05/02/2025
सिर्फ दो एग्ज़िट पोल में 'आप'
"एग्ज़िट पोल के अनुमान भी मौसम विभाग के अनुमान जैसे होते हैं. कई बार बहुत सटीक होते हैं, कई बार उसके आस-पास होते हैं और कई बार सही नहीं भी होते हैं…वी-प्रिसाइड और माइंड प्रिंक दो एजेंसियों अपने एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है..वी प्रिसाइड ने आप को 46-52 सीटें, बीजेपी को 18-23 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी है...माइंड प्रिंक ने आप को 44-49 सीट, बीजेपी को 21-25 सीट पर जीत का अनुमान लगाया.. मैटराइज़ ने आप को 32 से 37 सीट और बीजेपी को 35 से 40 सीट दी है...चाणक्य स्ट्रैटेजीज़, जेवीसी पोल, पीपल्स पल्स-कोडेमा, पोल डायरी, पीपल्स इनसाइट, पी-मार्क एग्ज़िट और डीवी रिसर्च के एग्ज़िट पोल में बीजेपी की सरकार बन रही है...
एग्ज़िट का मतलब होता है बाहर निकलना. इसलिए एग्ज़िट शब्द ही बताता है कि यह पोल क्या है.जब मतदाता चुनाव में वोट देकर बूथ से बाहर निकलता है तो उससे पूछा जाता है कि क्या आप बताना चाहेंगे कि आपने किस पार्टी या किस उम्मीदवार को वोट दिया है. एग्ज़िट पोल कराने वाली एजेंसियां अपने लोगों को पोलिंग बूथ के बाहर खड़ा कर देती हैं. जैसे-जैसे मतदाता वोट देकर बाहर आते हैं, उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. कुछ और सवाल भी पूछे जा सकते हैं, जैसे प्रधानमंत्री पद के लिए आपका पसंदीदा उम्मीदवार कौन है वग़ैरह. आम तौर पर एक पोलिंग बूथ पर हर दसवें मतदाता या अगर पोलिंग स्टेशन बड़ा है तो हर बीसवें मतदाता से सवाल पूछा जाता है. मतदाताओं से मिली जानकारी का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाने की कोशिश की जाती है कि चुनावी नतीजे क्या होंगे.