Hazrat baba dildar shah warsi

Hazrat baba dildar shah warsi This page is share only ahlebait ki shaan, shan-e-warise paak and latest news dildar shah warsi all programs

आशिक-ए-दिलदार व सरकार आलमपनाह वारिस पाक हाजी मुमताज वारसी  साहब का इंतकाल बेहद अफसोस दायक है हमने एक कोहिनूर हीरा खो दिय...
29/05/2025

आशिक-ए-दिलदार व सरकार आलमपनाह वारिस पाक हाजी मुमताज वारसी साहब का इंतकाल बेहद अफसोस दायक है हमने एक कोहिनूर हीरा खो दिया हुजूर पुरनूर सरकार वारिसे पाक आलम पनाह के सदके में हाजी मुमताज वारसी साहब को जन्नत में आला से आला मुकाम अता फरमाए
हाजी मुमताज साहब का एक कौल था जो की हमे पूरी जिंदगी उनके नाम के जिक्र से याद आता रहेगा
*सोना दिया सुनार को पायल बना दिया*
*दिल दिया दिलदार को घायल बना दिया♥️*
Follower

24/04/2025

महफिले शमा दरबार दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह

*शानदार कार्यक्रम के साथ हुआ दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का समापन*महमूदाबाद:- महमूदाबाद के वार्ड सुन्दौली म...
22/04/2025

*शानदार कार्यक्रम के साथ हुआ दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का समापन*
महमूदाबाद:- महमूदाबाद के वार्ड सुन्दौली में चल रहे तीन दिवसीय उर्स का समापन 20 अप्रैल को बहुत ही शानदार कार्यक्रम के साथ हुआ शाम में गागर चादर गुलरामऊ से उठ कर आस्ताने आलिया में पेश हुई उसके बाद शाम में आतिशबाजी जबरदस्त तरीके से हुई और फिर रात 9 बजे जादूगरी का प्रोग्राम दिखाया गया जादू के लिए जादूगर सलमान ने सभी जायरीन मुरीदीन व अकीदतमंद का मन मोह लिया जादूगर सलमान ने आस्ताना सज्जादा फखरे आलम वारसी व दिल्लन वारसी साहब का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर एडवोकेट तारकेश्वर प्रसाद व एहतिशाम वारसी, शमशेर वारसी, सरफुद्दीन वारसी, वाज़िद वारसी, राजेंद्र प्रसाद, रमजान वारसी, वली मोहम्मद, रिजवान वारसी, हसन वारसी, रजी वारसी, समी वारसी,शिबू वारसी, और बहुत सारे मुरीदीन जायरीन व आश्कीन दिलदार शाह मौजूद रहे

मिडिया बंधुओं का धन्यवाद🙏❤️
22/04/2025

मिडिया बंधुओं का धन्यवाद🙏❤️

हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के दौरान बतारीख 19 अप्रैल को गागर चादर ठाकुरपुर से उठकर आस्ताने आलिया...
22/04/2025

हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के दौरान बतारीख 19 अप्रैल को गागर चादर ठाकुरपुर से उठकर आस्ताने आलिया में पेश हुई और रात 2 बजे तक महफिले शमा व सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर कुल शरीफ सरकार वारिसे पाक का पेश किया गया

*हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन कव्वाली ने बाँधा समां*  *वरिष्ठ समाजसेवी अन...
22/04/2025

*हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन कव्वाली ने बाँधा समां*

*वरिष्ठ समाजसेवी अनुज जैन ने किया उद्घाटन*

महमूदाबाद, सीतापुर
महमूदाबाद स्थित वार्ड सुन्दोली दरगाह शरीफ़ पर हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय उर्स पूरे श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स के दूसरे दिन मेले का आयोजन हुआ जिसमें सूफियाना रंग और भाईचारे की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी अनुज जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा, "ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और मोहब्बत को बढ़ावा देते हैं। बाबा की दरगाह से लोगों को आस्था और शांति की प्रेरणा मिलती है।"

