Hka हक की आवाज 24 News

Hka  हक की आवाज 24 News हक की आवाज चैनल को सब्सक्राइब और शेयर ?

20/07/2025
20/07/2025

दो बार किसी ने चक्कर मार दिया तो अधिकारी को लगाने होंगे चक्कर

20/07/2025

CET के एग्जाम देने के लिए पांच पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं आने जाने की सभी व्यवस्था अपने बच्चों के लिए कर दी सरकार ने बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

गुरुग्राम। कांग्रेस ओबीसी विभाग के संगठन महासचिव एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राहुल यादव ने शीतला माता के दर्शन कर साथियों ...
20/07/2025

गुरुग्राम। कांग्रेस ओबीसी विभाग के संगठन महासचिव एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राहुल यादव ने शीतला माता के दर्शन कर साथियों के साथ अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जिसमें उनको शुभकामनाएं देने के लिए देश भर से लोगों का ताँता लगा। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर उन्होंने साथियों के साथ केक काटा। जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए राहुल यादव ने सभी का धन्यवाद किया। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपके स्नेह और आशीर्वाद से मेरा यह दिन और भी खास बन गया। आप सभी की उपस्थिति और शुभकामनाओं ने मुझे अभिभूत कर दिया। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आपका साथ हमेशा मेरे साथ रहे।

राहुल यादव ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से मेरा दिल भर गया है। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आप सभी का साथ मेरे लिए अनमोल है और मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा। इस खास मौके पर, मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। आपके बिना मेरा यह जन्मदिन अधूरा होता। आपके प्यार और आशीर्वाद से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आप सभी को हमेशा खुशियाँ और सफलता मिले।

20/07/2025

भूकंप की जानकारी पहले ही दे सकता है एंड्रॉयड फोन, वैज्ञानिकों ने भी माना लोहा
2020 में Google ने एक अनोखी और क्रांतिकारी तकनीक पेश की Android Earthquake Alert (AEA) सिस्टम। यह खासतौर पर उन क्षेत्रों के लोगों के लिए बनाया गया था, जो भूकंप संभावित क्षेत्रों में रहते हैं।
महंगे और सीमित पहुंच वाले पारंपरिक भूकंप चेतावनी नेटवर्क की तुलना में यह फीचर न केवल किफायती है, बल्कि वैज्ञानिकों के अनुसार बेहद सटीक भी है, क्योंकि यह किसी भी समर्पित सीस्मिक स्टेशन (भूकंपीय केंद्र) की आवश्यकता नहीं रखता।

अब तक 2.5 अरब से ज्यादा लोगों को कवर कर रहा है AEA सिस्टम

तीन साल के अंदर, Google का यह सिस्टम 98 देशों में सक्रिय है और 2.5 अरब से अधिक लोगों को कवर करता है। यह सिस्टम स्मार्टफोन्स के accelerometer सेंसर का इस्तेमाल करता है, जो कंपन को पहचानते हैं। यही डेटा Google के सर्वर तक भेजा जाता है, जो फिर तय करता है कि वास्तव में भूकंप आया है या नहीं।

विज्ञान जर्नल में प्रकाशित स्टडी में क्या निकला?

हाल ही में 'Science' नामक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि Google का Android Earthquake Alert सिस्टम पारंपरिक सीस्मिक नेटवर्क जितना ही प्रभावी है। शोधकर्ताओं ने लिखा, "AEA यह दिखाता है कि दुनियाभर में फैले स्मार्टफोन भूकंप की पहचान करने और बड़े पैमाने पर चेतावनी जारी करने में सक्षम हैं, और यह प्रणाली राष्ट्रीय स्तर की मौजूदा तकनीकों के बराबर है।" हालांकि स्मार्टफोन के सेंसर, पारंपरिक भूकंपीय उपकरणों जितने संवेदनशील नहीं होते, फिर भी वे भूगर्भीय कंपन को सही से पहचानने में सक्षम हैं।

अलर्ट कितना कारगर है?

2021 से 2024 के बीच, इस सिस्टम ने 1.9 से 7.8 तीव्रता वाले औसतन 312 भूकंप 98 देशों में रिकॉर्ड किए।
लगभग 85% यूजर्स, जिन्हें अलर्ट मिला, उन्होंने इसे दूसरों के साथ साझा किया।
इनमें से 36% को भूकंप आने से पहले, 28% को भूकंप के दौरान, और 23% को भूकंप के बाद अलर्ट मिला।
एक एनिमेशन वीडियो में दिखाया गया कि तुर्की में 6.2 तीव्रता वाले भूकंप के दौरान, कैसे फोन कंपन को पहचानते गए और Google के सर्वर ने अलर्ट भेजा।
यह सिस्टम कैसे काम करता है?

Google के अनुसार, जैसे ही किसी एंड्रॉयड फोन का accelerometer सेंसर किसी असामान्य कंपन को पहचानता है, वह तुरंत Google के भूकंप डिटेक्शन सर्वर को अलर्ट भेजता है। सर्वर फिर उस क्षेत्र के अन्य स्मार्टफोनों से भी डेटा लेता है और मिलाकर तय करता है कि क्या वास्तव में भूकंप हो रहा है। अगर पुष्टि हो जाती है, तो यह सिस्टम तेजी से अलर्ट भेजता है, जिससे यूजर्स को कुछ सेकंड पहले चेतावनी मिल सकती है। Google का कहना है कि उसके पास 2 अरब से अधिक एंड्रॉयड डिवाइसेज हैं, जो मिनी भूकंप डिटेक्टर की तरह काम करते हैं। इस तरह यह दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप डिटेक्शन नेटवर्क बन गया है।

19/07/2025

19/07/2025

मानेसर में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मंत्री राव नरवीर ने भाजपा के प्रत्याशी सुं...

19/07/2025

पानीपत वार्ड 19 में उम्मीदवार नेहा शर्मा की जलसभा में पहुंचे सैकड़ो लोग।

19/07/2025

गुरुग्राम साइबर सिटी की बात करें तो प्राइवेट कॉलोनी के अंदर आवारा कुत्तों की त...

19/07/2025

19/07/2025

19/07/2025

दिल्ली मंगोलपुरी माता सावित्री ज्योतिबा फुले ट्रस्ट में लोगों ने ब्लड डोनेशन की पह...

Address

Delhi

Telephone

+919871491733

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hka हक की आवाज 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hka हक की आवाज 24 News:

Share

Category