उसको अपने चैनल पर दिखाएंगे आपके नाम के साथ।। उठाएंगे जनता की आवाज।। www.hakkiaawaz.com

https://worldrisetech.com/hak-ki-aawaz/index.html

01/01/2026

हक की आवाज 24 न्यूज़ टीम की तरफ से आप सभी देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।
पत्रकार रविंद्र कटारिया

31/12/2025


गोवा कंट्री क्लब पालम विहार में नए साल की पार्टी

31/12/2025
31/12/2025

गोवा कंट्री क्लब में पालम विहार में नए साल की पार्टी शुरू

31/12/2025

*अब आधी रात में भी खुलेगा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI सूर्यकांत का ऐलान, जल्द इंसाफ के लिए आया नया सिस्टम*

सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा अब आधी रात को भी खुला रहेगा। भारत के चीफ जस्टिस सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि फरियादी इमरजेंसी में आधी रात को भी सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं। सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि अगर किसी नागरिक को कानूनी इमरजेंसी का सामना करना पड़ता है या जांच एजेंसियों द्वारा अजीब समय पर गिरफ्तारी की धमकी दी जाती है, तो वह व्यक्ति अपने मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए आधी रात को भी संवैधानिक अदालतों से सुनवाई की मांग कर सकेगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सीजेआई सूर्यकांत ने कहा, ‘मेरा प्रयास है और रहेगा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को लोगों की अदालतें बनाया जाए, जहां कानूनी इमरजेंसी में काम के घंटों के बाद भी किसी भी समय संपर्क किया जा सके।’ उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में से एक यह है कि कई अहम संवैधानिक मुद्दों से जुड़ी पेंडिंग याचिकाओं से निपटने के लिए जितनी हो सके उतनी संविधान बेंचें स्थापित की जाएं- जैसे कि चुनावी रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं का मामला, जो बिहार से शुरू हुआ और अब एक दर्जन राज्यों में चल रहा है।

इधर, सीजेआई ने जल्द न्याय सुनिश्चित करने और इंसाफ के लिए नया सिस्टम लागू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में कामकाज में सुगमता, जल्द न्याय सुनिश्चित करने के लिए एसओपी जारी की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इसमें उसके समक्ष पेश होने वाले वकीलों द्वारा दलीलों और लिखित निवेदन प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। इस कदम का उद्देश्य न्यायालय के कामकाज में सुगमता और न्याय मुहैया कराने की व्यवस्था में तेजी लाना है।

सीजेआई यानी प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों ने सोमवार को एक परिपत्र जारी किया। इसमें सभी मामलों में मौखिक दलीलें प्रस्तुत करने की समयसीमा का पालन करने के लिए एसओपी तय की गई है। तत्काल प्रभाव से लागू इस एसओपी में कहा गया है, ‘वरिष्ठ अधिवक्ता, दलील रखने वाले वकील और रिकॉर्ड पर मौजूद अधिवक्ता, नोटिस के बाद और नियमित सुनवाई वाले सभी मामलों में मौखिक बहस करने की समय-सीमा सुनवाई शुरू होने से कम से कम एक दिन पहले प्रस्तुत करेंगे। यह समय-सीमा न्यायालय को ‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड’ (एओआर) को पहले से उपलब्ध कराए गए उपस्थिति पर्ची जमा करने के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।

इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित बहस करने वाले वकील, अपने एओआर या पीठ द्वारा नामित नोडल वकील (यदि कोई हो) के माध्यम से, सुनवाई की तारीख से कम से कम तीन दिन पहले दूसरे पक्ष को एक प्रति देने के बाद संक्षिप्त नोट या लिखित प्रस्तुति दाखिल करेंगे, जो पांच पृष्ठ से अधिक का नहीं होगा। शीर्ष अदालत के चार रजिस्ट्रार द्वारा हस्ताक्षरित परिपत्र में कहा गया है, ‘सभी वकील निर्धारित समय-सीमा का सख्ती से पालन करेंगे और अपनी मौखिक दलीलें पूरी करेंगे।

31/12/2025

हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह की विदाई पहुंचे मधुबन पुलिस परेड की सलामी

🙏🚨🇮🇳  नये  DGP साहब नियुक्त,हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारी अजय सिंघल को पुलिस महानिदेशक (DGP), हरियाणा के रूप में न...
31/12/2025

🙏🚨🇮🇳 नये DGP साहब नियुक्त,

हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारी अजय सिंघल को पुलिस महानिदेशक (DGP), हरियाणा के रूप में नियुक्त किया है। यह घोषणा 31 दिसंबर 2025 को हुई है, जब पूर्व DGP ओ.पी. सिंह सेवानिवृत्त हुए।

👉कौन हैं अजय सिंघल?
वे 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं।
इससे पहले वे हरियाणा में विजिलेंस और एंटी-करप्शन ब्यूरो (Vigilance & Anti-Corruption Bureau) के DGP के रूप में तैनात थे — यानी भ्रष्टाचार और सतर्कता मामलों की देख-रेख कर चुके हैं।
अनुभवी अधिकारी होने के कारण सरकार ने उन्हें शीर्ष पुलिस पद की कमान सौंपी है,

👉हरियाणा सरकार उम्मीद कर रही है कि अजय सिंघल के नेतृत्व में राज्य की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण और अधिक प्रभावी होगी।

31/12/2025

डीजीपी ओमप्रकाश सिंह सभी अधिकारियों से मिलते हुए रिटायरमेंट के समय

Address

Delhi

Telephone

+919871491733

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hka हक की आवाज 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hka हक की आवाज 24 News:

Share