कव्वाली के इस विशेष कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल चाहत वारसी और शबाब वारसी ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही उन्होंने सूफियाना कलाम पेश किए, माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

इस मौके पर आलम वारसी, दिल्लन वारसी, मनोज श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेले की व्यवस्था सराहनीय रही और श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक भाग लिया।

इस उर्स ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ आपसी भाईचारे और एकता का संदेश भी दिया। तीसरे और अंतिम दिन की तैयारियाँ जोरों पर हैं।

*हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का भव्य शुभारंभ, देशभर से पहुँचे श्रद्धालु*महमूदाबाद (सीतापुर): ऐति...
19/04/2025

*हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का भव्य शुभारंभ, देशभर से पहुँचे श्रद्धालु*

महमूदाबाद (सीतापुर): ऐतिहासिक दरगाह हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह वार्ड सुन्दोली के सालाना उर्स का शुभारंभ महमूदाबाद के क्षेत्राधिकारी (CO) वेद प्रकाश के कर-कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने आस्ताना-ए-आलिया पर सज्जादा नशीन हज़रत फख़रे आलम वारसी और दिल्लन वारसी से भेंट कर दरगाह की रूहानी फिजा और सूफियाना रंगत की सराहना की।

सीओ वेद प्रकाश ने कहा, "हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रह. की दरगाह पर आकर एक अलौकिक शांति और सुकून की अनुभूति हुई है। इस पवित्र स्थल की फिजा में मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का पैग़ाम है। मैं दरगाह की सेवा कर रहे सज्जादा नशीन और सभी श्रद्धालुओं को इस रूहानी अवसर की बधाई देता हूँ।"

इस मौके पर झारखंड, बिहार, कोलकत्ता, हजारीबाग, इलाहाबाद, हरदोई और लखनऊ सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में ज़ायरीन पहुँचे। दरगाह परिसर सूफियाना रंग में रंगा रहा और हर कोने में रूहानियत की महक महसूस की गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत कव्वालियों, चादरपोशी, और अन्य सूफियाना रस्मों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने दिल से हिस्सा लिया। उर्स मुबारक के इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए थे।

पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ❤️🥰
19/04/2025

पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ❤️🥰

17/04/2025

कल से शुरू होगा उर्स हज़रत दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह
पता- प्रेमी बसेरा, सुन्दौली शरीफ, महमूदाबाद, सीतापुर

मोहतरम हज़रात व आश्कीन दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह  इस बार बहुत ही शानदार तरीके से हुआ आस्ताने आलिया में रोजा इफ्तार...
26/03/2025

मोहतरम हज़रात व आश्कीन दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह
इस बार बहुत ही शानदार तरीके से हुआ आस्ताने आलिया में रोजा इफ्तार और इफ्तार के बाद मिलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ उसके बाद लंगर दिलदार शाह वारसी खिलाया गया इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि आमिर अरफ़ात, चैयरमैन प्रतिनिधि सरदार आलम पैतेपुर व बहुत से लोग मौजूद रहे वलियों के दरबार की एक खास बात है कि सारी दुनिया के इंसान एक तरफ हो जाये फिर और वली के दरबार मे महफ़िल हो तो उनकी महफ़िल में फरिश्ते पहुंच जाया करते है दिल साफ हो तो हर महफ़िल कुबूल की जाती है इस लिए कभी भी किसी वली के आस्ताने की मिसाल कोई आम इंसान नही लगा सकता

आप सभी शिरकत करें लंगर दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह इफ्तार के बाद तकसीम किया जाएगा 🥰❤️  HHighlight
19/03/2025

आप सभी शिरकत करें लंगर दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह इफ्तार के बाद तकसीम किया जाएगा 🥰❤️
HHighlight

Address

Delhi

Telephone

+19076655407

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hazrat baba dildar shah warsi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hazrat baba dildar shah warsi:

Share

Category